Indian cinema के real और original action superstar Akshay Kumar और Tiger Shroff की much awaited film बड़े मियाँ छोटे मियाँ का इंतज़ार हम सभी काफी बेसब्री से कर रहे है लेकिन अब इस film के लिए हमें एक दिन का और wait करना पड़ेगा क्योंकि अब ये film Indian box office पर दस नहीं बल्कि ग्यारह अप्रैल को full fledge के रूप में release होने वाली है और इस film को ईद के मौके पर release करके एक बड़ा record Akshay Kumar और Tiger Shroff वाले हैं
जी हाँ आज के इस article में हम बात करने वाले हैं अक्षय कुमार की इस फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ के advance booking के बारे में जानेंगे कि ये फिल्म आप कितने करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकते हैं. आप सभी जानते हैं कि अली अब्बा जफ़र के डायरेक्शन में बनने वाली बड़े मियाँ छोटे मियाँ एक big action entertainer फिल्म जिसे कि ऑल ओवर इंडिया में 8 अप्रैल को रिलीज किया जाना था
लेकिन ये फिल्म अब दस अप्रैल को तो रिलीज हो ही रही है जिसमें ये फिल्म शाम को चार बजे बाद पैड प्रीव्यूज के साथ रिलीज होने वाली है लेकिन अब ये फिल्म ग्यारह अप्रैल को ऑफिशियल रूप में रिलीज होगी जहाँ पर इस फिल्म को फुल प्लेज एडवांस ओपन कर दिया गया है ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और एक बिग एंटरटेनर फिल्म है जिसका बजट साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का है
और इस फिल्म में बॉलीवुड industry के real और original action legend अक्षय कुमार के साथ-साथ बॉलीवुड के young सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। तो वहीं विलेन के तौर पर इस फिल्म में आपको पृथ्वीराज सुकुमारन और भी कई सारे actors नजर आने वाले हैं।
ये फिल्म तुडी थ्रीडी, थ्रीडीआईएमएक्स और आईमेन्स जैसे बड़े फॉर्मेट पर रिलीज होने वाली इस साल की पहली बॉलीवुड फिल्में जैसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साढ़े तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस ये फिल्म पाँच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।
कल इस फिल्म के मेकर्स की तरफ से ये official announce किया गया कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दस अप्रैल को पैड प्रीवियस के साथ रिलीज की जाएगी और ग्यारह अप्रैल को इस फिल्म की official रिलीज डेट है यानी कि अब इस फिल्म का इंतजार करने के लिए हम सभी के पास दो दिनों का समय और है और ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपर ब्लॉकबस्टर ओपनिंग लेने वाली है,
बताते चलें आपको कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का ग्राउंड लेवल पर जो बज है वो अच्छा बन चुका है छोटे-छोटे गाँव शहरों और बड़ी-बड़ी मल्टीप्लेक्सेस में इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है साथ ही साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के फैंस भी इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर सेलिब्रेट कर रहे हैं
यही वजह है कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में भी कई सारे रिकॉर्ड्स बना रही है और अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के अभी तक की टोटल एडवांस की तो बताते चलें आपको कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म की जो एडवांस है वो पेड प्रीव्यूज और अपने पहले दिन को मिलाकर एक करोड़ पैंतीस लाख रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी है जो कि एक तरह से आउटस्टैंडिंग एडवांस है.
ये फिल्म ओवर्सेज में भी अपने पहले दिन के लिए काफी अच्छे एडवांस ले चुकी है और ओवरसेज से इस फिल्म की एडवांस ढाई करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी है यानि कि टोटल तीन करोड़ सत्तर लाख रुपए से ज्यादा की एडवांस इस फिल्म की ऑल ओवर इंडिया और दुनिया भर को मिलाकर हो चुकी है.
ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्यारह अप्रैल यानि ठीक ईद वाले दिन release होने वाली है और ईद पर इस फिल्म को अब अक्षय कुमार के केरल की सबसे बड़ी opening लेने से कोई नहीं रोक सकता। जी हाँ आप सभी को बता दे चले कि ईद वाले दिन की इस फिल्म की जो एडवांस है वो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी growth दिखाती हुई नजर आ रही है
जहाँ पर ये फिल्म हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई और other big cities को मिलाकर काफी अच्छा पिकअप पकड़ती हुई दिख रही है। ये फिल्म आज जिस स्पीड के साथ advance बुकिंग बुक माय शो पर और पेटीएम दिखा रही है इस फिल्म की आज की जो एडवांस है वो तीन से साढ़े तीन करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर देगी.
बताते चलें आपको कि बड़े मियाँ छोटे मियाँ को ऑल ओवर इंडिया में अपने पहले दिन अब तीस या पैंतीस करोड़ नहीं बल्कि चालीस से पैंतालीस करोड़ रुपए की ओपनिंग लगने वाली है और ये फिल्म इस साल के बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनर और अक्षय कुमार के लिए भी वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनर साबित होने वाली है. तो मैंने तो इस फिल्म के पैड प्रिंस के भी टिकट ले लिए हैं और ग्यारह अप्रैल यानी कि ईद के दिन ये फिल्म देखने जाने वाला हूँ।
Here is Bade Miyan Chote Miyan Day Wise Collection
Day | India Net Collection |
---|---|
Day 1 [1st Friday] | ₹ 1.04 Cr |
Day 2 [1st Saturday] | ₹ 1.00 Cr |
India Gross Collection ₹ 32.95 Cr