आप सभी जानते होंगे बीते गुरुवार ईद के खास मौके पर 11 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां, छोटे मियाँ। जिसने सिनेमा घरों में पांच दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं और फिल्म को रिलीज हुई आज सिनेमा घरों में 6 वां दिन चल रहा है। तो इस article में हम बात करने वाले हैं, बड़े मियां, छोटे मिया अपने पहले पांच दिनों में इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही और आज अपने छटवें दिन ये फिल्म क्या कर कौन से शहर में फिल्म का क्या हाल चल रहा है, कितने परसेंट की occupancy है।
और आज अपने 6 वें दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म का छह दिनों का टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा। अगर बात करें फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां की तो फ्रेंड्स को इस फिल्म का इंतजार तो था लेकिन सिनेमा घरों में बहुत ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने के लिए नहीं जा रहे। फिल्म का कल पांचवा दिन था लेकिन अगर मैं कल पांचवे दिन की रिपोर्ट आपको दूँ तो कल मुंबई के अंदर जो मॉर्निंग की occupancy थी वो सिर्फ आठ percent की थी उसके बाद आफ्टरनून में तेरह percent की occupancy और evening में भी तेरह percent की occupancy यानी कि मोर्निंग और आफ्टरनून के मुकाबले में भी हमें कोई ज्यादा खासा उछाल देखने को नहीं मिला।
उसके बाद अगर मैं नाईट की बात करूँ तो नाईट में भी फिल्म ने बढ़ोतरी हासिल नहीं की और फिल्म की occupancy सिर्फ सत्रह percent की थी फिल्म के पास अच्छे खासे shows थे मुंबई के अंदर चार सौ एक shows थे। इसके अलावा अगर दिल्ली एनसीआर की बात करूँ तो यहाँ पे भी जो मॉर्निंग की occupancy थी वो सिर्फ आठ परसेंट की थी उसके बाद afternoon में ग्यारह परसेंट और उसके अलावा इवनिंग में भी ग्यारह परसेंट और नाईट में भी ग्यारह परसेंट फिल्म के पास चार सौ सतासी shows थे यानी कि आप ये समझिए पांचवे दिन का भी फिलहाल जो हाल रहा फिल्म का मंडे का अपने weekend निकली थी फिल्म और मंडे में आ गई थी और पता चल गया था कि भैया मंडे में फिल्म का कैसा हाल चलने वाला है.
तो मैं आपको बताता चलूँ कि कल मंडे का दिन फिल्म बड़े मिया, छोटे मिया के लिए बहुत ही ज्यादा खराब रहा. उतना ज्यादा उछाल फिल्म के कलेक्शन में या उतनी ज्यादा बढ़ोतरी हमें देखने को नहीं मिली जितना कि बहुत सारी फिल्में कर जाती है. हालांकि इतना ज्यादा गिरावट हमें देखने को कभी collection में किसी भी फिल्म की मिलती नहीं है लेकिन बड़े मियां, छोटे मिया के collection में हमें मंडे को बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली. लेकिन चलिए पहले बात कर लेते हैं कि छठवे दिन का क्या हाल चल रहा है? तो सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूँ कि बड़े मियाँ, छोटे मियाँ एक हिंदी language की action thriller फिल्म थी जो कि काफी बड़े बजट की फिल्म थी लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए बजट था
फिल्म का फिल्म को edit किया था अली अब्बास जफर ने और फिल्म को produce किया था जैकी भगनानी, बगनानी और दीक्षिका देशमुख ने और फिल्म में हमें अक्षय कुमार, पृथ्वीराज सुखमरण, टाइगर श्रॉफ मानुषी चिल्ला, सोनाक्षी सिन्हा और रोमित रॉय अहम किरदारों में नजर आए थे और अगर मैं बात करूँ आज छठवें दिन तो मुंबई के अंदर आज लगभग छह परसेंट की occupancy है। दिल्ली एनसीआर की अगर बात करें तो यहाँ पे भी लगभग छह परसेंट की occupancy है।
पुणे में फिल्म ने सात परसेंट की occupancy दर्ज कर रखी है, वहीं बेंगलुरु में लगभग दस परसेंट की ecupancy है, हैदराबाद में चार परसेंट की और कोलकाता में पांच परसेंट की अहमदाबाद की अगर बात करें तो यहाँ पे भी लगभग नौ परसेंट से ज्यादा की ecupancy है, चेन्नई में लगभग सत्रह परसेंट की occupancy है, सूरत में तीन परसेंट की occupancy है, जयपुर में 12 परसेंट की, और ये छटवें दिन की आज की बात कर रहा हूँ मैं आज 6 दिन चंडीगढ़ की अगर बात करें तो यहाँ पे भी छह परसेंट की occupancy है
भोपाल में जीरो परसेंट की occupancy और लखनऊ में लगभग 5 परसेंट की occupancy है और अभी सभी जगहों पर फिल्म के पास अच्छे खासे शोज है हालांकि शोज तो कम नहीं हुए लेकिन occupancy में ज्यादा बढ़ोतरी हमें देखने को नहीं मिल रही है लेकिन अगर मैं बात करूँ फिल्म की अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो आज छठवें दिन की तो पूरी रिपोर्ट मैंने आपको दे ही दी है लेकिन चलिए बात करते हैं फिल्म की अभी तक के बॉक्स collection की कि पांच दिनों में फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां कितनी कमाई करने में कामयाब रही।
तो फिल्म का जो पहले दिन का worldwide collection था वो 36 करोड़ 33 लाख रूपए था। फिल्म ने फिर दो दिनों में 55 करोड़ 15 लाख रूपए कमा लिए थे। उसके बाद फिल्म का जो तीन दिनों का total collection था worldwide वो 76 करोड़ 1 लाख रूपए था। उसके बाद चौथे दिन फिल्म ने संडे को 9 करोड़ पांच लाख रूपए का इंडिया से net collection किया था और फिल्म की जो चार दिनों total कमाई थी वो 40 करोड़ 80 लाख रुपए इंडिया से नेट हो गई थी वहीं फिल्म ने इंडिया में जो ग्रॉस कलेक्शन था वो 48 करोड़ 50 लाख रुपए का कर लिया था फिल्म ने कमा लिए थे 47 करोड़ 68 लाख रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई थी वो 96 करोड़ 18 लाख रुपए हो गई थी
पांचवे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा सिर्फ 2 करोड़ पचास लाख रुपए का क्योंकि कल की रिपोर्ट भी occupancy मैंने आपको दी है क्योंकि ये बताना जरूरी है क्योंकि भाई कौन से फिल्म का क्या हाल चल रहा है फिल्म को देखने के लिए पब्लिक सिनेमा घरों में जा रही है या नहीं जा रही है. ओक्यूपें से यही पता चलता है occupancy अगर ज्यादा कमाल की होती है तो हाउसफुल होते हैं. अगर occupancy में उतना ज्यादा उछाल हमें देखने को नहीं मिल रहा है दस से बारह परसेंट की occupancy है. तो फिर आप समझो कि कुछ गिने-चुने लोग ही फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं. तो पाँचवे दिन फिल्म का 2 करोड़ पचास लाख रुपए का कलेक्शन रहा और फिल्म ने पाँच दिनों में 47 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई इंडिया से नेट कर ली है.
और वहीं जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन है वो 104 करोड़ रूपये हो चुका है और अगर मैं बात करूँ छटवे दिन यानी कि आज की तो आज भी ये फिल्म लगभग 2 करोड़ चालीस लाख से लेकर 2.5 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन करेगी और फिल्म का 6 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पैंतालीस करोड़ अस्सी लाख रुपए इंडिया से नेट हो जाएगा तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में 110 करोड़ रुपए के आंकड़े को आज पार कर लेगी और वैसे अगर देखा जाए तो फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप चल रही है.