फिल्मों से है दूर TV पर भी नहीं आते नज़र फिर कैसे चलता है superstar Govinda का घर जी हाँ ये बात तो सच है कि Govinda ने acting के दम पर लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है Govinda लंबे समय से पर्दे से दूर है लेकिन आज भी करोड़ों में कमाते है तो आखिर Govinda कैसे पैसा छापते है कैसे कमाई करते है और कैसे अपना घर बार चला रहे है आइए जानते है
दरअसल Govinda की सालों बाद राजनीति में वापसी होने की चर्चाएँ तेज हो गयी है साल हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव में उनके शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही हैं लंबे वक्त से राजनीति और फिल्मों से दूरी बनाए गोविंदा की नेटवर्क करोड़ों में है जी हाँ माईनता डॉट इन्फो पर साल दो हजार चार में चुनाव आयोग दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक तब गोविंदा ने अपनी कुल networth चौदह करोड़ रुपए बताई थी वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बीस साल बाद उनकी संपत्ति अठारह मिलियन डॉलर यानी करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए के आस-पास है
मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun
सवाल हमेशा ये उठता रहा है कि Govinda अगर फिल्में करते नहीं है किसी TV में या फिर reality show में नज़र नहीं आते तो आखिर उनके पास डेढ़ सौ करोड़ की property कैसे है तो आपको बता दे कि Govinda को अपनी acting के दम पर खूब पहचान मिली है दर्शकों को fan बनाने वाले Govinda की कमाई में बड़ा हिस्सा जहाँ फिल्मों से होने वाली आय का है तो वही brands endorsement के जरिए भी वो मोटी कमाई करते है और real estate से भी कमाई करते है इन सबके जरिए Govinda yearly करीब सोलह करोड़ रूपए कमाते है महीने के हिसाब से उनकी income करीब डेढ़ करोड़ रुपए है
जी हाँ Govinda luxurious life जीते है और इसका अंदाजा उनके Mumbai वाले आलिशान घर को देखकर भी लगाया जा सकता है reports की माने तो Govinda के पास मायानगरी Mumbai में दो शानदार और महँगी property है इनमें से एक Juhu के Ruuiya park में जबकि दूसरी Mud Island में मौजूद है उनके घरों की अनुमानित कीमत करीब सोलह करोड़ रूपए आंकी गयी है इसके अलावा उन्होंने real estate की कमाई property में बड़ा investment किया जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया करोड़ों रुपए उनकी आ ही जाती है और तो और जब भी गोविंदा फिल्म करते हैं तो एक फिल्म करने के लिए गोविंदा की फीस करीब पाँच से छह करोड़ रुपए है
हालांकि कुछ वक्त से वो फिल्मों से दूर है मगर ऐड्स वगैरह से कमा लेते हैं जी हाँ एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वो तकरीबन दो करोड़ रूपए चार्ज करते हैं ऐसे में हर महीने कम से कम वो एक से डेढ़ करोड़ रुपए तो कमा ही लेते हैं वेल उनकी लग्जीरियस लाइफस्टाइल की झलक उनकी कार कलेक्शन को लेकर भी मिलती है गोविंदा के पास कई महंगी कारें भी हैं जिनमें चौंसठ लाख रुपए की Mercedes Benz GLC Mercedes C two twenty D जिसकी कीमत करीब तैंतालीस लाख रुपए बताई जाती है साथ ही उनके पास चौंतीस लाख रुपए की Toyota Furniture और Hyundai Creta भी शामिल है.
Govind ने कई सारे फिल्मों में खुद गाने गाए