• Sat. Oct 5th, 2024

बॉलीवुड फिल्मों में सुनाई देगी आतिफ असलम की आवाज, पाकिस्तानियों की एंट्री शुरू | Atif Aslam’s voice will be heard in Bollywood films, entry of Pakistanis begins

बॉलीवुड फिल्मों में सुनाई देगी आतिफ असलम की आवाज, पाकिस्तानियों की एंट्री शुरू | Atif Aslam’s voice will be heard in Bollywood films, entry of Pakistanis beginscredit-fb

अगर आप सरहद पार के धुनों के दीवाने हैं और आतिफ असलम के बड़े फैंस हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जी हाँ दरअसल मुंबई हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी ये माना कि कला के लिए कोई भी बैरियर नहीं होना चाहिए। कला का सम्मान हर देश में हर मुल्क में होना चाहिए, सीमा के पार भी सीमा के अंदर भी भले ही पड़ोसी मुल्क के साथ कितने भी रिश्ते ख़राब हो लेकिन कला से हमेशा ही रिश्तों को जोड़ा जा सकता है।

और यही वजह है कि पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए बैन को ख़ारिज कर दिया है। यानी बॉलीवुड में अब पाकिस्तानी कलाकार सिंगर जल्द वापसी कर सकते हैं इसी बीच में बड़ी खबर सामने आ रही है मशहूर गायक आतिफ असलम को लेकर आतिफ असलम जिन्होंने कई सारे गाने बॉलीवुड के लिए गाए हैं और अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाया है और अब सात से आठ साल बाद एक बार फिर से आतिफ दीवाना बनाने के लिए सरहद के उस पार से सरहद के इस पार यानी कि भारत में आने वाले हैं।

पति को धोखा देकर शोएब मालिक के साथ दूसरी शादी करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर हुआ एक्शन, बुरी खबर | Action taken against Pakistani actress who cheated on her husband and married Shoaib Malik for the second time

बताते चलें आपको कि अब हिंदी ने पाकिस्तानी कलाकारों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं और इसकी शुरुआत हो रही है मशहूर गायक आतिफ असलम के साथ दरअसल डायरेक्टर अमित कसारिया की फिल्म लव स्टोरी ऑफ नाइंटीज में हिंदी सिनेमा में एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने वाले हैं आतिफ असलम लव स्टोरी ऑफ़ नाइंटीज की हीरो हैं अध्यन सुमन और अध्ययन सुमन के साथ मिस यूनिवर्स दिवा रही दिव्यता रॉय अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं फिल्म के निर्माताओं ने गायक आतिफ असलम को कई सारे गायकों के नाम पर विचार करने के बाद चुना है।

बॉलीवुड फिल्मों में सुनाई देगी आतिफ असलम की आवाज, पाकिस्तानियों की एंट्री शुरू | Atif Aslam's voice will be heard in Bollywood films, entry of Pakistanis begins
credit-fb

उनका कहना है कि फिल्म का संगीत सरहद पर होना चाहिए। यानी कि सरहद के पार से कोई ऐसी आवाज आनी चाहिए जो लोगों को दीवाना बना दे। और ऐसे में आतिफ असलम से अच्छा ऑप्शन बॉलीवुड के लिए नहीं हो सकता। गायक आतिफ असलम फिल्म लव स्टोरी ऑफ़ नाइंटीन से करीब आठ साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। फिल्म सिनेमा के परिदृश्य में ने साल दो हजार आठ में race और किस्मत connection के लिए पहली नजरों में और बाखुदा तुम ही hot जैसे गाने गाए।

फिर साल दो हजार नौ में अजब प्रेम की गजब कहानी में तू जाने ना और तेरा होने लगा हूँ गाना गाया। फिर बदलापुर में भी जीना-जीना गाना आतिफ असलम ने ही गाया था। साल दो हजार पंद्रह में सबसे बड़ी hit में से एक था और जिसके लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का award भी आतिफ को मिला। साल दो हजार सत्रह की बात करें तो टाइगर जिंदा है में दिल दिया गल्ला भी आतिफ ने ही गाया जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था ऐसे में अब लव स्टोरी ऑफ नाइंटीज की बात करें जिसके निर्माता हरेश और धर्मेश सांगानी है बहुत खुश हैं आतिफ असलम की वापसी पर क्योंकि अब आतिफ असलम इस फिल्म से ही साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं ऐसे में अब कया से लगाए जा रहे हैं कि आतिफ के आने के बाद कई सारी फिल्मों में वो गाना गा सकते हैं. फिल्म लव स्टोरी ऑफ नाइंटीज के निर्माताओं ने ये बताया कि आतिफ असलम के अलावा इस फिल्म में उदित नारायण, अमित मिश्रा और अमन त्रिखा जैसे कई गायक गाना गाते हुए नजर आने वाले हैं.

टॉप 10 बेस्ट क्राइम थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज | Top 10 Best Crime Thriller Hindi Web Series