• Sat. Oct 5th, 2024

अरुण गोहिल ने क्यों कहा:मैंने भगवान श्री राम का रोल ना किया होता तो शायद मैं जीवन ही नहीं जी पाता!

अरुण गोहिल ने क्यों कहा:मैंने भगवान श्री राम का रोल ना किया होता तो शायद मैं जीवन ही नहीं जी पाता!

इस समय चारों तरफ जो माहौल है वो राममय हो चूका है और ऐसे में एक सवाल उठ रहा है और ये सवाल खुद अरुण गोविंद जी ने उठाया है जिन्हें हम टीवी के पहले राम के तौर पर जानते हैं, रामानंद सागर की रामायण में इन्होंने राम का किरदार निभाया था कि क्या अरुण गोविल की गलती थी राम का किरदार निभाना क्या राम का किरदार निभाकर अरुण गोविंद के करियर को नुकसान हुआ। क्या राम का किरदार ना निभाने की सलाह दी गई थी अरुण गोविंद को? एक बहुत detail अरुण गोयल ने हाल ही में दिया है और उसमें कई मुख्य बातें निकल कर सामने आई हैं। ये इंटरव्यू उन्होंने न्यूज़ एटीन को दिया है।

और इसमें अरुण गोविल कहते हैं, कि मैं रामायण करने से पहले कमर्शियल एक्टर था। मैं अच्छा काम कर रहा था, लेकिन रामायण में काम करने के बाद मैं वहां काम नहीं कर पाया, इस कारण मैं सोचने लगा कि क्या मैंने राम का रोल करके कोई गलती कर दी है? बतौर एक्टर अगर आप commercial सिनेमा में काम नहीं कर रहे हैं, तो आप असल में कुछ कर रहे हैं। ये कहते हैं कि उस समय पौराणिक शो में काम करना कोई महान बात नहीं थी।

फाइटर एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Fighter advance box office collection 3 days

मेरे दोस्तों और परिवार के लोगों ने कहा भी था, तुम रामायण क्यों कर रहे हो। इससे बहुत मुनाफा नहीं होगा। ऐसा काम करके तुम इसी में फंस जाओगे। तो अरुण गोविल कहते हैं कि इसके जवाब में मैंने कहा मुझे नहीं पता लेकिन जब मैंने इसके बारे में करने का सोच लिया। तो फिर मुझे अब इसे करने दो, मुझे रोको मत। इसे करने के बाद एक actor के रूप में मुझे काफी सारी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा और वो कहते हैं, मगर बाद में मुझे ये समझ में आ गया कि जब मुझे दर्शकों से मिलना शुरू हुआ कि हाँ वाकई शायद ये कुछ था जिसका मुझे इंतजार था। और अरुण गोबेल यहाँ तक कहते हैं कि अगर मैं commercial actor होता तो मुझे इतना प्यार नहीं मिल पाता और अब तो मुझे ये लगता है कि अगर मैंने भगवान श्री राम का रोल ना किया होता तो शायद मैं जीवन ही नहीं जी पाता। अरुण गोबेल कहते हैं कि जिस स्तर का प्यार मुझे मिला, जो सम्मान मुझे मिला। अगर किसी सामान्य व्यक्ति को इतनी प्रशंसा मिलती तो उसका सिर उसके कंधे पर नहीं होता। मैं अक्सर सोचता हूँ, मुझमें देखते क्या हैं।

भगवान मुझे ये सब दे रहे हैं और मैं खुद से कहता हूँ कि वो जो कुछ भी देते हैं उसे ले लूँ। उन्होंने मुझे बहुत आशीर्वाद दिया है मगर इसमें मेरा कोई श्रेय नहीं मैंने कुछ किया नहीं। मैं तो सिर्फ एक माध्यम हूँ आप जानते ही हैं कि रामानंद सागर ने ये शो बनाया था। अरुण गोविंद इसमें भगवान श्री राम बने थे, दीपिका जखड़िया इसमें सीता जी बनी थी, अरविंद त्रिवेदी इसमें रावण बने थे, सुनील लहरी, लक्ष्मण और तारा सिंह जी ने हनुमान जी का और इसकी शूटिंग से जुड़ा एक और वाक्य है जो अक्सर शेयर किया जाता है कि कई-कई घंटे भूखे रहना पड़ता था किसे तारा सिंह जी को क्योंकि वो हनुमान जी का जो रोल कर रहे थे उसमें उनको मेकअप इस तरह का होता था वो कुछ खा नहीं सकते थे इतना ही नहीं उनको पूंछ लगाई जाती थी और वो पूछ ऐसी होती थी कि वो सही से बैठ भी नहीं पाते थे बाद में एक चेयर का उनका अरेंजमेंट किया गया जिसमें काट कर हिस्सा ऐसा था कि वो बैठे तो उनकी जो अह पूछ हुई है वो भी सही से स्टेबल रह पाए।

टॉप 10 थ्रिलर मूवी जिन्हे देख कर रोंगटे खडे हो जायेंगे | Top 10 thriller movies that will give you goosebumps

तो कई तरह के त्याग, कई तरह के बलिदान और उस वक्त इतनी टेक्नोलॉजी advance नहीं थी जो स्पेशल effects उसमें दिखाए गए हैं, जो वीएफएक्स उस वक्त दिखाए गए हैं। आप सोच सकते हैं eighty Seven में आई थी तो आज से कितने साल हो गए। तो वो आज भी अह लोगों को समझ में आता है कि जिस शिद्दत से बनाई गई थी और उस वक्त किसी को अंदाजा नहीं था कि पूरे देश में कर्फ्यू जैसी स्थिति हो जाएगी। आज भी भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई मंदिर की और जिस तरह से पूरा बना तो बार-बार लोगों को वही रामायण सीरियल याद आ रहा है, अरुण गोविंद याद आ रहे हैं, दीपिका याद आ रही हैं और वो दौर याद आ रहा है जब भगवान राम और सीता के ऐसा लगता था हम सानिध्य में बैठे हैं.

टीवी के सामने ज्यादातर घरों में तो Black and white टीवी था, बहुत कम घरों में कलर्ट था, लोग अब लोगों ने जब दुबारा कोविड के दौरान उसे देखा तो फिर समझ में आया कि हाँ कलर में कितना अच्छा लगता होगा,मुझे खुद याद है उस वक्त मेरे घर में भी black and White टीवी था तो black and White टीवी पर ही देखी थी उस वक्त की रामायण कलर नब्बे के दशक में ज्यादा जोर आया। तो उस वक्त लोगों ने देखना शुरू किया, आप लोगों की भी कुछ यादें होंगी रामायण से जुड़ी हुई मैं चाहता हूँ इस वीडियो के नीचे आप शेयर करें, मैं बताएं। और अह कल आप क्या कर रहे थे, कैसा आप महसूस कर रहे हैं, वो सारी चीजें आप मेरे वीडियो के नीचे लिखकर शेयर कर सकते हैं।

हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन कितना रहा। Hanuman box office collection day 12