• Thu. Nov 21st, 2024

अमिताभ बच्चन का रो रो कर हुआ बुरा हाल, इस वजह से भरी महानायक की आंखे, फैंस हुई इमोशनल

अमिताभ बच्चन का रो रो कर हुआ बुरा हाल, इस वजह से भरी महानायक की आंखे, फैंस हुई इमोशनलAmitabh Bachchan felt bad after crying, due to this the megastar's eyes filled with tears, fans became emotional

अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति से काफी लगाव रखते हैं. यही वजह है जब कौन बनेगा करोड़पति का आखरी एपिसोड टेलीकास्ट किया गया तो अमिताभ बच्चन की ये आँखें भी भर आई. जी हाँ. आपको बता दें बीते दिन कौन बनेगा करोड़पति का आखिरी एपिसोड टैलेंट फास्ट किया गया.

जिसमें मेहमान के तौर पर विद्या बालन, शीला देवी, शर्मिला टैगोर और सारा अली खान को आमंत्रित किया गया था. शो के मेहमानों ने बिग बी के साथ कई मजेदार कहानियां साझा की जबकि विद्या बालन ने साझा किया मेगा स्टार के कई किस्से वहीं इसी बीच में केबीसी ने भी बिग बी की आँखें भर आई जी हाँ केबीसी में बिग बी की आँखें आखिर क्यों भर आई इसके बारे में बताते हैं।

जैसे ही एपिसोड खत्म होता है तो कौन बनेगा करोड़पति के मंच से महानायक के लिए एक संदेश आता है। दरअसल ये संदेश कुछ इतना ज्यादा इमोशनल था कि बिग बी खुद को रोक नहीं पाए. जिसमें कहा जाता है कि नमस्ते अमिताभ जी. मैं एबीसी का मंच है. तेईस साल पहले आपके मेरे और भारत के दर्शकों के बीच में एक संबंध बना था.

ये संबंध अविभाज्य रहा और हम सभी आपको तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं. बिग बी के साथ कुछ सबसे पलों का संकलन चलाया जाता है. जैसे ही वीडियो चलता है अमिताभ बच्चन की आँखें भर आती हैं. दर्शक कहते हुए दिखाई देते हैं कि हमने भगवान को तो नहीं देखा लेकिन हम भगवान के सबसे पसंदीदा बच्चे को देख रहे हैं.

set पर अमिताभ बच्चन के कुछ सबसे भावुक पल थे. वे कहते हैं कि आप लोगों की एक ताली मेरे लिए एक सास के बराबर है. हमारी जनता हमारा दोस्त है. जो ये कहते हैं हम सुनते हैं. उनकी तमन्नाओं को पूरा करने के लिए हम सोच पड़ते हैं. वीडियो देखते ही अमिताभ बच्चन रोने लगते हैं और कहते हैं कि आज का खेल यहीं खत्म होता है. आज आखरी दिन है.

फैमिली इमरजेंसी के चलते साउथ अफ्रीका से वापस आये विराट कोहली और अनुष्का | Virat returned from South Africa for family emergency?

देवियों और सज्जनों अब हम जा रहे हैं. कल से ये मंच नहीं बजेगा. अपने से ये कह पाना कि से ये मंच नहीं सजेगा मुझमें ये शब्द कहने की हिम्मत नहीं है ना कि मैं कहना चाहता हूँ मुझे याद है कि हमने यहाँ की यात्रा शुरू की थी तो ये विचार थे कि एक दिन मैं एक सप्ताह हो जाएँगे मैं एक विचार को भूल जाता था और प्रतियोगियों की खुशी अपने दर्शकों के साथ क्षणों में डूब जाता था

लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि ah इस का अंत मत करूँ इसका अंत होना ही था और Amitabh बस इसी के साथ अमिताभ बच्चन आगे ये भी कहते हैं कि मैं आशा की किरण लेकर के जा रहा हूँ पिछले बीस हफ़्तों में हमने शिक्षा का जो सम्मान किया वो जारी रहेगा आम आदमी का सम्मान उनके मकान से नहीं उनकी ये स्वाभिमान से होता है

Amitabh Bachchan felt bad after crying, due to this the megastar's eyes filled with tears, fans became emotional

बाल सुरक्षा महिलाओं को शिक्षित करना और सभी हमने जिन सामाजिक मुद्दों का उल्लेख किया उन पर चर्चा होनी चाहिए बदलाव होना चाहिए यही हमारी आशा और यही हमारी प्रार्थना है। आप सबसे फिर मुलाकात होने की उम्मीद है और इसी के साथ अमिताभ बच्चन की भरी आँखों में सभी को शुभ रात्रि।

अमिताभ बच्चन केबीसी के इस एपिसोड से काफी ज्यादा लगाव में नजर आए और साथ ही उन्होंने नम आँखों से अपने चहेतों को शुभकामनाएं दी। आगे के जीवन के लिए अमिताभ बच्चन का ये सफर सभी के लिए यादगार रहेगा और फैंस ने भी बीबीसी के आखरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन के लिए कई बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दी है।

सलमान खान के बाद छोटे भाई अरबाज खान को भी मिली धमकी