आखिर वो कौन सा मैसेज था जिसे पढ़ने के बाद दर्शन थुगोदीपा ने ये फैसला कर लिया कि वो रेणुकास्वामी नाम के अपने उस फैन को ख़त्म कर देगा जिसने उसकी प्रेमिका पवित्रा गौरा को वो वाला मैसेज भेजा है दोस्तों आमतौर पर मैं इस तरह की खबरों पर थोड़ा नियंत्रण रखता हूँ लेकिन क्योंकि बहुत सारे लोगों ने पूछा है कि आखिर ऐसा क्या लिख दिया था रेणुका स्वामी ने तो दोस्तों वो भी सारा मामला निकल कर आ गया है कहा ये जा रहा है कि रेणुका स्वामी लगातार ये मैसेजेस तो कर ही रहा पवित्रा गौड़ा को कि उसे दर्शन से दूर रहना चाहिए
क्योंकि दर्शना पहले से शादीशुदा है। लेकिन एक वो मैसेज जिसे देखकर दर्शना का और पवित्रा गौड़ा का दिमाग खराब हुआ वो असल में एक बहुत ही गंदा मैसेज था। रेणुका स्वामी ने एक अपने प्राइवेट पार्ट का पिक्चर क्लिक किया और साथ में अपना फोटो रखा फेस का और वो उसने पवित्रा गौड़ा को भेजा और ये पूछा कि तेरे हीरो का मुझसे भी ज्यादा पावरफुल है। मैं दावे के साथ कहता हूँ कि ये उससे भी ज्यादा पावरफुल है, तो ये बहुत ही गंदा मैसेज था, अश्लील मैसेज था, भाषा बहुत गंदी थी, कहते हैं कि ये मैसेज जब पवित्रा ने दर्शन को दिखाया, उसी वक्त दर्शन ने ये फैसला कर लिया कि अब तो इसका चेहरा भी मेरे सामने आ चुका है और अब मैसेज छोड़ूंगा।
फिर मुश्किल में फसे संजय दत्त, बादशाह, जैकलीन | Sanjay Dutt, Badshah, Jacqueline in trouble again
दोस्तों, ये एक ऐसा हादसा हुआ है, जिसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि शायद भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि एक सुपरस्टार ने अपने ही फैन को इतनी बुरी तरह मरवा दिया, हालाँकि अभी तक ये पूरा मामला साबित होना बाकी है उधर ये कहा जा रहा है कि दर्शन थोबी दीपा ने इक़बाले जुर्म कर लिया है और एक हद तक कहें तो ये केस बहुत हद तक सुलझा हुआ भी लग रहा है लेकिन अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है बहुत सारे दर्शक थे जो बार-बार ये मैसेज करके जानना चाह रहे थे कि आखिर ऐसा क्या लिखा था रेनुकास्वामी ने जिसको देखने के बाद इतना भड़क गया दर्शन जो भी हुआ है वो काफी निराशाजनक है और कई तरह के सवाल भी खड़े करता है।
हमें शायद नए सिरे से समझने की जरूरत है कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल को हम किस स्तर तक ले जा सक हैं? क्या हम किसी की जिंदगी में झांकने का इतना हक रखते हैं? दूसरी तरफ जो लोग सोशल मीडिया के मैसेज पढ़कर इतना प्रभावित हो जाते हैं कि जिंदगी में इतने बड़े फैसले कर लें, उनको भी समझने की जरूरत है कि सोशल मीडिया हमारी सुविधा के लिए है हमारी एक ऐसी parallel दुनिया है, जो हमारी जिंदगी के साथ चलती है, ऐसे में हमें इस बात को समझना है कि जो मैसेजेस किए जा रहे हैं,
या जो भी आदान-प्रदान हो रहा है, कम्युनिकेशन हो रहा है, उसकी क्या हो वो किस हद तक हमें प्रभावित करें और किस हद के बाद हम ये तय करें कि ठीक है ये एक parallel दुनिया है। हम इसे अपनी जो निजी जिंदगी है उसमें दाखिल होने से रोक दें। तो दोस्तों ये वो मैसेज था जिसके बारे में आप लोग पूछ रहे थे। आमतौर पर मैं ऐसी खबरों को कवर करने से बचता हूँ क्योंकि मेरा शो सभी तरह के दर्शक देखते हैं, बहुत सारे अह फैमिली में भी देखा जाता है, सब तरह के लोग देखते हैं लेकिन क्योंकि बहुत सारे दर्शकों ने मुझसे पूछा था।