एक समय में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को शाहरुख खान की आवाज के तौर पर जाना जाता था। अब अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए कुछ कहा है ऐसा जिसकी वजह से उनका इंटरव्यू वायरल हो रहा है। मैं आपको बता दूँ कि अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे यस बॉस और बादशाह से लेकर मैं हूं ना और ओम शांति ओम जैसी कई फिल्मों में आवाज दी है हालांकि फिल्म मैं हूं ना के बाद दोनों के बीच कुछ ऐसा झगड़ा हुआ कि दोनों ने आपस में बात करना बंद कर दिया। दोनों के मतभेद कारण सिंगर अभिजीत को फिल्म में क्रेडिट न दिए जाने से शुरू हुआ अब सालों के बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख से हुए मतभेद पर बात की है.
अभिजीत भट्टाचार्य ने पिंक विला को एक इंटरव्यू दिया है और इसमें वो कहते हैं ये वो बात है जिसे शाहरुख़ खान भी अच्छी तरह जानता है. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. हमारा बर्थडे भी एक दिन के अंतर पर होता है. हमारा एक जैसा व्यवहार है, हम दोनों को ही पता था कि हम क्या कर रहे और क्या बनने वाले हैं अगर आज मैं उसके पास जाऊँ इस हैसियत से कि मैं उसका सीनियर हूँ छह-सात साल तो सीनियर हूँ ही तो मैं उसका कान पकड़कर ये कहूँ कि बहुत हुआ ड्रामा तुम एक स्टार हो और हमेशा रहोगे लेकिन अगर मैं पिक्चर में वापस आ जाऊँ तो फिर मैं ही रहूँगा। आगे वो कहते हैं कभी-कभी मुझे लगता है कि वो इतराता है। या शायद उसके पास बिल्कुल टाइम ही नहीं है लेकिन वो ऐसा है नहीं।
मैं खुद को और उसको अच्छी तरह से जानता हूँ जबकि हमारा कोई क्लोज बॉन्ड नहीं है वो जानता है कि मुझे चोट पहुंची है और ये जितने भी स्टार्स है ये एक दूसरे के नाम का **** पालते हैं। लेकिन जब कुछ होता है तो एक दूसरे को गले लगाने भी पहुंच जाते हैं। तो एक तरह से उन्होंने सब को लपेटे में ले लिया। फिर अभिजीत भट्टाचार्य से इसी इंटरव्यू में पूछा गया। कि क्या कभी ऐसा होगा कि अपने चाहने वालों के लिए अपने फैंस के लिए आप एक साथ आएंगे दोबारा। तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं सोच सकता हूं लेकिन वो बहुत कमर्शियल हो गया है। अब उसे पता ही नहीं कि उसका गाना किसने गाया? वो इस बारे में क्यों सोचेगा? वो इन सबसे आगे निकल चूका है, कुछ फर्क नहीं पड़ता। अब आपको बता दें कि असल में दो हजार चार में आई थी ये फिल्म।
मैं हूँ ना जिसे अह फरा खान ने बनाया था। और असल में अभिजीत ने इस फिल्म का एक गाना गाया था। अह तुम्हें जो मैंने देखा। जिसके बाद इसे शाहरुख खान पर फिल्माया गया लेकिन बाद में हुआ ये कि इस गाने को लेकर फिल्म में जो credit मिलना चाहिए था अभिजीत को, वो उन्हें नहीं मिला और उस वक्त उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में स्पॉट बॉय और हेयर ड्रेसर से लेकर असिस्टेंट हेयर ड्रेस मेकर को भी credit दिया गया लेकिन मेरा नाम तो सबसे नीचे था।
फिर उन्होंने आने के कई साल बाद two thousand twelve में टाइम्स of इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें अभिजीत ने साफ तौर पर कहा था कि मुझे नहीं पता क्यों हमारे फिल्म मेकर्स कभी सिंगर्स को क्रेडिट नहीं देते मैं हूँ ना के एंड क्रेडिट में सिंगर का नाम सबसे आखिर में दिया गया और सबसे बुरी बात ये थी कि उस सेगमेंट को चाय वालों और ड्रेसमैन के साथ शूट किया गया था लेकिन सिंगर के साथ नहीं मेरे परिवार ने जब ये फिल्म देखी तो उन्हें ऐसा लगा कि मेरे साथ धोखा हुआ है। और यही ओम शांति ओम के साथ भी हुआ जबकि मैं शाहरुख खान की आवाज था.
सानंद वर्मा के साथ किसने की गन्दी बात | Who talked dirty to Sanand Verma
मैंने शाहरुख खान और फराह खान दोनों से अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. अं जाहिर है इन दोनों ही फिल्मों को फराह खान की फिल्म के तौर पर भी जाना जाता है चाहे की बात करें या ओम शांति ओम की. तो फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ऐसा होता है ईगो जब टकराते हैं तो कुछ ऐसा होता है जिसके बाद इस तरह की बातें निकल कर आती हैं हालांकि कुछ लोगों का ये कहना है कि अभिजीत ने कुछ ज्यादा ही तिलका ताड़ बना दिया. सब जानते थे कि वो शाहरुख खान की आवाज हैं. सब उनकी आवाज को सुनते थे और ये बात किसी से छिपी नहीं थी, ऐसा नहीं था कि कोई जानता नहीं था कि कौन गा रहा है? लेकिन होता है अगर एक्टर्स को अह क्रेडिट ना मिले तो वो नाराज हो जाते हैं, सिंगर्स को ना मिले तो वो नाराज हो जाते हैं। खैर इस समय इंडस्ट्री इतने खराब दौर से गुजर रही है कि मुझे लगता है इन सारे एक्टर्स और सिंगर्स को उन्हें क्या मिला? क्या नहीं मिला?
और कितना क्रेडिट मिला और बाद में मिला कि पहले मिला, इस सब से अलग होकर सोचना ये चाहिए कि ये जो डूबता हुआ बॉलीवुड है इसको ये कैसे बचाएं? क्योंकि अगर बॉलीवुड ही नहीं बचेगा तो फिर इनको क्रेडिट अह चाहे मिले, मिले क्या फर्क पड़ता है क्योंकि जब industry ही नहीं रहेगी और हाल के दिनों में देखा गया है कि लोग industry के बारे में बिलकुल सोच नहीं रहे है ये लोग इस industry से जुड़े हुए तो है लेकिन आप ये देखेंगे कि कभी ना तो content को लेकर एक समझदारी वाली बात होती है ना नए writers को मौका दिया जाता है बस वही पुराने लोगों को घिसवा पिटा रवैया है और बार बार वही चीजें repeat हो रही है और यही वजह है कि अब दर्शक इनसे bore हो गए हैं और bore होने की वजह से इनकी दुकानें बंद होने की नौबत आ चुकी है
Industry में बहुत खराब माहौल है दोस्तों इस समय अगर इंडस्ट्री से जुड़े किसी भी व्यक्ति से बात करें वो ये कहता है कि बस कुछ मिल जाए वो बड़ी बात है इस समय ना तो प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं ना पैसा मिल रहा है लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि किया क्या जाए असल में संभलने के लिए कई साल मिले थे लेकिन पिछले कुछ चार-पांच सालों के दौरान भी बॉलीवुड नहीं संभला और लगातार बॉयकॉट बॉलीवुड और तमाम तरह की जो चीजें चलती रही उसको लेकर इस समय लोगों में भी काफी गुस्सा है और यही वजह है कि अब आपस में पुराने किस्से और झगड़े याद कर रहे हैं उनको लांछन लगा रहे हैं, आरोप लगा रहे हैं तुमने मुझे credit नहीं दिया था, तुमने मुझे ये नहीं दिया था,
अब आप खुद सोचिए कि मिलकर अगर आप बैठकर देखें तो आज की date में credit दिया था, credit नहीं दिया सिर्फ बड़ी बात ये होनी चाहिए कि अभी जो industry डामाडोल है उसको कैसे बचाएं? भाई ये लोग फिल्मों में गाना गाते थे, अह बहुत कम पैसा लेते थे। फिल्में हिट होती थी, तो उन्ही हिट हुए गानों की बदौलत इनको शोज मिलते थे, बाहर जाते थे, events करते थे, वहां से पैसा आता था, तो कोई भी सिंगल जो है, फिल्म में गाना गाकर कमाता नहीं रहा है इन singers का सबका ये हाल है आपने कई कहानियाँ सुनी होंगी ग्यारह रूपए में गाना किया इक्कीस रूपए में गाना किया एक रूपए में गाना किया सवा रूपए में गाना किया जानते है क्यों करते है film इनके लिए एक marketing tool हो जाती है आपने एक बड़ी film में बड़े hero के लिए गाया आप hit हो गए
फिर आपने कहा कि मुझे आना है आपके शहर में show करने अब लाइए लाखों रुपए तो ये हमेशा से चल रहा था अब Abhijit का Kya Hua Shah Rukh Khan के साथ वो दोनों ही बेहतर जानते होंगे लेकिन मुझे लगता है कि काम में अगर जब ego आ जाता तो वो काम फिर crash हो जाता है। अह फिर वो मिट्टी में मिलने लगता है क्योंकि आप ये सोचने लगते हैं कि अरे मुझे ऐसा होना चाहिए था, मेरी ये शर्त पूरी नहीं हुई। पहले तो होता क्या है कि industry में लोग काम पाने के लिए तरसते हैं।
फिर जब काम मिल जाता है तो नाम पाने के लिए तरसते हैं। फिर जब काम भी मिलने लगता है, नाम भी मिलने लगता है, दाम भी मिलने लगता है फिर उनके भाव और चढ़ने लगते हैं और फिर वहां पर एक अहंकार, एक ego आता है। मैं सिर्फ शाहरुख़ और अभिजीत की बात नहीं कर रहा हूँ, मैं in general बात कर रहा हूँ कि किस तरह के झगड़े इंडस्ट्री में होते रहे हैं। और ज्यादातर झगड़े इंडस्ट्री हो, इंडस्ट्री के बाहर हो, अहम पर शुरू होते हैं, ego पर शुरू होते हैं। तुमने मुझे ये नहीं किया, तुमने मुझे ये नहीं दिया, तुमने मुझे वो नहीं दिया, इन सारी चीजों को लेकर जो चीजें चलती हैं, उसके बाद क्या होता है कि काम खराब होना शुरू होता है।
याद होगा आपको कैसे शाहरुख खान को चार साल घर पर बैठना पड़ा था? So called king of रोमांस, सुपरस्टार पता नहीं क्या-क्या बादशाह खान और king खान घर पर बैठना पड़ा था क्यों? क्योंकि public ने नकार था आज पूरे बॉलीवुड की वो स्थिति हो रही है सिर्फ शाहरुख खान की नहीं अब आप याद करके बताइए पिछले छह महीने में आपने कौन सी सुपरहिट फिल्म के बारे में सुना है दो हजार चौबीस आधे से ज्यादा निकल चुका है एक भी हिट फिल्म नहीं आई है और यहाँ ये पुराने झगड़ों को याद कर रहे हैं तुमने मुझे क्रेडिट नहीं दिया था तुमने मेरा नाम नीचे लिखा था तुमने मुझे सबसे बाद में बुलाया था तुमने मेरे नाम की लाल पट्टी नहीं चलाई थी तुमने मेरे नाम का जयकारा नहीं लगाया था ये छोड़िए कुछ काम करिए कि पब्लिक आपके नाम का जयकारा लगाए और जब काम अच्छा होता है तो काम बोलता है फिर चाहे नाम अंत में लिखा हो, बाहर लिखा हो, ना लिखा हो कोई फर्क नहीं पड़ता। आपका काम बोलता है और खासकर जो लोग पब्लिक फिगर्स हैं जो अह एक ऐसे बिजनेस में हैं जहाँ पर आप मंच पर जाकर दिखते हैं। उसमें फिर आपको credit का क्या इतना होना चाहिए क्योंकि सभी जानते हैं अभिजीत की आवाज है।
शाहरुख खान का गाना है, सभी जानते हैं। अब उसमें आप credit रोल में कौन से नंबर पे था और सोचिए कौन होता है जो बैठकर सिनेमा घर में दिखेगा कि सिंगर का जो है ना कहाँ पर आ रहा है? End में आ रहा है कि सेकंड लास्ट आ रहा है कि पहले आ रहा है? गाना हिट हो गया? आप हिट हो गए? आपको मशहूरियत मिल जाती है, शोहरत मिल जाती है, दाम मिलने लगता है। लेकिन ये सब समझ में आते-आते अक्सर कैरियर के कई साल खराब हो जाते हैं। मुझे लगता है कि शायद अभिजीत के साथ भी ये हुआ है, अब उन्हें एहसास हो रहा होगा। अब वो किसके कान पकड़ेंगे और कौन किस से सीनियर है? इस तरह की बातों में अगर उलझना है, तो इस सब में क्या होता है, काम सफर कर जाता है, जो सफर नहीं करना चाहिए और मुझे लगता है कि बॉलीवुड को सीख लेना चाहिए अब तक।
मर्डर के आरोप में गिरफ्तार हुआ दर्शन थुगदीपा | Darshan Thugdeepa arrested on murder charges