• Thu. Nov 21st, 2024

देवरा पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Devra part 1 box office collection 8 days

देवरा पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Devra part 1 box office collection 8 daysदेवरा पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Devra part 1 box office collection 8 days

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर हैटरस की बोलती बंद करते हुए चार सौ करोड़ के क्लब में शानदार एंट्री मार ली है और ये फिल्म इंडियन सिनेमा की one of the biggest grosser फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है लेकिन ये फिल्म आज अपने दूसरे हफ्ते की शुरुआत यानि कि अपने 8वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर और हिंदी में क्या कमाल कर रही है.

इस article में हम जानेंगे और बात करेंगे इस फिल्म के आठ दिनों के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोर्टला शिवा के डायरेक्शन में बनने वाली एक action thriller फिल्म है देवरा, जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस सत्ताईस सितंबर को रिलीज किया गया है। फिल्म लगभग पच्चीस स्क्रीन्स पर हिंदी में और लगभग 6000 स्क्रीन्स पर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर की गई है।

सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को दो सौ करोड़ रूपए के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है जिसे कि दो पार्ट में बनाया जाएगा। लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के पहले पार्ट के बॉक्स ऑफिस की तो 200 करोड़ रुपए के बजट से बनने वाली इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन एक सौ इकहत्तर करोड़ रुपए से बड़ी ओपनिंग दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ली जो कि एक तरह से एक historical opening है। इस फिल्म ने केजीएफ चैप्टर 2 जैसी बड़ी बेहतरीन blockbuster फिल्म के पहले दिन की opening day collections को पीछे किया।

लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के अब तक के total की तो बताते चले आपको कि तीन दिनों में तीन सौ चार करोड़ और अपने विगणस में इस फिल्म के collections काफी अच्छे रहे विघ्नेश में ये फिल्म छह दिनों में 396 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही थी और इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सुपर blockbuster बन चुकी थी लेकिन अगर बात की जाए कल यानि कि अपने 7वें दिन की तो बताते चले आपको कि इस फिल्म ने कल अपने7वें दिन all over इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर आठ करोड़ रूपए की कमाई की है gross box ऑफिस ग्यारह करोड़ रुपए कमाए हैं और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तेरह करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही है।

इन तेरह करोड़ के साथ ही इस फिल्म का जो total collection है वो दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर चार सौ नौ करोड़ रुपए का हो चुका है और इन चार सौ नौ करोड़ के साथ ही जूनियर एनटीआर ने उन सभी hatters की बोलती बंद कर दी है जो कि इस फिल्म को release से पहले ही फ्लॉप बता रहे थे। बताते चलें आपको कि इस फिल्म को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी ऑडियंस की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है। हिंदी में इस फिल्म के collections अपने पहले ही दिन सभी को surprise करते हुए नजर आए।

अपने पहले दिन 7 करोड़ 95 लाख रुपए की opening लेने के बाद इस फिल्म ने तीन दिनों के weekend में हिंदी में लगभग उन्तीस करोड़ रूपए कमा लिए थे। तो वहीं अपने वीडियोज में भी ये फिल्म हिंदी में काफी अच्छा होल्ड करने में कामयाब रही। चौथे दिन इस फिल्म ने 4 करोड़ 40 लाख रुपए कमाए। तो वहीं अपने 5वे दिन 4 करोड़ 80 लाख रुपए कमाए।

देवरा पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Devra part 1 box office collection 8 days

लेकिन अपने छठे दिन इस फिल्म के collections में एक बार फिर से upper trend देखने को मिला और इस फिल्म ने अपने छठे दिन 7 करोड़ 5 लाख रुपए की शानदार कमाई की और इन सात करोड़ पंद्रह लाख के साथ ही ये फिल्म छियालीस करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेटबॉक्स ऑफिस पर हिंदी में कर चुकी थी

लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के सातवें दिन के collections की तो बताते चलें आपको कि इस फिल्म ने कल अपने 7वें दिन भी हिंदी में काफी अच्छा hold किया है और इस फिल्म के collections तीन करोड़ सत्तर लाख रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे हैं। यानी कि इस फिल्म के जो collections हैं वो हिंदी में लगभग-लगभग पचास करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे जो कि एक तरह से साल बॉलीवुड की फिल्मों के लिए ही एक बड़ा टारगेट था।

वहीं अगर बात की जाए इस फिल्म की आज यानी कि अपने आठवें दिन की तो ये फिल्म आज अपने आठवें दिन भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा ट्रेंड करती हुई नजर आ रही है। आज वैसे तो कोई भी बड़ी फिल्म बॉलीवुड की तरफ से रिलीज नहीं की गई है। यही वजह है कि ये फिल्म आज अपने आठवें दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से साढ़े तीन करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करती हुई नजर आ रही है। जिससे कि ये फिल्म तिरेपन करोड़ रुपए के आंकड़ों को हिंदी में छू चुकी होगी।

हिंदी ग्रॉस बॉक्स ऑफिस फिल्म के collections अड़सठ करोड़ रुपए से ज्यादा के हो चुके होंगे, जब कि बात की जाए वर्ल्ड राइट बॉक्स ऑफिस की तो वर्ल्ड राइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज लगभग 420 करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी होगी। जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को 3.5 सौ करोड़ रूपए की कमाई करनी थी और ये फिल्म 420 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है और जिस स्पीड से इस फिल्म को ऑडियंस पसंद कर रही है ये फिल्म इस हफ्ते 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म बन चुकी होगी और विजय की फिल्म the greatest of all time को पीछे कर चुकी होगी।

देवरा पार्ट-1, 8 Days Box Office Collection

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Friday]₹ 82.5 Cr [Te: 73.25 Cr ; Hi: 7.5; Ka: 0.35; Ta: 1; Mal: 0.4]
Day 2 [1st Saturday]₹ 38.2 Cr [Te: 27.55 Cr ; Hi: 9; Ka: 0.35; Ta: 1.05; Mal: 0.25]-53.70%
Day 3 [1st Sunday]₹ 39.9 Cr [Te: 27.7 Cr ; Hi: 10.5; Ka: 0.35; Ta: 1.1; Mal: 0.25]4.45%
Day 4 [1st Monday]₹ 12.75 Cr [Te: 8.2 Cr ; Hi: 4; Ka: 0.1; Ta: 0.35; Mal: 0.1]-68.05%
Day 5 [1st Tuesday]₹ 14 Cr [Te: 9.1 Cr ; Hi: 4.25; Ka: 0.1; Ta: 0.45; Mal: 0.1]9.80%
Day 6 [1st Wednesday]₹ 21 Cr [Te: 13.55 Cr ; Hi: 6.5; Ka: 0.25; Ta: 0.6; Mal: 0.1]50.00%
Day 7 [1st Thursday]₹ 7 Cr [Te: 4.65 Cr ; Hi: 2; Ka: 0.08; Ta: 0.25; Mal: 0.02]-66.67%
Week 1 Collection₹ 215.35 Cr [Te: 164 Cr ; Hi: 43.75; Ka: 1.58; Ta: 4.8; Mal: 1.22]