• Sat. Nov 23rd, 2024

द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड मूवी रिव्यू हिंदी | The Mystery of Moksha Island Movie Review Hindi

द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड मूवी रिव्यू हिंदी | The Mystery of Moksha Island Movie Review Hindiद मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड मूवी रिव्यू हिंदी | The Mystery of Moksha Island Movie Review Hindi

सस्पेंस ट्रिलर देखने का शौक है आपको तो टेंशन नॉट इस हफ्ते थिएटर ही जाना पड़ेगा क्योंकि डायरेक्ट घर एक ऐसी सीरीज टीवी पे चल के आई है. जिसकी शुरुआत एक्चुअली में स्क्रीन पे दी एंड लिखा आने के बाद होती है. ऐसा कॉन्सेप्ट जिसको जितनी बार सोचोगे हर बार होश उड़ जाएंगे आपके. द मोक्स आईलैंड ये रिलीज हुआ है हॉटस्टार पे ओरिजिनली शो शायद तेलुगु लैंग्वेज में है लेकिन हिंदी डब्लिंग में इसको इजीली इंजॉय कर सकते हो आप. कमाल की बात ये सीरीज किसी फिल्म की तरह सिर्फ तीन साढ़े तीन घंटे लंबी है. और हाँ पार्ट वन में शो खत्म जबरदस्ती सीजन टू का वेट करना पड़ेगा।

और एक hint देती हूँ आपको इस शो का climax वैसा बिलकुल नहीं है जैसा हर दूसरी फिल्म में happy ending पे खत्म होता है ये पूरा का पूरा शो evil है बुरा है। नाम में मोक्ष सुनके आपको idea लग गया होगा कि शो का concept जिंदगी मौत और after लाइफ माने मौत के बाद क्या इस सवाल के जवाब से जुड़ा है।

मेरे तलाक से मेरी बेटियों को हुआ नुकसान | My divorce hurt my daughters

पढ़ा होगा आपने काफी सारी जगह science and technology जितना अच्छा दोस्त है उतना ही बुरा दुश्मन भी बन सकता है अगर लालच उसमें घुस जाए। कहानी की शुरुआत एक प्लेन क्रैश से होती है आग में सब कुछ जल गया और अंदर देश का बड़ा scientist भी राग बन गया ब्रेकिंग न्यूज़ प्लेन उड़ा कहाँ से एक खतरनाक island जो पूरी दुनिया से एकदम अलग है जहाँ जाना और जा के वापिस आना बड़ा ही मुश्किल काम है तो कोई ऐसी जगह जाएगा क्यों? चौबीस हजार करोड़ ये सुनते ही बाकी सारी चीजें गायब हो जाती है उस पागल scientist का खजाना जो वो अपनी मौत के बाद परिवार के लिए पीछे छोड़ गया है।

खजाना चाहिए तो बस एक शर्त है इस island पे सात दिन माने एक हफ्ता बिताना है और अगर आप जिंदा सही सलामत बच गए तो चौबीस हजार करोड़ आपका होगा। पैसे किसको मिलेंगे इसका करेगी माया नाम से ही idea लग गया होगा ये वो है जिसको हर कोई पाना चाहता है लेकिन मैडम फिलहाल इस island की इकलौती care taker है तो इस सीधी simple कहानी में कैच क्या है twist कहाँ से आएगा दिमाग से जिसके अंदर एक ख्याल बड़ी जोर से आता है जितने कम लोग उतना बड़ा हिस्सा समझे? और फिर हर सुबह इस island पे रहने वाले लोगों की गिनती धीरे-धीरे कम होने लगती है। island पे बड़े से फ्रिज में उनकी dead body store होने लगती है।

द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड मूवी रिव्यू हिंदी | The Mystery of Moksha Island Movie Review Hindi

वैसे शायद ये मैं आपको बताना भूल गई कि ये island पूरी दुनिया से इतना अलग क्यों है? छुपा के क्यों रखा गया है? इसको आज तक बाकी लोगों से क्योंकि वो साइंटिस्ट यहाँ पे बड़ा अजीब सा एक्सपेरिमेंट कर रहा था. वो अपनी मौत को अपने हाथों से कंट्रोल करके भगवान बनने की कोशिश कर रहा था. लेकिन हुआ क्या सिर्फ एक सेकंड की आँख और प्लेन में बैठा जीनियस राख हो गया. पीछे रह गए चौबीस हजार करोड़ जो किसी ना किसी की किस्मत में तो जरूर लिखा होगा अगर वो जिंदा बचा होगा. साइंस की बुक्स में एक लॉ होता है जिसको खुद नेचर लिखता है सर्वाइवल ऑफ़ द फिटेस पढ़ा होगा आपने शायद जो बेस्ट है वो बचेगा बाकी किसी और का खाना बनेगा. कुछ इसी पैटर्न पे शो को आगे बढ़ाते हुए कहानी में बड़े अजीब से आते हैं और लोग धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं.

इन शोर्ट मोक्ष आइलेंड मर्डर मिस्ट्री है. बहुत सारे मर्डर्स हैं लेकिन इनके पीछे का असली मास्टरमाइंड कौन है? वो इस कहानी का असली सरप्राइज है, दिमाग हिल जाएगा. एक्टर्स कौन है? एक्टिंग कैसी है? डायलॉग्स क्या है? राइटिंग कैसी है? ये सब छोड़ो अच्छा खासा टाइम पास शो है. जिसको तीन घंटे से भी कम में निपटा दोगे आप. बाकी आशुतोष राणा है ही तो कहानी में कोई गहरा राज़ तो जरूर छुपा होगा. फिर साइंस के साथ खून-खराबे को जोड़ना काफी इंटरेस्टिंग लग रहा होगा.

देख सकते हो आप मजे-मजे में लेकिन जिस लेवल का कॉन्सेप्ट है उतना सीरियस प्रेजेंटेशन नहीं है इसलिए शो से एक्सपेक्टेशन मास्टरपीस वाली तो बिल्कुल मत रखना. मेरी तरफ से पाँच में से तीन स्टार्स मिलेंगे. कहानी बढ़िया है कॉन्सेप्ट नया है और एंडिंग में कुछ तो अलग किया है. नेगेटिव्स में शो बहुत अच्छा बन सकता था लेकिन एवरेज से मन भर लिया और हाँ मर्डर्स में डर नहीं लगेगा बट पहेली को सॉल्व जरूर करना चाहोगे आप.

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या का बड़ा बयान | Aishwarya’s big statement amid divorce news