राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्थ्री टू का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों को ये वाइब्स आने लगी थी कि ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होने वाली है मगर ये इतनी बड़ी हिट होगी इसका अंदाजा असल में किसी को नहीं था दो हजार अठारह में बिना बड़ी स्टार कास्ट और धमाकेदार पब्लिसिटी के स्त्री आई थी उसने एक सौ तीस करोड़ रुपए कमाकर सबको सरप्राइज किया था और उस वक्त ये अपने दौर की सबसे बड़ी स्लीप पर हिट कही गई थी लेकिन जब स्त्री टू आई तो सबसे कॉमन अनुमान था कि भाई वो एक सौ तीस करोड़ तक गई थी ये शायद तीन सौ करोड़ तक पहुँच जाए लेकिन उस वक्त किसी को क्या पता था कि स्त्री टू के लिए जनता ऐसी क्रेजी हो जाएगी कि ये फिल्म अपने सारे अनुमानों को साइड में रखकर दोगुनी से भी ज्यादा कमाई कर लेगी।
जी हाँ दिनेश विजन की जो फिल्म है हॉरर यूनिवर्स की स्त्री टू इसे रिलीज होकर अब एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है मगर ये फिल्म अभी भी बहुत शानदार कमाई कर अभी thursday को पाँच हफ्ते पूरे करने के बाद फिल्म का net collection five hundred eighty nine point nine जीरो करोड़ मानकर चलें लगभग पाँच सौ नब्बे करोड़ तक पहुँच गया था और इसने कमाऊ हिंदी फिल्म का टाइटल भी अपने नाम कर लिया था मगर छठे वीकेंड में three two ने एक नया इतिहास बनाया फिल्म ने नेशनल सिनेमा डे से जो बूस्ट मिला उसके बाद फ्राइडे को पाँच करोड़ बीस लाख रुपए का कलेक्शन किया शनिवार को तीन करोड़ अस्सी लाख का कलेक्शन किया यानी अड़तीस दिनों के अंदर पाँच सौ अठानवे ये पहुँच गया संडे को इस फिल्म ने एक नया इतिहास लिखा कि जो रिपोर्ट आई है वो कहती है कि 39 डे इस फिल्म ने करीब चार करोड़ पिचासी लाख रुपए का कलेक्शन किया इसी के साथ श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छह सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है अब फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन छह सौ चार करोड़ के पास पहुंच चुका है स्थिर टू पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें बॉलीवुड का कोई भी खान नहीं है, कोई सुपरस्टार नहीं है बॉक्स ऑफिस पर एक नए क्लब की शुरुआत हुई है यानी पांच सौ करोड़ के ऊपर वाला।
तुम्बाड और स्त्री २ के बाद २३ ऐसी फिल्में जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी
शाहरुख खान भी अभी तक छह सौ करोड़ पर नहीं पहुंचे हैं। बॉलीवुड के पांच सौ करोड़ के क्लब में जहाँ अभी तक एक्शन फिल्में ही आती थी वहीं एक horror कॉमेडी ने छह सौ करोड़ का club बना लिया है। और three two अभी और जबरदस्त कमाई करने वाली है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इसका फाइनल लाइफ टाइम collection कहाँ तक जाता है दोस्तों मैं आपको यहाँ बता देना चाहता हूँ जिस बात को हम जोर देकर बहुत समय से कहते रहे हैं बॉलीवुड में content की कमी है, content में innovation नहीं हो रहा, नए writers को मौका नहीं मिल रहा हम वही पुराने घिसे पिटे फार्मूले पर फिल्में बना रहे हैं, हम सिर्फ खान कपूर के पीछे भागते हैं, बड़े नामों के पीछे भागते हैं, अक्षय कुमार की तो टाई-टाई फिस हो चुकी है, सलमान खान कहीं दिखते नहीं हैं। शाहरुख खान को चार साल घर बैठना पड़ा, आमिर खान नदारद हैं, ऐसे में ये जो स्त्री two ने एक उम्मीद की किरण दिखाई है ये आप में इस बात की गवाह है कि अगर content अच्छा होगा तो वो चलेगा और कोई भी ऐसे content को चलने से रोक नहीं सकता.
अब आप खुद देख लीजिए देखिए मैंने इस फिल्म को देखा और मैंने इस फिल्म को देखने के बाद ये कहा था कि बहुत कोई कमाल फिल्म नहीं है लेकिन क्योंकि इतना है हमारे आसपास इतना content bore आ रहा है कि उसके बीच में ये फिल्म जो है अपने जो light moments है इस फिल्म में कई सारे उनकी वजह से लोगों को attract कर रही है और बड़ी बात ये है कि जब आसपास कोई अच्छी फिल्म नहीं आएगी जब आप अच्छे content अच्छे innovative content को मौका नहीं देंगे तो क्या होगा यही होगा जो स्त्री two के साथ हुआ है और यही वजह है कि three two अपने आप में एक बहुत बड़ी फिल्म बन चुकी है स्त्री two अपने आप में एक बहुत बड़ी case study है इस बात को लेकर कि अगर आप नए प्रयोग करेंगे अगर आप कोशिशें करेंगे तो आपको फिर कोई आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता सोचिए वो शाहरुख खान जिसको साल घर बैठना पड़ा क्योंकि उसके पास कोई कहानी नहीं थी कुछ कहने के लिए नहीं था, कुछ बताने के लिए नहीं था, नया प्रयोग करने को नहीं था, सलमान खान इतनी टाइट सिक्योरिटी लेकर घूमते हैं, लेकिन फिल्मों के अह अह अगर हम फिल्मों की ग्राफ पर बात करें तो उनके पास है क्या?
देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Devara Advance Box Office Collection 1st Day
एक अदद हिट नहीं दे पाए पिछले पांच साल में सुल्तान के बाद से कोई पिक्चर अच्छी नहीं चली। आमिर खान का वही हाल है। लाल सिंह चड्ढा बनाते हैं, घर बैठना पड़ता है, दोस्तों इस समय बॉलीवुड अपने सबसे खराब दौर से होकर गुजर रहा है, के बीच में अगर Sthree two आकर इतना बड़ा परचम लहरा रही है तो सबके लिए एक मिसाल है सीखने की वजह है और ये मानने की वजह है कि अगर आप अच्छे प्रयोग करते रहेंगे ना तो आपकी फिल्म को आगे आने से कोई नहीं रोक सकता। अब आप सोचिए कितना करारा तमाचा है ये बॉलीवुड के उन बड़े लोगों के गाल पर जो सौ करोड़, दो सौ करोड़, तीन सौ करोड़, चार सौ करोड़, पांच सौ करोड़ के club का हिस्सा है, उन सब को side करते हुए ये फिल्म पहुंच गई छह सौ करोड़ के पार और अब ये खड़ी हुई है जहाँ ना आज तक कोई शाहरुख खान पहुंचा, ना सलमान पहुंचा, ना आमिर पहुंचा, ना कोई रणबीर कपूर, कोई नहीं पहुंचा है। आज वहां खड़ी हुई है स्त्री टू और दोस्तों ये जनता की ताकत है, ये अच्छे कॉन्टेंट की ताकत है, ये हमें बता रहा है कि अगर कॉन्टेंट में दम होगा और अच्छे प्रयोग किए जाएंगे तो ये होगा।
अब आप सोचिए कि सलमान खान इस स्त्री टू के आगे कितना बौना नजर आते हैं? शाहरुख खान कितने बौने नजर आते हैं, अमिताभ कितने बोने नज़र आते है सब के सब बोने नज़र आ रहे है क्यों क्योंकि किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई हमारे यहाँ producer कैसे है अरे भाई वो बड़े मियाँ छोटे मियाँ hit हो गयी थी लाओ मैं उसका sequel बना देता हूँ अरे वो गदर hit हो गयी थी लाओ मैं उसका sequel बना देता हूँ हम इतने घिसे पिटे फार्मूले पर अपने घुटने रगड़ रहे है कि आज Bollywood मुँह के बल गिरा हुआ है और ठेंगा दिखा रही है इस three two छह सौ करोड़ के ऊपर से और अभी और आगे बढ़ेगी फिल्में और उसके बाद बॉलीवुड कहाँ जाएगा? उसके बाद क्या करेंगे ये शाहरुख खान? क्या करेंगे सलमान खान, आमिर खान क्या करेंगे? आज ये सब के सब बोने हो गए हैं. आज इन सब को इनकी जगह बता दी है इस थ्री टू में. मैं साथ ही साथ ये भी कहना चाहता हूँ कि इस थ्री टू कोई बहुत महान सिनेमा नहीं है. मैं बिल्कुल ये कहूँगा कि स्त्री टू महान सिनेमा नहीं है. लेकिन आज के दौर में जिस चीज की जरूरत है उन्होंने वो करके दिखाया है.
जब आप बाजार को नहीं समझेंगे जब आप लोगों की जरूरत को नहीं समझेंगे जब आप कंटेंट को नहीं समझेंगे तो फिर आप ऐसी गलतियां करेंगे और बनाएंगे बड़े मियां छोटे मियाँ जैसी फिल्में. हाँ आज आप दर्शकों की नब्ज पकड़ने में हार गए हैं। सबसे पहले तो ये हार माननी पड़ेगी, सबसे पहले आपको घुटनों पे आना पड़ेगा। मानना पड़ेगा कि घुटनों पर है आप क्योंकि आपके पास कुछ भी नहीं है। स्त्री two कोई मंगल ग्रह पर नहीं बनी थी, इसका आईडिया चाँद पर जाकर नहीं सोचा गया था, इसे शनिगृह पर जाकर बनाया नहीं गया है, ये इसी दुनिया में इसी मुंबई महानगरी में रहने वाले वही बॉलीवुड के लोग जो उन्हीं बॉलीवुड पार्टीज में देखते हैं, उसी सर्किट का हिस्सा है, वैसी ही salaries लेते हैं, वैसे ही पैसे पर काम करते हैं, उन्होंने ये फिल्म बनाई है, बनाई है, दिमाग ये लगाया कि लोगों को क्या चाहिए? हम क्या दे सकते हैं?
कोई बड़ा स्टार नहीं चलाता, कोई अक्षय कुमार, कोई सलमान खान को, शाहरुख खान फिल्म नहीं चलाता, शाहरुख खान को फिल्म चलाने के लिए आज का, आज तारीख याद चुकी है, आज का समय है कि शाहरुख खान को चार साल घर में बैठना पड़ता है, तब शाहरुख खान की फिल्म चलती है अभी शाहरुख खान फिर बैठना पड़ेगा तब चलेगी आज स्त्री टू ने बताया है कि हम लोगों के दिलों का हाल जानते हैं, हम जानते हैं कि लोग देखना क्या चाहते हैं? दोस्तों बहुत बड़ा ठेंगा है ये बॉलीवुड को जो दिखा रहा है इस Stree two की तरफ से कोई ना समझे तो ना समझे लेकिन जो सच है वो सच है आप अब इस पूरे मसले पर अपनी क्या राय रखते है क्या आप भी मानते है कि ऐसा हुआ है क्या आपको भी लगता है कि अब हाँ वक्त आ चूका है it’s now it’s हाई टाइम कि ये जो लोग हैं सो कॉल्ड बड़े स्टार्स जो अपने बड़े-बड़े टाइटल के साथ घूमते हैं मैं किंग खान हूँ मैं किंग ऑफ रोमांस हूँ मैं खिलाड़ी कुमार हूँ और मैं भाईजान इन सबकी हवा निकल चुकी है, टाई टाई फिस हो चुकी है और स्त्री टू खड़े होकर ठेंगा दिखा रही है।