• Thu. Nov 21st, 2024

इतने पंगे फिर भी श्रद्धा ने ठेंगा दिखाया सबको | Despite so many problems, Shraddha still gave a cold shoulder to everyone

इतने पंगे फिर भी श्रद्धा ने ठेंगा दिखाया सबको | Despite so many problems, Shraddha still gave a cold shoulder to everyoneइतने पंगे फिर भी श्रद्धा ने ठेंगा दिखाया सबको | Despite so many problems, Shraddha still gave a cold shoulder to everyone

आप इस बात पर यकीन करेंगे अगर मैं आपसे ये कहूँ कि आज तक बॉलीवुड के इतिहास में जितनी बड़ी बेइज्जती अर्जुन कपूर की हुई है उतनी बड़ी बेइज्जती तो आज तक किसी की नहीं हुई। तो हो सकता है आप ये सोच में पड़ जाएंगे कि फिल्में तो बहुत फ्लॉप होती है बहुत सारे लोग घर बैठ जाते हैं लेकिन आखिर अर्जुन कपूर के साथ ऐसा हुआ क्या है? तो जब आप ये पूरी बात सुनेंगे तो आप भी इस बात से इत्तेफाक रखेंगे कि हाँ वाकई आज तक के इतिहास किसी बॉलीवुड हीरो के साथ ऐसा तो नहीं हुआ। असल में पिछले साल इनकी एक फिल्म आई थी, लेडी किलर।

अजय बहल ने बनाई थी पहली बात तो ये कि जब पिछले साल नवंबर में ये फिल्म रिलीज हुई, तो ये फिल्म आधी अधूरी ही बिना क्लामेक्स के जैसी जितनी बनी थी, रिलीज कर दी गई। जाहिर है, जब बिना प्रमोशन के आधी-अधूरी फिल्म रिलीज़ की जाएगी, तो फिर वो चलेगी कैसे? तो कहा यही गया कि लाख रुपए कमा वो फिल्म जो थी वो उतर गई, लेकिन अब इससे भी बड़ी बेइज्जती हुई है अर्जुन कपूर की असल में आज के टाइम में जब किसी भी स्टार की वैल्यू आप लगाते हैं तो आप देखते हैं कि उसकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया।

कंगना ने इमरजेंसी की रिलीज के पहले नया ऑफिस लिया | Kangana takes a new office before the release of Emergency

चलिए बॉक्स ऑफिस पर नहीं कमा पाए तो ओटीटी में कितनी बड़ी डील हुई। लेकिन यहाँ ये हुआ है अर्जुन कपूर के साथ कि उनकी ये फिल्म लेडी किलर जो भूमि पेड्निकर के साथ थी वो पहले तो बिना पूरी बने रिलीज हो गई। फिर वो लाख रुपए उतर गई और अब जानते हैं वो कहां रिलीज हुई है? टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में अपलोड कर दी गई है मतलब ये अर्जुन कपूर का एक वीडियो है जो भूमि पेंडेकर के साथ बनाया गया था, लोग कहते हैं कि वो फिल्म है लेकिन फिल्म है नहीं क्योंकि उसमें तो पूरी कहानी नहीं है। और उसे बिना पैसे के मुफ्त में जैसे आप अपने घर पे वीडियो बनाते हैं, अपलोड कर देते हैं, ऐसे अपलोड कर दिया गया है। अब आप सोचिए कि अर्जुन कपूर की ब्रांड वैल्यू कहाँ जाएगी?

क्या होता है कि बड़े-बड़े स्टार्स के साथ उनकी एक वैल्यू होती है। कि इसकी इतनी वैल्यू है, उसी हिसाब से ब्रांड्स आते हैं, उसी हिसाब से फिल्मों में पैसा मिलता है। उसी हिसाब से बहुत सारी चीजें तय होती है और इन सारे चीजों को maintain करने के लिए बाकायदा एक पीआर टीम भी होती है। आपने पिछले दिनों देखा होगा कि अचानक से अर्जुन कपूर अह मलाइका से जब अलग होने की खबरें आई तो उसके बाद उन्होंने अपना बर्थडे बहुत सारी लड़कियों के साथ बनाया। तो जानते हैं ये भी एक पीआर excise का हिस्सा था। कि अर्जुन कपूर हॉट लगे हैं, लगे कि लड़कियों में बड़ी डिमांड है उनकी।

लेकिन यही अर्जुन कपूर एक ऐसी फिल्म लेकर बैठे हैं, जो बिना पूरी बने रिलीज हो जाती है। लाख रुपए कमाकर उतर जाती है और ओटीटी तो छोड़ो वो तो यूट्यूब पर मुफ्त में अपलोड हो जाती है। यानी अर्जुन कपूर ने जो भी छह महीने, आठ महीने लगाए होंगे, उस फिल्म में काम करने के उसकी वैल्यू हो गई, जीरो जीरो। इसलिए जीरो क्योंकि ना तो थिएटर में कमाया और जब यूट्यूब पर फ्री में अपलोड हुई है तो आप सोच ही सकते हैं कि वहां कमाई क्या होगी। एक बहुत होती है कि इस फिल्म में भूमि पेडेकर हैं।

मैं भूमि पेडेकर के नाम को लेकर हैरानी के शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि भूमि पेडनकर ने शुरुआत में बड़ा मीनिंगफुल सिनेमा किया था और ऐसा लगा था कि हाँ वो जो एक ग्लैम पीस वाली जो होती है हीरोइन वैसी नहीं है कुछ अलग करेंगी। लेकिन पिछले कुछ समय से भूमि पेडनकर का कैरियर का ग्राफ भी नीचे की तरफ जा रहा है। और इतना नीचे गया है कि अब उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लाख रूपए कमाकर उतर जाती है और यूट्यूब पर मुफ्त में अपलोड हो जाती है। अब आप सोचिए कि इन सारी चीजों के बीच जो डायरेक्टर हैं अजय बहल उनके भी बयान आते हैं कि भाई हमने तो फिल्म पूरी बनाई नहीं थी, पूरी बने इससे पहले ही रिलीज हो गई।

पंचायत के दो सीजन एक साथ आएंगे – पंचायत 4 और पंचायत 5| Panchayat will have two seasons together – Panchayat 4 and Panchayat 5

अब उसको ओटीटी पे डाल दिया। तो आप सोचिए कि ये कितना बड़ा तमाचा है। और इस वीडियो की शुरुआत में जब मैंने कहा था कि आज तक बॉलीवुड के इतिहास में किसी की इतनी बेइज्जती नहीं हुई होगी। तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या आपने किसी हीरो के बारे में ऐसा सुना है कि उसकी फिल्म पूरी बनी ना हो, डायरेक्टर को पूछा न और प्रोड्यूसर फिल्म को रिलीज कर दे आपको मालूम है फिल्म रिलीज करने के लिए भी एक बहुत लंबी-चौड़ी अह एक कहते है ना प्लानिंग लगती है क्योंकि थिएटर्स इतनी आसानी से मिलते नहीं है थिएटर वाले भी फिल्म देखकर मौका देते हैं अब आप सोचिए कि अर्जुन कपूर की जब अगली कोई फिल्म आएगी शायद वो नो एंट्री के सीक्वल में है या सिंघम के सीक्वल में या जहाँ भी काम कर रहे हैं तो लोग यही कहेंगे ना कि अरे पिछली फिल्म तो ये आई थी इसमें क्या तो कितना बड़ा अर्जुन कपूर की ब्रांड value को झटका लगा है।

लेकिन at the same time एक बात और भी आपको समझनी पड़ेगी कि इतना बड़ा गुफ अप होने के बाद भी क्योंकि अर्जुन कपूर star kid हैं। क्योंकि अर्जुन कपूर के पप्पा प्रोडूसर हैं इसलिए उन्हें दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवे मौके मिलते रहेंगे लेकिन आप सोचिए कि इसको कहते हैं अपनी पोजीशन को abuse करना और इस बात को तो आप भी अच्छी तरह से मानेंगे कि अगर बोनी कपूर के बेटे ना होते अर्जुन कपूर तो इतने सारे मौके उन्हें नहीं मिलते स्टार किड्स को बहुत मौके मिलते हैं ना जाने कितने एक्टर्स बॉम्बे में इस समय घूम रहे हैं जो एक्टर बनना चाहते हैं एक्टिंग अच्छी कर लेते हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता लेकिन ऐसे लोगों को मौका मिलता है और इनकी जो इमेज बिगड़ी है इसे सुधारने के लिए भी एक बहुत बड़ी पीआर मशीनरी हायर की जाएगी और फिर से इसे build up किया जाएगा लेकिन अर्जुन कपूर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो चूका है कि बॉलीवुड के अगर किसी hero की सबसे ज्यादा बेइज्जती हुई तो वो अर्जुन कपूर हैं, जिसकी फिल्म बिना पूरी बने रिलीज कर दी जाए। उसके बाद लाख रुपए कमाकर उतर जाए उसके बाद यूट्यूब पर वो एक घर के वीडियो की तरह अपलोड हो जाए कि जिसको कहीं नहीं कोई पूछता तो चलो अपना यूट्यूब तो है ही यानी अर्जुन कपूर की स्टार value क्या है ये आपको इससे पता लग ही जाएगा।

अब अर्जुन कपूर की स्टार value बढ़ाने के बनाने के लिए पापा बोनी कपूर काम करेंगे? कोशिश करेंगे कि इसी तरह अर्जुन कपूर की जो ब्रांड वैल्यू है वो बढ़ जाए। लेकिन क्या हर किसी को ऐसा नसीब होता है। तो जवाब है नहीं। दोस्तों यही वो बात है बॉलीवुड के बारे में जो मैं अक्सर आप लोगों के बीच आकर उठाता हूँ, आपके बीच अपनी बात रखता हूँ और मैं चाहता हूँ कि इस पर आप खुलकर बात करें। क्योंकि आप सोचिए कि किस तरीके से ये पैसे को बर्बाद किया जाता है, लोगों का दर्शकों का फायदा उठाया जाता है और ये लोग मानकर चलते हैं कि हम जो भी बनाएंगे, जैसा भी बनाएंगे को देखना पड़ेगा। क्योंकि हमने बना दिया है।

आप सोचिए कि ये कितनी बड़ी हिमाकत है कि आप एक फिल्म को पूरी तरह से ना बनाएं, उसको आधा अधूरा रिलीज कर दें, ये मानते हुए कि दर्शकों में तो अक्ल ही नहीं है। वो तो ये भी देखेंगे और सोचिए जब उन्होंने सिनेमा हॉल में ये फिल्म लगाई, तो उसके टिकट भी बेचे। यानी लोगों से पैसा वसूला, अपने आधे अधूरे अधकचरे उस फिल्म नुमा वीडियो को दिखाने के लिए, मैं फिल्म बार-बार इसलिए नहीं कह रहा हूँ, क्योंकि वो फिल्म है ही नहीं, जब वो पूरी नहीं है, तो फिल्म कैसे होगी? फिर तो वो एक वीडियो का टुकड़ा है। तो क्या सोचते हैं, जब हमारे देश की जनता को इस तरीके से forgranted लिया जाता है।

जो लोग इस लायक नहीं हैं उन्हें बार-बार launch किया जाता है और एक बाकायदा पूरी की पूरी पीआर मशीनरी उनके पीछे खड़ी हो जाती है उनको सपोर्ट करने के लिए। मैं आप लोगों के विचार और राय जानना चाहता हूँ खुलकर इस वीडियो के नीचे लिखिए और बताइए क्योंकि जब बॉलीवुड अपनी छाती ठोककर ये कहता है कि हम दुनिया भर में भारत की पहचान है तो क्या ये दुनिया भर में भारत की पहचान आपको ऐसी जहाँ पे बिना बनी फिल्म रिलीज हो जाती हो। वो भी बेवजह। आप सोचिए कि इंटरनेशनल सिनेमा जिसकी पूरी दुनिया में बात होती है, उसके बीच में क्या आप ऐसी फिल्मों को रख सकते हैं।

गुड्डू की पहली कमाई से मिला था, शाहरुख को घर | Shahrukh got a house from Guddu’s first earnings