• Tue. Dec 3rd, 2024

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन | Stree 2 box office collection 18 day

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन | Stree 2 box office collection 18 dayस्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन | Stree 2 box office collection 18 day

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री टू ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज अपने अठारहवें दिन के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक हिस्ट्री क्रिएट कर दी है और पांच सौ करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड इतिहास की सबसे फास्ट फिल्म बन चुकी है। जी हाँ आज के इस article में हम बात करने वाले हैं इस Stree 2 के 18 दिनों के इंडियन और वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जानेंगे कि ये फिल्म आज कितने करोड़ की कमाई करके कौन-कौन सी फिल्मों के records को ब्रेक कर रही.

आप सभी जानते हैं कि अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनने वाली एक horror कॉमेडी फिल्म है इस three two जिसके लीड में आपको beautiful श्रद्धा कपूर के साथ-साथ talented राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपार शक्ति खुराना नजर आने वाले हैं। लगभग पचास करोड़ रुपए के बजट से बनने वाली इस फिल्म को all over इंडिया में पंद्रह अगस्त के मौके पर पैंतीस सौ स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था जिसका क्रैश अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में और जॉन अब्राम की फिल्म वेदा से हुआ था लेकिन इस्टरी टू ने इन दोनों ही फिल्मों को बुरी तरह से पछाड़ते हुए इडियन सिनेमा की वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनिंग ली और कमाए 64 करोड़ 80 लाख रुपए जिसमें इस फिल्म ने पैड प्रीव्यूज से ही 9 करोड़ 40 लाख रुपए कमाए थे अपने पहले ही दिन के कलेक्शन के मामले में ये फिल्म शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और इडियन सिनेमा की सारी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर चुकी थी

कंगना ने इमरजेंसी की रिलीज के पहले नया ऑफिस लिया 

उसके बाद इस फिल्म के collections में लगातार काफी अच्छा ट्रेंड देखने को मिला और सिर्फ चार ही दिनों में 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे फास्ट फिल्म बनी अपने पहले हफ्ते में इस फिल्म ने तीन सौ आठ करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर और लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कर ली लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के सेकंड वीक के collections की तो बताते चले आपको कि अपने दूसरे हफ्ते इस फिल्म के सामने कोई भी बड़ी फिल्म नहीं थी यहाँ तक कि वेदा और खेल-खेल में की जो स्क्रीन्स थी वो भी इस थ्री टू के पास आ चुकी थी यही वजह रही कि इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भी इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और अपने दूसरे वीक में इस फिल्म ने गदर टू, जवान, बाहुबली टू और एनिमल जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ब्रेक किया. इस फिल्म का अपने दूसरे वीकेंड का कलेक्शन जहाँ पिचानवे करोड़ रुपए का रहा.

वहीं अपने दूसरे हफ्ते में ये फिल्म टोटल एक सौ छियालीस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही. इस तरह से ये फिल्म 454 करोड़ रुपए से की कमाई अपने शुरुआती 15 दिनों तक इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी थी लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के थर्ड वीक के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में तो बता दें चलें आपको कि इस हफ्ते भी इस फिल्म के सामने कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है यहाँ तक कि बॉलीवुड की फिल्में इस फिल्म के सामने रिलीज होने में भी डर रही है।

पंचायत के दो सीजन एक साथ आएंगे – पंचायत 4 और पंचायत 5

स्त्री 2 ऑडियंस के दिलों में इतनी बस चुकी है कि इस फिल्म के अपने सोलहवें दिन के भी जो collections थे वो नौ करोड़ पच्चीस लाख रुपए के रहे जो कि अपने पंद्रहवें दिन से ज्यादा थे वहीं कल इस फिल्म ने अपने सत्रहवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से ऐतिहासिक सतरह करोड़ पंद्रह लाख रुपए की कमाई की है और इन सत्रह करोड़ पंद्रह लाख के साथ ही ये फिल्म 480 करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है जी हाँ आपने सही सुना ये फिल्म अपने सत्रह दिनों में चार सौ अस्सी करोड़ रुपए की कमाई इंडिया से छह सौ पिचहतर करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर से कर चुकी है लेकिन आज ये फिल्म अपने अठारहवें दिन के साथ ही बॉलीवुड इतिहास के सबसे फास्ट पाँच सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म है और आज की मॉर्निंग occupancy ही इस फिल्म की पैंतीस से अड़तीस परसेंट की है।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन | Stree 2 box office collection 18 day

मोर्निंग से ही इस फिल्म के अच्छा खासा ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहाँ पर ये फिल्म बुक माय शो पर ही पंद्रह हजार से ज्यादा टिकट पर घंटे सेल करती हुई नजर आ रही है, ये फिल्म आज अपने अठारहवें दिन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ इक्कीस करोड़ रूपए के आंकड़े को टच करती हुई नजर आ रही है, जिससे की इस फिल्म का टोटल पांच सौ एक करोड़ रुपए का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हो चुका होगा और इसी के साथ ये फिल्म गादा, बाहुबली टू पठान और एनिमल के सबसे फास्ट 500 करोड़ के क्लब में ज्वाइन होने के रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर चुकी होगी जबकि वर्ल्ड राइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज सात सौ दस करोड़ रुपए के आंकड़े को छू रही है।

बताते चले आपको कि इस फिल्म का जो बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन ट्रेंड कर रहा है। उस हिसाब से ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की पहली छह सौ करोड़ी फिल्म बनने वाली है और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग नौ सौ करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। आपको क्या लगता है इस Stree 2 का जो लाइफ टाइम कलेक्शन है वो इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस क्या छह सौ करोड़ और दुनिया भर में नौ सौ करोड़ के आंकड़े को छू पाएगा या नहीं?

रितिक रोशन के घर किराये पर रहेंगी श्रद्धा कपूर