अंबानी वेडिंग पर आपने बहुत सारे वीडियोज देखे होंगे। अलग-अलग तरह के वीडियोज में बहुत सारे लोग दिखाई दे रहे हैं। खासकर बच्चन परिवार दो टुकड़ों में आया। वहां रेखा भी थी, ऐश्वर्या भी थी, सलमान खान भी थे, अमिताभ बच्चन भी थे। और कई ऐसे चेहरे थे, जो अक्सर साथ नहीं दिखते हैं, जैसे शाहरुख खान, प्रियंका, चोपड़ा। अब आप सोचिए कि मुकेश अम्बानी ने इतने अलग-अलग तरह के लोगों को एक छत के नीचे इकट्ठा कर दिया। जैसे सलमान, ऐश्वर्या, जैसे शाहरुख, प्रियंका जैसे परिवार भी दो टुकड़ों में वहां पहुंचा, निखिल नंदा वहां दिखाई दे रहे थे।
श्वेता बच्चन के जो पति हैं अगस्त्या के पिता तो ये तमाम बातें हमें बताती हैं जैसे हम अक्सर जिंदगी के बारे में सोचते हैं कि जिंदगी में कब कहां, क्या हो जाए, कुछ भरोसा नहीं और अक्सर हम जो करते हैं वो हमारे पास वापस भी आता है। कई मौके ऐसे होते हैं, कई चेहरे ऐसे होते हैं जिनसे हम मुँह छुपाना चाहते हैं लेकिन छुपा नहीं सकते। मजबूरी होती है, कहीं फस जाते हैं, दिखने लगते हैं। आपने अक्सर अंग्रेजी का वो phrase भी सुना होगा, the world is so small. अगर कोई हमें बहुत दूर का परिचित अचानक से किसी और connection से अपने अपने साथ जुड़ा हुआ आता है तो हम कहते हैं अरे दुनिया कितनी छोटी है।
तुम इतने दूर के हो और हमें इतने करीब में मिल गए। तमाम तरह की बातें हैं। दोस्तों ये जो अंबानी वेडिंग सागा हुआ है पूरा ये हमें बहुत कुछ बताता है। कितने बड़े-बड़े महारथी एक छत के नीचे इकट्ठा थे एक शख्स के बुलावे पर और इसमें उन लोगों के माथे पर कोई शिकन नहीं थी जो अक्सर एक दूसरे के साथ ना आने के बहाने ढूंढते हैं। जैसे मैंने नाम लिए सलमान ऐश्वर्या मैंने लिया शाहरुख़ प्रियंका का और बच्चन परिवार में भी जो कुछ चल रहा है। कहा जाता है कि दो टुकड़ों में बच्चन परिवार का आना बताता है कि शायद कुछ पहले जैसा नहीं रहा है। लेकिन ये तमाम बातें हम सबके लिए जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि हम अक्सर इन so called बड़े-बड़े लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
इनको हम इनके footages देखते हैं, इनके feeds हम देखते हैं, रात को सोने से पहले हम इन्हें मोबाइल में देखकर सोते हैं, सुबह उठकर इनके बारे में सुनना, जानना चाहते हैं। तो कहीं ना कहीं ये सब हमारी जिंदगी में से गए हैं। हमें ऐसा लगता है कि ये तो हमारे family member ही हैं प्रियंका चोपड़ा के कब चोट लगी थी? वो कौन सी फिल्म ऑस्ट्रेलिया में शूट कर रही है? या ऐश्वर्या, आराध्या के साथ पिछली बार कहाँ गई थी? और कब आखरी बार शाहरुख़ खान, गौरी के साथ दिखे थे या फिर निग जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा की लास्ट कौन सी पिक्चर थी? ये सब हमें याद होता है इसलिए इन सब के बारे में जब भी बातें होती है तो हम कहीं ना कहीं ये समझने लगते हैं कि ये जो बातें हो रही हैं ये हमारे ही किसी फैमिली मेंबर के बारे में हो रही हैं सबसे ज्यादा हैरानी मुझे हुई अह प्रियंका चोपड़ा को देखकर प्रियंका चोपड़ा जिन्हें अब बॉलीवुड में ना तो काम करना है ना उन्हें जरूरत फिर भी वो मुकेश भाई के बुलावे पर सिर्फ एक शाम के लिए आईं अपने पति निक जोनस के साथ।
और ऐसी महफ़िल में उन्होंने शिरकत की जहाँ गौरी खान मौजूद थी। वहीं गौरी खान जिनके बारे में कहा जाता है कि आज अगर प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में नहीं है तो उसकी एक वजह गौरी खान भी है क्योंकि कहा ये जाता है कि शाहरुख खान के साथ बढ़ती नजदीकियां उन्हें पसंद नहीं थी और उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड से बाहर जाना पड़ा और बॉलीवुड से बाहर जाकर उन्होंने अपना एक नया ही परचम लहरा दिया।
और ऐसा लहराया कि आज वो बॉलीवुड की मोहताज नहीं है, वो बॉलीवुड की पार्टीज में अगर आती हैं तो किसी के बुलावे पर आती हैं उनको कोई जरूरत नहीं है ना बॉलीवुड में काम करने की उनके पास बाहर बहुत सा काम है तो अक्सर होता ये है कि कई बार कोई झगड़ा कोई मुसीबत जिंदगी में आया कोई चैलेंज हमें इस जगह पर पहुंचा देता है जहाँ शायद हम बिना उस चैलेंज के आए जाने की सोच भी नहीं सकते थे प्रियंका चोपड़ा के साथ जो हुआ वो कभी सोच भी नहीं सकती थी कि ऐसा होगा और उसकी वजह से उन्हें छोड़नी पड़ेगी इंडस्ट्री और फिर वो एक ऐसी जगह पहुंच जाएगी जहाँ से उन्हें कभी मलाल भी नहीं होगा कि उन्हें क्यों छोड़ना पड़ा? और ऐसा ही कुछ हम हमने देखा कि सलमान और ऐश्वर्या जो साथ में आने से कतराते हैं लेकिन एक छत के नीचे इकट्ठा हुए क्योंकि एक ऐसे शख्स का बुलावा था जिसे वो ना नहीं कर सकते।
बच्चन परिवार भी दो टुकड़ों में आया लेकिन आया बहुत दिनों बाद निखिल नंदा दिखाई दिए। तो ऐसे कई सारे चेहरे हमें दिखे। हमें ऐश्वर्या रेखा जी के साथ बात करती दिखाई दी। वही रेखा जी जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अह कभी एक फ्रेम में आना मंजूर नहीं किया। ये अमिताभ ने नहीं किया या उन्होंने नहीं किया। लेकिन ऐसे कई सारे चेहरे हमें दिखते रहे। कुल मिलाकर ये बातें मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में वो होता है जिसके चर्चे आने वाले काफी समय तक होते हैं और ये जो अम्बानी साहब की शादी थी इसके चर्चे तो मुझे लगता है आने वाले एक डिकेट तक होने वाले हैं क्योंकि पिछले करीब छह महीने से ज्यादा समय हो चूका है इनकी pre wedding और wedding events चल रहे थे लेकिन एक बात जो हमें इन सारे events को देखकर सीखने समझने के लिए मिली वो ये कि अक्सर हम ऐसा कर जाते हैं या कर बैठते हैं
जिसकी हमें उम्मीद नहीं होती है जो प्लान नहीं किया होता है अब आप खुद सोचिए कि अभी तक इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है कि क्या सिर्फ पैसा ही वो वजह है जिसकी वजह से इतने सारे बॉलीवुड सितारे जुड़े अगर हम सिर्फ पैसे की बात कर लें तो बहुत से ऐसे चेहरे हैं जिन्हें पैसा देकर भी साथ नहीं बुलाया जा सकता अब आप सोचें कि सलमान ऐश्वर्या को कोई पैसा देकर साथ बुला ले संभव नहीं है बच्चन साहब और रेखा जी को कोई बुला ले संभव नहीं है प्रियंका को कोई साथ में बुला ले संभव नहीं है लेकिन फिर भी ये संभव हुआ तो यही वजह है कि ये जो शादी है ये कई वजहों से चर्चा में इसीलिए रही कि यहाँ पर ऐसे-ऐसे लोग देखने को मिले एक साथ एक ही छत के नीचे जो आमतौर पर एक साथ एक ही छत के नीचे नहीं आते कहने वाले तो कुछ भी कहेंगे, कहने वाले कहेंगे देखो पैसे के बल पर बुलाया है, कोई कहेंगे कि अरे अंबानी साहब को बुलावा था तो मना कैसे करते?
लेकिन इतना जरूर है कि कहीं ना कहीं कुछ बात है जो हमें इस शादी समारोह से समझनी चाहिए। पहली बात तो ये कि दुनिया वाकई बहुत छोटी है। आप कब, कहाँ, किस से, कैसे टकरा जाएं इसलिए अगर कभी किसी से दुश्मनी हो भी जाए तो इतनी गुंजाइश रखें कि कभी अगर आमना-सामना हो जाए तो ये ना लगे कि अरे कौन सामने आ गया। हम सब अपनी में भी ऐसे लोगों से वास्ता रखते हैं, जिन्हें हम पसंद नहीं करते। ये सारी बातें मैं आपको बता ही इसलिए रहा हूँ क्योंकि हम सब अपनी जिंदगी में बहुत सारे लोगों को देखना पसंद नहीं करते हैं लेकिन फिर भी हमें उनके सामने पढ़ना पड़ता है।
तो ये शादी का समारोह हमें ये भी बता रहा है कि हम कितने ही रसूख वाले, पैसे वाले मशहूर इंसान क्यों ना हो जाए लेकिन तब भी हमारे सामने ऐसे कई मौके आते हैं, जब हमें ऐसी जगहों पर होना पड़ता है। जहाँ हम नहीं होना चाहते या ऐसे शख्स के सामने आना पड़ता है जिस नहीं आना चाहते वजह चाहे कुछ भी हो तो घटनाएं जो भी होती है हमारे आसपास वो बहुत कुछ सीखा के जाती है अंबानी साहब की शादी में इतने सारे लोगों का एक साथ इकट्ठा होना यूके के दो पीएम आए थे एक्सपीएम और स्वीडन के एक एक्स पीएम आए थे एचएसबीसी के सर्वेसर्वा आए थे सैमसंग के सर्वेसर्वा आए थे और इतने सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और उसके अलावा क्रिकेट खिलाड़ी सारे एक चेहरा लोगों को बड़ी हैरानी हुई हैरानी नहीं लोग जानते हैं क्यों नहीं था विराट कोहली और अनुष्का विराट कोहली और अनुष्का लंदन सेटल हो चुके हैं वो यहाँ नहीं दिखाई दिए
तो लोगों को लगा कि अरे वो नहीं है तो यहाँ पर ये समझना भी जरूरी है कि हर किसी को बुलाने का यहाँ पर इक्वेशन अलग-अलग था कोई क्यों आया था किस वजह से आया था किस बहाने से आया था कुछ लोग स्टेटस सिंबल के हिसाब से आए थे कुछ लोग मजबूरी में थे कुछ को ये था कि नहीं जाना जरूरी है बुलाया है तो और कुछ उस दिखावे का हिस्सा बनकर रह गए जो दिखावे की नुमाइश वहां लगी थी तो सबके आने के कारण अलग-अलग रहे लेकिन हाँ इतना जरूर है कि अंबानी वेडिंग ने ऐसे कई सारे चेहरों को अपने एक साथ इकट्ठा कर दिया जो आमतौर पर एक साथ नहीं दिखते हैं और इस सबसे अगर एक निचोड़ निकालना हो तो निचोड़ ये निकलता है कि जिंदगी अक्सर हमारे हिसाब से नहीं चलती है वो हमें कई बार ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा करती है जहाँ हम खड़े नहीं होना चाहते पर खड़ा होना पड़ता है जहाँ हम वैसे देखना चाहते पर देखना पड़ता है क्योंकि किसी ने सही कहा है कि जिंदगी जो आप जी रहे हैं इसकी किताब पहले ही लिखी जा चुकी है आप बस उस किताब की स्क्रिप्ट को फॉलो कर रहे हैं।
मेरे पैसे बाद में देना : अक्षय कुमार | Pay me my money later: Akshay Kumar