अपने फैन रेणुका स्वामी के मर्डर केस में फंसे कन्नड़ एक्टर दर्शन से जुड़ा अब एक और मामला सामने आ गया है। ये मामला उनके उनतालीस साल के मैनेजर श्रीधर से जुड़ा हुआ है जिन्होंने इसी साल अप्रैल के महीने में दर्शन के ही फार्म हाउस पर सुइसाइड कर लिया था। अब लोकल पुलिस इस मामले में फिर से इन्वेस्टिगेशन करके ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं श्रीधर की सुसाइड और दर्शन पर चल रहे रेणुका स्वामी मर्डर केस के बीच में कोई कनेक्शन तो नहीं है।
पुलिस के हाथ का एक वीडियो भी लगा है सुसाइड से पहले बनाए गए इस वीडियो में श्रीधर ने डिप्रेशन से जूझने का जिक्र किया था। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया था कि इस मामले से जुड़ी किसी भी जांच में उनके परिवार को शामिल ना किया जाए। श्रीधर दर्शन के फार्म हाउस का काम देखा करते थे, उन्होंने अपने सुसाइड नोट में हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान भी लगाए थे और इस कदम को उठाने के पीछे की वजह अकेलापन बताई थी, अपनी मौत से पहले उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था।
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में एक और हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। और वो ये कि दर्शन के एक और पूर्व मैनेजर मल्लिकार्जुन ने साल दो हजार सोलह से वो गायब है। वो कर्नाटक के गड़ग जिले के मूल्य निवासी है। और वो दर्शन के साथ काम किया करते थे लेकिन अब वो कहाँ है कोई नहीं जानता। एक रिपोर्ट ये भी बता दी है कि मलिकार्जुन ने फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन में भी कदम रखा था। बताया जाता है कि फिल्म प्रोडक्शन में मलिकार्जुन को काफी नुकसान हुआ था जिससे वो कर्ज में drub गए थे।
मशहूर कर्नल एक्टर अर्जुन सरजा ने भी उन्हें कथित तौर पर एक करोड़ रुपए उधार दिए थे। अर्जुन ने पैसे ना लौटाने के बाद मल्लिकार्जुन के खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि मल्लिकार्जुन ने दर्शन से करीब दो करोड़ों रुपए की हेराफेरी की थी इसके बाद से ही वो गायब हो गए. पुलिस ने काफी कोशिशें की पर बीते आठ सालों में मल्लिकार्जुन का कोई पता नहीं चला है. तुगदीबा और उनका परिवार भी इस मुद्दे पर चुप रहा है जिससे कई तरह की अटकलें अब लगने लगी है.
दर्शन इन दिनों तैंतीस साल के फैन रेणुका स्वामी के मर्डर के आरोप में जेल में बंद है. अब तक पुलिस इन्वेस्टिगेशन में इस मर्डर से जुड़ी ये जानकारी सामने आई है कि तैंतीस साल का मृतक रेणुका स्वामी दर्शन का फैन हुआ करता था. जनवरी दो हजार चौबीस में कर्नल एक्ट्रेस पवित्रा गौरा ने के साथ अपनी दसवीं anniversary मनाई थी और इससे दोनों की relationship विवादों में आ गई थी और अ क्योंकि दर्शन पहले से शादीशुदा है और इसी खबर से रेणुका स्वामी काफी नाराज था वो लगातार पवित्रा को मैसेज करके दर्शन से दूर रहने को कह रहा था
शुरुआत में पवित्रा ने उसके message ignore किए लेकिन बाद में रेणुका स्वामी अह ने आपत्तिजनक मैसेज करना शुरू कर दिया इसके बाद पवित्रा ने दर्शन को रेणुका स्वामी की हत्या करने के लिए उकसाया उसे सजा देने के लिए भी कहा दर्शन ने अपने साथियों की मदद से रेणुका स्वामी को किडनैप करवाया और फिर सभी उसे गोडाउन में लेकर आए जहाँ उसका मर्डर करने से उसे काफी torture किया गया पुलिस ये भी बताती है कि गोडाउन में दर्शन और उसके साथियों ने रेणुका स्वामी को जमकर पीटा जिससे उसकी मौत हुई और मर्डर के बाद दर्शन के जिन साथियों के कपड़े खून से सन्न गए थे उन्होंने पास ही में स्थित एक रिलायंस स्टोर से जाकर नए कपड़े खरीदे और बदल भी लिए।
नौ जून को बेंगलुरु के कामाक्षी पालिया इलाके में एक अपार्टमेंट के पास रेणुका स्वामी की लाश बरामद हुई जब पुलिस ने crime scene के आसपास की जाँच की तो उन्हें सीसीटीवी footage में दर्शन और पवित्रा crime scene से निकलते दिखे। रात ग्यारह से तीन बजे तक के बीच दोनों के मोबाइल नंबर एरिया में एक्टिव पाए गए इसके बाद ग्यारह जून को दर्शन और पवित्रा की गिरफ्तारी हुई। पुलिस इस मामले में अब तक दर्शन और पवित्रा समेत उन्नीस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस बीच कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने अठारह जून को ये कहा कि रेणुका स्वामी मर्डर केस में पुलिस ने ही अच्छा काम किया है।
उन्होंने बिना किसी प्रेशर के अह इस इन्वेस्टिगेशन को पूरा किया। ऐसे में इस केस को सीबीआई को हैंडओवर करने की कोई जरूरत नहीं है। परमेश्वर ने हाल ही में रेणुका स्वामी के पेरेंट्स और उनकी पत्नी से भी मुलाकात की थी उन्होंने रेणुका स्वामी के परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कही और ये भी कहा कि उनको सरकारी मिलेगी रेणुका स्वामी की शादी एक साल पहले ही हुई थी और उनकी पत्नी जो है वो इस समय माँ बनने वाली है।
सैंतालीस साल के जो actor है दर्शन ये करीब नौ बार best actor का award जीत चुके है ऐसे में हर कोई हैरान है कि उन्होंने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया फैंस तो कई तरह की बातें करते है लेकिन दर्शन को इतना गुस्सा क्यों आया कि उन्होंने अपने एक फैन को ही इस दुनिया से हटा दिया अब देखते है इस पूरे मामले में क्या सच सामने आता है इतना जरूर है कि दर्शन के लिए अब आने वाले दिन मुश्किल भरे होने वाले हैं मल्लिकार्जुन का केस और श्रीधर का केस अब नए सिरे से टटोला जाएगा और हो सकता है कि इस मामले में अगर कुछ नए सुराग हाथ लगे तो दर्शन की मुश्किलें और बढ़ जाए.