• Thu. Nov 21st, 2024

फिर मुश्किल में फसे संजय दत्त, बादशाह, जैकलीन | Sanjay Dutt, Badshah, Jacqueline in trouble again

फिर मुश्किल में फसे संजय दत्त, बादशाह, जैकलीन | Sanjay Dutt, Badshah, Jacqueline in trouble againफिर मुश्किल में फसे संजय दत्त, बादशाह, जैकलीन | Sanjay Dutt, Badshah, Jacqueline in trouble again

दो सौ करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुखेश चंद्रशेखर से नाम जुड़ने के मामले में पहले से ही कानूनी पचड़ों में फंसी जैकी फर्नांडीस का नाम अब सट्टेबाजी ऐप वाले मामले में भी सामने आया है। बारह जून को प्रवर्तन निदेशालय और साइबर पुलिस ने मुंबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में फेयर प्ले बेटिंग ऐप के मामले में एक रेड मारी थी जो महादेव एप्प की एक सहायक कंपनी है।

इस रेड में पुलिस को कुछ डॉक्युमेंट्स मिले हैं जिनमें जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त और सिंगर रैपर बादशाह का नाम भी सामने आया है, अब इस मामले में ईडी और साइबर पुलिस ने बादशाह के अलावा जैकलीन और संजय के मैनेजर्स के बयान भी रिकॉर्ड करने के लिए हैं।हाल ही में आई फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने जांच शुरू करने से पहले मामले से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी में मिले दस्तावेजों की जांच की थी, जिसमें सामने आया कि जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त और बादशाह की कंपनी के साथ लेन-देन कर रहा है, यह स्टाफ सट्टेबाजी करने वाली फोरप्ले बैटिंग एप्प के प्रचार में शामिल रहे है सभी के बयानों की जांच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस को दुबई बेस कंपनी जनरल ट्रेडिंग एलसीसी से एप्प को एंडोर्स करने के लिए पैसे दिए गए थे, वहीं दूसरी तरफ बादशाह को मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के जे ड्रग्स ग्रुप की तरफ से क्रेडिट का भुगतान हुआ था।

हाईकोर्ट के चक्कर में करण जौहर, अपने नाम की फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की मांग

महाराष्ट्र साइबर सेल ने बादशाह से उनके दस्तावेज अनुबंध और फीस के कागजात लिए हैं। बादशाह का मुंबई बेस्ड होटल मैनेजमेंट फर्म, टीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और आफ्टर अर्स प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड से बैटिंग ऐप प्रमोशन का एग्रीमेंट भी मिल गया है। इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट और साइबर सेल के अनुसार, संजय दत्त ने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बेटिंग ऐप को प्रमोट करने के लिए सिंगापुर की गेमिंग कंपनी की तरफ से पच्चीस लाख रुपए का भुगतान किया था।

फिर मुश्किल में फसे संजय दत्त, बादशाह, जैकलीन | Sanjay Dutt, Badshah, Jacqueline in trouble again

आपको बता दें कि महादेव ऐप का केस पिछले एक साल से चल रहा है, पिछले साल अक्टूबर में इस ऐप का प्रमोशन करने के मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ की गई थी, उन पर कोई आरोप नहीं था क्योंकि ऐसे में उन्हें बेटिंग ऐप से लेन-देन करने के लिए ये पूरा समान भेजा गया था, दो हजार तीस में सौरभ चंद्राकर के नाम के एक शख्स ने दुबई में दो सौ करोड़ रुपए खर्च करके शादी की थी और शादी करने वाला था।

के बाद वो प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आ गए थे क्योंकि सौरभ चंद्राकर कुछ सा लो पहले छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस की बिक्री करते थे। जांच में सामने आया है कि सौरभ चंद्राकर अपने साथी रवि उप्पल के साथ मिलकर ऑनलाइन स्पोर्ट्स सट्टेबाजी ऐप यानी महादेव ऐप के जरिए नए यूजर्स को पैसे की हेराफेरी का खेल खेल रहे थे। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के दौरान सामने आया है कि इस सट्टेबाजी ऐप और सौरभ चंद्राकर से कई बॉलीवुड हस्तियां भी जुड़े हुए थे।

सौरभ की शादी में बॉलीवुड के करीब चौदह से पंद्रह सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म करने के लिए एक मोटी फीस ली थी। इसमें सनी लियोनी का नाम भी सामने आया था। और तभी से ये मामला चल रहा है दोस्तों ये जो फिल्म स्टार्स है ये पैसे के लिए ऐसा लगता है कुछ भी करने को तैयार है आपने देखा है पैसे के लिए सिगरेट, गुटखा, शराब कुछ भी बेच देता है चंदाखोरी के लिए ये कुछ भी प्रमोट करता है करने के लिए तैयार हो जाता है संजय दत्त पचीस लाख रूपए में उपलब्ध है आप उनसे प्रोमोट करा सकते हैं तो इन सबके अपने-अपने एक रेट कार्ड है प्राइस लिस्ट है

ऐसे में मेरा अनुरोध है उन लोगों से जो आँख बंद करके इन फिल्मस्टार्स को फॉलो करें करते है तो प्लीज अपनी आँखें खोलिये ये भी आपकी तरह ही इंसान है जिसे भी फीस होती है और इसलिए वो कुछ भी करने को तैयार होते हैं और क्योंकि आप लोग इनके पीछे आँख बंद करके इन्हें फॉलो करते हैं तो ये उसके फायदे भी फीस होते हैं और कई बार कई ऐसे ब्रांड्स को ये प्रमोट करते हैं जिन्हें प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए यानी ये पैसा कमाने के लिए किसी भी लेवल तक चले जाते हैं इसलिए इनके खिलाफ जांच होती है,

जिन्हें बुलाया जाता है, पूछा जाता है और आप सोचते हैं कि यह सब पीछे कहीं ना कहीं हम और आप भी जिम्मेदार हैं क्योंकि हम और आप जैसे लोग जब तक ध्यान बंद करके फॉलो करते हैं तो सारे ब्रांड आ जाते हैं, इन्हें बहुत सा पैसा देते हैं, सिर्फ इसलिए ताकि उस ब्रांड को बढ़ावा दें और परिणाम क्या होगा? देश को राजस्व का नुकसान होता है, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे खेल खेले जाते हैं और कई ऐसे काम होते हैं, जिसकी वजह से गरीब व्यक्ति गरीब बना रहता है और उसके पास पैसा है वो और अमीर बन जाता है और अनजाने में हम और आप इसमें फंस जाते हैं। बन जाता है.

मैं मुंबई पुलिस से परेशान हो गया हूं सलमान खान | I am fed up with Mumbai police: Salman Khan