• Fri. Nov 22nd, 2024

सोनू निगम के वाइरल ट्वीट पर खुलासा | Disclosure on Sonu Nigam’s viral tweet

सोनू निगम के वाइरल ट्वीट पर खुलासा | Disclosure on Sonu Nigam’s viral tweetसोनू निगम के वाइरल ट्वीट पर खुलासा | Disclosure on Sonu Nigam's viral tweet

सोनू निगम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को देखकर लोगों ने ये मान लिया कि सिंगर सोनू निगम अयोध्या वासियों पर बहुत नाराज हैं। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सोनू निगम को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है लेकिन असल में इस कहानी में एक बड़ा twist है। तो आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला है क्या और कैसे शुरू हुआ, आप जानते ही हैं कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा की सीट पर बीजेपी की नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की जीत हुई है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के बाद लगभग सभी ने लिया था कि फैजाबाद की ये सीट बीजेपी के ही नाम होगी।

लेकिन फैजाबाद से पिछले कई सा लो से सांसद रहे बीजेपी के लल्लू सिंह यहाँ से हार गए और वहाँ समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद को जीत मिल गई। बीजेपी की इस हार के बाद सोनू निगम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, इस ट्वीट में सोनू ने लिखा कि ये शर्मनाक है। और ऐसा कहते हुए अयोध्या वासियों पर निशाना साधा। लेकिन इस ट्वीट की सच्चाई असल में कुछ और है।

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

सोनू निगम सिंह नाम के ट्विटर से किया हुआ ये ट्वीट सिंगर सोनू निगम का है ही नहीं बल्कि बिहार में रहने वाले सोनू निगम नाम के एक वकील का है इस ट्वीट में सोनू निगम नाम के इस वकील ने अयोध्या के लोगों को फटकार लगाते हुए लिखा है कि जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, पांच सौ सालों के बाद राम मंदिर बनवा कर दिया, पूरी की पूरी एक temple economy बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या की सीट पर अब संघर्ष करना पड़ रहा है, शर्मनाक है अयोध्या वासियों, इस ट्वीट को के बाद सभी ने ये मान लिया कि ये सिंगर सोनू निगम का verified ट्विटर handle है और ये ट्वीट उन्होंने किया है। प्रोफाइल पर लगे blue tick की वजह से सभी confuse हो गए और कई media portals ने इस पर ख़बरें भी बना डाली।

सोनू निगम के वाइरल ट्वीट पर खुलासा | Disclosure on Sonu Nigam's viral tweet

इन खबरों को पढ़ने के बाद लोग सिंगर सोनू निगम को जमकर ट्रोल करने लगे। लेकिन असल में देश देश के इस मशहूर सिंगर का microbroging site X यानी ट्विटर पर कोई account है ही नहीं वो सिर्फ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ही active रहते हैं उन्होंने एक टीवी channel से बात करते हुए ये भी है सोनू निगम ने कि इन्हीं सब वजहों से मैंने आज से सात साल पहले ट्विटर को अलविदा कह दिया था और हाँ मैं जानता हूँ कि इस तरह का एक fake handle है जो मेरे नाम से ट्वीट करता है और लोगों को लगता है मैं कर रहा हूँ असल में उस handle का जो नाम है पूरा वो सोनू निगम सिंह है और उनके करीबी लोग भी सोनू निगम के जो करीबी लोग हैं

वो अक्सर वो screenshot उन्हें भेजते रहते हैं और उनके अह जानकारी में आता रहता है उन्होंने कहा मेरी टीम ने उनसे संपर्क भी किया है कहा है कि आप ये सोनू निगम बनने का नाटक बंद करो और जिस तरह से आप लोगों को गुमराह करते हो लेकिन फिलहाल ये चल रहा है और सोनू निगम का कहना है कि आजकल होता क्या है लोग ब्लू टिक देखते हैं और react करना शुरू कर देते हैं जबकि आज कल ब्लू टिक जो है वो paid हो गया है कोई भी ब्लू टिक ले सकता है तो ऐसे में सोनू निगम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन बहुत समय के बाद अह सोनू निगम मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने अपनी सफाई दी और इस वजह से बहुत सारे लोग ये बात भी उठा रहे थे कि सोनू निगम आजकल कैसी बातें करते हैं अक्सर ऐसा कंफ्यूजन हो जाता है

सोशल मीडिया की दुनिया में इसलिए मैं अपने दर्शकों से एक बार पर्सनली मैं रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि आप जब भी कुछ देखे सोशल मीडिया पर वो कितना ऑथेंटिक है कितना सही है कितना सही नहीं है बहुत बारीकी से पढ़े बारीकी से देखे आजकल एक जैसे दिखने वाले हैंडलस दिखते है डीपी वही लग जाता है तो इस वजह से कंफ्यूजन होता है और जो ऐसा कर रहा है उसका मकसद आपको कंफ्यूज करना ही होता है तो वो कामयाब हो जाता है. अब उस वजह से वो ट्वीट जो था वो वायरल होता रहा कुछ follower वगैरह बढ़ गए होंगे। तो ऐसे लोगों का मकसद जो होता है वो यही होता है लोगों को गुमराह करना।

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024