• Thu. Nov 21st, 2024

मिस्टर एंड मिसेज माही रिव्यु

मिस्टर एंड मिसेज माही रिव्युमिस्टर एंड मिसेज माही रिव्यु

इस फिल्म की लेंथ है दो घंटे अठारह मिनट ये फिल्म महेंद्र जो कि राजकुमार राव प्ले कर रहे हैं और महिमा जो कि जानवी कपूर प्ले कर रही है इन दोनों की है दोनों का निकनेम माही है और दोनों को एक ही समय पर क्रिकेट से काफी लगाव रहता है लेकिन समय का दस्तूर उन्हें कहीं और खींच लेता है महेंद्र बन्ना क्रिकेट चाहता था लेकिन बन नहीं पाता जबकि महिमा पैरेंट्स के मन मुताबिक डॉक्टर बन जाती है।

तो महेंद्र और महिमा एक दूसरे से मिलते हैं, दोनों के ख्यालात मिलने लगते हैं और दोनों आपस में शादी कर लेते हैं। महिमा अपने पति महेंद्र को दोबारा क्रिकेट में वापस आने के लिए कहती है। महेंद्र मैदान पर वापसी करता भी है लेकिन उसका रिद्धम पहले जैसा नहीं है। अह तभी वो देखता है कि उसकी वाइफ यानी महिमा भी अह बहुत अच्छा क्रिकेट खेल लेती है। महेंद्र फिर खुद क्रिकेटर बनने का सपना छोड़कर महिमा को कोचिंग देने है वो महिमा का स्टेट टीम में selection भी करा देता है।

अरनमनाई 4 मूवी रिव्यु: एक ऐसी बुरी आत्मा की कहानी है जो पहले किसी को मारती है फिर उसी का रूप लेती है!

समय के साथ-साथ महेंद्र अपनी बीवी की सफलता से insecure होने लगता है उसे लगता है कि महिमा तो famous हो गई लेकिन वो वहीं का वहीं रह गया दोनों के बीच इसी बात को लेकर रिश्ते खराब होते हैं अब दोनों की लाइफ इस करवट बदलती है ये आपको फिल्म देखने में पता चलेगा लेकिन जानवी कपूर ने अपनी एक्टिंग से इस फिल्म में निराश किया है पूरी फिल्म में उनके expression लगभग एक जैसे हैं थोड़ी confuse सी भी लग रही हैं फिल्म में उन्होंने क्रिकेटर का रोल निभाया है

लेकिन क्रिकेटर वाली बात उनमें दिखती और एक क्रिकेटर के रोल में ढलने के लिए शायद ऐसा लगता है कि उन्हें थोड़ी और प्रैक्टिस करनी चाहिए थी राजकुमार राव ने भी थोड़ा बहुत संभालने की कोशिश की है लेकिन ज्यादातर जगह वो भी बोरिंग लगते हैं और हर सीन में ऐसा लगता है वो रो रहे हैं ये फिल्म काफी हद तक predictable है कहानी बहुत सपाट है डायरेक्टर शरण शर्मा थोड़ा भी इंटरेस्ट अह इसे थोड़ा-सा भी interesting नहीं बना पाए हैं

और डायलॉग्स बहुत कमजोर हैं क्रिकेट का sequence भी बिल्कुल नकली सा लगता है इस फिल्म में कुमुद मिश्रा और जरिना वहाब जैसे एक्टर्स भी दिखेंगे लेकिन उनसे director ने कोई खास काम लिया नहीं है Kabhi Khushi Kabhie Gam का जो गाना है देखा Tenu पहली बार उसे इस film में recreate किया गया है ये film का पहला और आखरी अच्छा गाना आप इसे कह सकते है ah sports background पर बनने वाली फिल्में ah जो होती है उनके गाने बड़े energy देने वाले होते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है

कोई जोश खरोश भी नहीं दिखता अगर आपके पास खाली समय है करने को कुछ नहीं है तो आप ये film देख सकते है खासकर अगर आप Rajkummar Rao के fan है तो उन्हें देखने जा सकते है लेकिन इस film देखकर आपको निराशा ही हाथ लगेगी क्योंकि ये फिल्म उतनी असरदार नहीं है, आपको लगेगा कि जैसे नमक कम है। शिकंजी में जैसे चीनी कम लगती है, कई बार धुला-धुला सा लगता है,

मिस्टर एंड मिसेज माही रिव्यु

तो वो असर आएगा आपको, ये लगेगा कि आपने ये फिल्म क्यों देखी, शायद ना देखते तो समय बच जाता, लेकिन फिर भी अगर आप देखने जाना चाहते हैं, तो देखने जाइए, लेकिन बहुत सारी उम्मीदें लेकर मत जाइएगा। क्योंकि अगर आप बहुत सारी उम्मीदें लेकर जाते हैं, तो आपकी उम्मीदें धुल जाएँगी। दोस्तों, अगर आप भी ये फिल्म देख चुके हैं, तो मेरे साथ आप शेयर कर सकते हैं. मुझे इंतजार रहेगा आप लोगों के कमेंट्स पढ़ने का. और साथ ही आप हमें बता सकते हैं कि आगे आप और किस तरह का कॉन्टेंट हमारे प्लेटफार्म पर देखना चाहेंगे.

राक्षस से डर गए रणवीर सिंह! | Ranveer Singh scared of the monster!