• Sun. Nov 24th, 2024

राजेश खन्ना की हीरोइन के कातिल पिता को फांसी की सजा | Father of murderer of Rajesh Khanna’s heroine gets death sentence

राजेश खन्ना की हीरोइन के कातिल पिता को फांसी की सजा | Father of murderer of Rajesh Khanna’s heroine gets death sentenceराजेश खन्ना की हीरोइन के कातिल पिता को फांसी की सजा | Father of murderer of Rajesh Khanna's heroine gets death sentence

राजेश खन्ना की फिल्म वफा में नजर आई एक्ट्रेस लैला खान के मर्डर केस पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है तेरह साल बाद अदालत ने लैला खान के सौतेले पिता परवेज टाक को हत्या का आरोपी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है, उन्हें एक्ट्रेस लैला खान समेत छह लोगों का कत्ल करने के लिए दोषी पाया गया है, मुंबई के सत्र न्यायलय ने इस केस में दोषी पाए गए सौतेले पिता परवेज टाक को मौत की सजा सुनाई,

आपको बता दें, ये केस पिछले तेरह सा लो से चल रहा था, जिसकी जाँच और सबूत मिलने के बाद अब जाकर आखिरकार दोषी को सजा सुनाई गई है लैला खान की माँ शैलीना ने तीन शादियां की थी लैला खान उनकी और दूसरे पति की बेटी थी साल दो हजार ग्यारह में लैला खान अपने तीन भाई-बहनों अजमिना, जारा इमरान उनकी कजन रेशमा और उनकी माँ शैलीना के साथ पूरी के फार्म हाउस में छुट्टियां मनाने गई थी,

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

उसके बाद से ही उनके परिवार की कोई खबर नहीं मिल रही थी, जब लंबे समय तक संपर्क नहीं हो पाया तो लैला खान के biological पिता यानी सलेना के दूसरे पति ने परिवार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी जाँच में सामने आया कि लैला खान के परिवार को आखिरी बार प्रवेश टाक के साथ देखा गया था हत्या के शक में उन्हें गिरफ्तार किया गया और जाँच में ये पता चला कि प्रवेश टाक ने अपनी पत्नी सलीना से लगातार हो रहे झगड़े के चलते उनके परिवार की हत्या कर दी और फिर उनकी लाशों को इगतपुरी के ही फार्म हाउस के पास दफना दिया सबूत मिटाने के लिए प्रवेश ने फार्म हाउस में आग भी लगा दी और करीब तेरह साल तक चले इस केस पर अब जाकर कोर्ट ने फैसला सुनाया है

आपको बता दें कि एक्ट्रेस लैला खान ने कन्नड़ फिल्म मेकअप से एक्टिंग डेब्यू किया था उसके बाद वो राजेश खन्ना के साथ दो हजार आठ में एक फिल्म आई थी वफा उसमें दिखाई दी थी तो बहुत सारे लोग जानना चाहते थे कि राजेश खन्ना की वो हीरोइन जो दो हजार आठ में उनके साथ काम करती है अचानक गायब हो जाती है पता ये चलता है कि उनके सौतेले पिता ने उनकी हत्या कर दी आखिर उस केस का हुआ क्या तो आज ये खबर आई है कि अब उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है जाहिर है उनके सामने विकल्प खुला है हाई कोर्ट में जाने का देखते हैं।

दो हिस्सों में बनेगी रणबीर की रामायण | Ranbir’s Ramayan will be made in two parts