राजकुमार राव ने एक किस्सा शेयर किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें एक फिल्म के लिए sign किया गया लेकिन बाद में उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया क्योंकि उस फिल्म में उनकी जगह एक स्टार किड को ले लिया गया था। वो बात अलग है कि वो फिल्म कभी बनकर तैयार ही नहीं हुई लेकिन आप सोचिए कि राजकुमार राव जब ये किस्सा सुनाते हैं। तो वो इस मुकाम पर खड़े हैं कि आज वो बॉलीवुड के एक जाने पहचाने अभिनेता हैं।
अब आप सोचिए उन लोगों के बारे में जिनके साथ ऐसा हुआ होगा, जिन्हें sign किया गया होगा, किसी फिल्म के लिए किसी स्टार किट के लिए निकाल दिया गया होगा। और वो किस्से आप तक कभी पहुंचे ही नहीं क्योंकि उन्हें सुनाने वाले ही अब मौजूद नहीं है। लेकिन आज राजकुमार राव के मुंह से ये किस्सा सुनना कि इंडस्ट्री में ऐसा होता है पहले आपको साइन किया जाता है फिर किसी स्टार किट के लिए आपको बाहर निकाल दिया जाता है।
2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई
सोचिए ना जाने कितने लोगों की जिंदगियां और कैरियर इस तरह से बर्बाद हुए होंगे और सबसे बड़ी बात ये है कि उन किस्सों को सुनाने के लिए आज वो लोग आपके बीच मौजूद भी नहीं है क्योंकि शायद वो लोग उस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना जो आए थे struggle करने किसी तरह जगह बनाई थी लेकिन बाद में उन्हें निकाल दिया गया किसी को ले लिया गया और उनके किस्से हमेशा के लिए उनके सीने में दफन होकर रह गए
ये काला सच जो है बॉलीवुड का ये आपको मैं इसलिए बता रहा हूँ कि इस इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से चेहरे हैं ऐसे बहुत से लोग हैं जो यहाँ अपनी पहचान बनाने के लिए आए थे लेकिन यहाँ जो nepotism का चलन है जो बड़े-बड़े स्टार किट्स अपनी किस्मत बार-बार आजमाना चाहते हैं कई बार फ्लॉप होने के बाद उन्हें बार-बार रिलॉन्च जाता है उनकी वजह से बहुत से मेहनतकश अभिनेता इस इंडस्ट्री में अपना नाम नहीं बना पाते, उन्हें काम करने का मौका नहीं मिलता और उन्हें आपके सामने अपनी कला को प्रदर्शित करने की कोई अवसर नहीं दिए जाते।
ये सच जो राजकुमार राव ने बताया है, वो सिर्फ एक कहानी नहीं है, सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि ऐसा न जाने कितनों के साथ हुआ होगा। और वो सारी कहानियां भी आपके लिए सुनना बाकी हैं। धीरे-धीरे करके आने वाले समय में ऐसे बहुत से चेहरे आएंगे जो आपको इंडस्ट्री का काला सच बताएंगे।
तो ये industry जहाँ पर एक बहुत छोटी सी शुरुआत करने के लिए भी बहुत सा लो का संघर्ष लगता है वहाँ अगर कोई सिर्फ अपने surname के बल पर आपसे जीत जाए तो दिल में कसक तो रह ही जाती है Rajkumar Rao कहते है कि जिस फिल्म से उन्हें निकाला गया था वो फिल्म कभी बन नहीं पाई। वो कहते है ये है कर्मा। लेकिन आप सोचिए कि आज राजकुमार राव ने अगर इतनी बड़ी बात बताई है तो अकेले नहीं है वो जिनके साथ ऐसा हुआ है ऐसे बहुत से लोगों के साथ अब तक होता रहा है और शायद वो कहानियां हम तक कभी पहुंचेगी भी नहीं है.
अक्षय कुमार ने राजकुमार राव को एक्टिंग क्लास शुरू करने की सलाह