• Wed. Nov 27th, 2024

आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहा जाता है?

आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहा जाता है?आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहा जाता है?

आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहा जाता है? उनका ये नाम कैसे पड़ा? और इसके पीछे का पूरा किस्सा क्या है? ये किस्सा खुद आमिर खान ने कपिल शर्मा के शो में सुनाया है। कपिल शर्मा के शो में आमिर खान ने ये बताया कि आखिर ये जो पूरी industry उन्हें mister perfectionist के नाम से बुलाती है तो वो पहला शख्स कौन था जिसने उन्हें mister perfections कह के बुलाया और क्या ये उनकी फिल्म making के संदर्भ में है कि उन्हें अह mister perfections कहा जाता है या in general वो mister perfect है

तो ये किस्सा असल में बहुत पुराना है ये nineties का किस्सा है उस ज़माने का जब एक फिल्म बन रही थी आपने सुना होगा उसका नाम बहुत बड़ी hit फिल्म हुई थी आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल इसकी शूटिंग के दौरान कुछ एक ऐसा मौका हुआ कि शबाना आजमी के घर पर सब लोग बैठे थे आमिर खान भी थे और भी कई सारे लोग थे तो चाय आने वाली थी तो शबाना आजमी ने पूछा आमिर खान से कि भाई आप चाय में शक्कर कितनी लेंगे?

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

अब सोचिए छोटा सा सवाल कि चाय में शक्कर कितनी लेंगे? अगर और कोई होता तो बोलता एक चम्मच, दो चम्मच या जो भी लोग आधा चम्मच जैसे भी लेते हैं। लेकिन आमिर खान ने अजीब सवाल किया। जैसे ही उनसे कहा गया कि शक्कर आप कितनी लेंगे चाय में? तो उन्होंने कहा, पहले ये बताइए कि जिस कप में आप चाय लेकर आने वाली हैं, उसका साइज क्या है? अब ये बड़ा अलग तरह का question था तो शबाना आजमी वो मग लेकर आईं, कि भाई ये मग है, इसमें आएगी चाय, अब बताइए, बोले, अच्छा, अब एक काम करिए, अब आप वो चम्मच लेकर आइए, जिससे आप चीनी डालेंगी।

तो वो चीनी वाला चम्मच लेकर आईं? तो उस कप का जो था और वो जो चम्मच था उसका जो था उसके हिसाब से फिर आमिर खान ने बताया कि इतने बड़े मग में अगर चाय आ रही है तो इस साइज के चम्मच के इतने चीनी मेरे को चाहिए होगी। तो जब भी शबाना आजमी ने सुना तो उनको लगा कि भाई ये लड़का तो कुछ अलग ही है, कुछ ज्यादा ही perfection में believe करता है वरना और कोई होता तो बोलता हाँ डाल देना दो चम्मच।

आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहा जाता है?

थोड़ी ज्यादा होती तो भी लोग काम चला देते, कम होती तो ऊपर से डाल लेते, लेकिन इसने एकदम हर चीज पूछी कि भाई मग का साइज क्या है? चम्मच का साइज क्या है? और उसके बाद जवाब दिया। तो वहां उन्होंने बातों ही बातों में कह दिया कि बड़ा perfectionist है ये। और वहां से जो आमिर खान को perfectionist का एक tag मिला वो फिर उनके फिल्म में उनके काम में दिखने लगा और धीरे-धीरे ये जो mister perfectionist का टैग है ये आमिर खान के साथ चिपक गया जैसे चाय में चीनी डालो तो घुल जाती है ऐसे ही आमिर खान के नाम के साथ ये घुल गया मिस्टर perfectionist आमिर खान तो ये किस्सा सुनाया है और जिस तरीके के promos दिख रहे हैं इस समय सोशल मीडिया पर वो बताते हैं कि बड़ी कोशिश है इस बार कपिल शर्मा के शो को हिट कराने की।

तो दुनिया तमाम के किस्से लेकर आए आमिर खान Netflix ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है कि भाई नाक का सवाल है, मुछे नीची हो जाएंगी कपिल शर्मा का शो अगर फ्लॉप हो गया तो लोग कहेंगे भाई कपिल शर्मा जैसी चीज लाए आप तब भी नहीं चला और ये भी अपने आप में कमाल बात है कि आमिर खान पहली बार आ रहे हैं दस साल से ज्यादा हो चुका है लगभग कपिल का शो चलते हुए तो उम्मीदें तो हैं देखते हैं इस तरह के किस्सों के सहारे ही क्या चल पाएगा कपिल का शो क्या लगता है? मेरे इस वीडियो के नीचे कमेंट करके आप बता सकते हैं।

क्यों फ्लॉप हुई बड़े मियां छोटे मियां और मैदान