• Fri. Nov 22nd, 2024

कपिल शर्मा की पकड़ हुई ढीली – नेटफ्लिक्स कपिल शर्मा शो

कपिल शर्मा की पकड़ हुई ढीली – नेटफ्लिक्स कपिल शर्मा शोकपिल शर्मा की पकड़ हुई ढीली - नेटफ्लिक्स कपिल शर्मा शो

एक वक्त था जब कपिल शर्मा का शो entertainment का पर्याय माना जाता था यानी entertainment मतलब कपिल शर्मा लेकिन कपिल शर्मा जब से नेटफ्लिक्स पर आए हैं तब से यकीन मानिए उनके एपिसोड को झेल पाना मुश्किल होता जा रहा है। कल रात मैंने कोशिश की विक्की कौशल और सनी कौशल वाला एपिसोड देखने की लेकिन कसम से मैं वो एपिसोड नहीं देख पाया सोचिए इस शो में किसी वक्त मेरे favourite रहे कृष्णा भी वो जादू नहीं ला पाए कि उस पूरे एपिसोड को रुककर देखा जाए,

हालत ये हो गई कि एपिसोड देखते-देखते फोन में एक मैसेज आया, मैंने reply किया और उसके बाद मैं खो गया और मुझे ध्यान ही नहीं था कि कपिल शर्मा का शो चल रहा है दोस्तों ये बहुत बड़ी खतरनाक बात है कपिल शर्मा जैसे entertainer के लिए जो एक जमाने में हिंदुस्तान के नंबर one entertainer कहलाते थे

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

आज उनके शो में इतनी ताकत भी नहीं है कि वो सामने बैठे दर्शक के निगाहों को स्क्रीन तक रख सकें यानी आज स्थिति कपिल शर्मा की बहुत खराब हो चुकी है और इसके लिए सबसे बड़ी जो जिम्मेदारी है वो स्क्रिप्ट पर आती और दूसरा ये है कि सिर्फ एपिसोड बनाने के लिए किसी को भी बुला लेना और यहाँ-वहाँ से कुछ भी जोड़-तोड़ के बना देना ये काफी नहीं होता है,

जिन लोगों ने कपिल शर्मा के पुराने episodes देखे हैं वो इस बात को समझ रहे होंगे कि अब कपिल के शो में वो पकड़ नहीं रह गई है, वो धीरे-धीरे अब ढीला होता जा रहा है और इस हद तक ढीला हो चुका है कि उसकी पकड़ छूटने लगी है। क्या आपने भी ये महसूस किया है? अगर हाँ तो आप इस video के नीचे comment करके बता सकते हैं और अगर आप कई कपिल शर्मा के शो को enjoy कर रहे हैं

तो मुझे बताइए शायद कुछ ऐसी बात आप बता सकें जिस पर मेरी नजर ना गई हो लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि इस अह शो की जब से ये नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ है इसके लेखन क्षमता में बहुत प्रॉब्लम है इसकी जो लेखन हो रहा है वो बहुत ढीला है दूसरा guest के साथ जो interaction है उसमें उतनी पकड़ नहीं है और audience के साथ जो पहले एक interaction हुआ करता था वो भी उतना मजेदार नहीं है

तो कुल मिलाकर कपिल शर्मा अपनी पकड़ ढीली कर चुके जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो मुझे उम्मीद नहीं है कि नेटफ्लिक्स कपिल के साथ अपने शो को रिन्यू करेगा। हाँ ये बात अलग है कि नेटफ्लिक्स के पास अब एक प्लेटफार्म है जहाँ वो अपने ही प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों का प्रमोशन करता रहे लेकिन इसके अलावा कपिल शो की कोई उपयोगिता मुझे फिलहाल समझ में नहीं आती है।

देश की बेइज्जती करवा रहा कपिल शर्मा शो