• Thu. Nov 21st, 2024

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 5 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 5 Day Box Office Collection

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 5 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 5 Day Box Office Collectionबड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 5 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 5 Day Box Office Collection

जैसा कि आप सभी जानते होंगे बीते गुरुवार ग्यारह अप्रैल को ईद के खास मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान। फिलहाल जिसने सिनेमा घरों में इतिहास रच रखा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके अब तक के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है और फिल्म को रिलीज सिनेमा घरों में पांचवा दिन चल रहा है। लेकिन बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान के सामने सबसे बड़ा चैलेंज था बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ का और ये फिल्म भी के साथ ही release हुई थी लेकिन फिलहाल इस article में मैं आपसे बात करने वाला हूँ कि बड़े मियां छोटे मियाँ अपने पहले चार दिनों में officially इंडिया के अंदर और पूरे world के अंदर total कितनी कमाई करने में कामयाब रही और आज अपने पांचवे दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है?

और साथ ही साथ बात करेंगे मैदान फिल्म के पूरे चार दिनों के official box office collection के बारे में और आज पांचवे दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है? अगर सबसे पहले बात करें बड़े मियां, छोटे मियां की तो ये एक हिंदी लैंग्वेज की एक्शन थ्रीलर फिल्म थी, जिसका फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार था। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में ये फिल्म बनी थी, जिसको प्रोड्यूस किया था, जैकी और दीप्शिका देशमुख ने। और फिल्म में हमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमर, मानुषी चिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और रोमित रॉय किरदारों में नजर आए थे और फिल्म का जो बजट था वो लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का था।

बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन : 4.34 करोड़ | Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection 1st Day sacnilk: 4.34 Crore

लेकिन जब ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई तो फिल्म को बहुत ज्यादा नेगेटिविटी मिली बहुत सारे लोगों ने फिल्म की तारीफें भी की हालांकि ज्यादातर लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं गए एक बड़े बजट की फिल्म थी बड़े डायरेक्टर की फिल्म थी बड़े सुपरस्टार की फिल्म थी लेकिन फिर भी सिनेमाघरों से इस फिल्म को वो शानदार रिस्पांस नहीं मिला जो कि इस फिल्म को मिलना चाहिए था। आपको बताता चलूँ मैं कि पहले दिन यानी कि opening डे पर पंद्रह करोड़ पैंसठ लाख रूपए इस फिल्म ने इंडिया से नेट कमाए थे वहीं फिल्म का जो worldwide collection था पहले दिन का वो छत्तीस करोड़ तैंतीस लाख रूपए का था तारीफ करनी होगी कि overseas ने फिल्म को बड़े level पर release किया गया था और overseas में ये फिल्म तगड़ा collection कर रही है।

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 5 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 5 Day Box Office Collection

और फिल्म ने दो दिनों में पचपन करोड़ चौदह लाख रूपए पूरे world से कमा लिए थे वहीं फिल्म की जो तीन दिनों की पूरे world में total कमाई थी वो छिहत्तर करोड़ एक लाख रूपए थी और अपने चार दिनों में फिल्म बड़े छोटे मियाँ अठानवे करोड़ रूपए पूरे world से कर चुकी है और आज पांचवा दिन है तो आज इंडिया से ये फिल्म कम से कम पांच करोड़ रूपए कमा रही है और फिल्म की पांच दिनों की जो total कमाई है वो सैंतालीस करोड़ रूपए इंडिया से नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग एक सौ दस करोड़ रुपए का आंकड़ा आज पार कर लेगी जो कि काबिले तारीफ तो नहीं कह सकते हैं लेकिन कह सकते हैं कि भैया ये दौर जो अक्षय कुमार का फिलहाल चल रहा है ना मुझे लगता है कि काफी टाइम से बहुत ज्यादा खराब चल रहा है और कुमार को अभी थोड़ा बहुत और वक़्त लग सकता है

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

हालांकि मुझे तो बड़े मिया, छोटे मियाँ से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी और मुझे तो लग रहा था कि जब मैं पहले जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और मुझे तो लग रहा था कि ये फिल्म कम से कम पचास से पचपन करोड़ रुपए की कम से कम इंडिया इंडिया के अंदर opening लेगी लेकिन भाई फिल्म के साथ बहुत ज्यादा नाइंसाफी हुई है बहुत ज्यादातर लोग इस फिल्म को देखने के लिए नहीं गए हैं लेकिन चलिए बात करते हैं फिल्म मैदान के बॉक्स ऑफिस collection की तो मैं तारीफ करूंगा क्योंकि शैतान फिल्म अभी भी सिनेमा घरों में चल रही है और मैदान फिल्म जब से सिनेमा घरों में हुई तो फिल्म के कलेक्शन में हमें सिर्फ और सिर्फ उछाल देखने को मिला है अपने पहले दिन, दूसरे दिन फिल्म ने भले ही कम कलेक्शन किया हो लेकिन तीसरे दिन, चौथे दिन और पांचवे दिन फिल्म की कलेक्शन में अच्छा growth हमें देखने को मिला मैदान फिल्म की अगर मैं बात करूं तो ये biographical sports drama फिल्म थी जो कि अमित शर्मा के direction में बनी थी जिसको produce किया था जी स्टूडियोज और बोनी कपूर ने और फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ हमारी नजर आई थी और फिल्म का जो बजट था वो लगभग सौ करोड़ रुपए का था

ये भी एक हाई-फाई बजट फिल्म को पहले भी कई बार रिलीज किया जा रहा था लेकिन बार-बार फिल्म की रिलीज़ डेट को टाला जा रहा था लेकिन अब फाइनली ये फिल्म रिलीज हो चुकी है लेकिन उम्मीदों के मुताबिक इस फिल्म को भी रिस्पांस नहीं मिल रहा है अगर मैं अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूँ तो पेड प्रेव्यूज से दस अप्रैल को फिल्म ने दो करोड़ साठ लाख रुपए कमाए थे उसके बाद फिल्म का जो पहला दिन था फिल्म ने अपने पहले दिन चार करोड़ पचास लाख रुपए कमाए थे और फिल्म की जो टोटल कमाई थी पहले दिन की वो सात करोड़ दस लाख रुपए थी और फिल्म का जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन था पहले दिन का वो दस करोड़ सत्तर लाख रुपए था। दूसरे दिन फिल्म ने दो करोड़ अस्सी लाख रुपए कमाए और तीसरे दिन फिल्म का collection रहा था पांच करोड़ पैंसठ लाख रुपए का और अपने पहले तीन दिनों में फिल्म मैदान पंद्रह करोड़ सत्तर लाख रुपए इंडिया से net कर चुकी थी

तो वहीं फिल्म का जो इंडिया में gross collection था वो अठारह करोड़ सत्तर लाख रुपए था। overseas से फिल्म ने सिर्फ चार करोड़ चालीस लाख रुपए की कमाई की थी और कुल मिलाकर फिल्म का जो पूरे world में total collection हुआ था वो तेईस करोड़ दस लाख रुपए हुआ था अपने इन दिनों में उसके बाद चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा लगभग सात करोड़ रुपए का और बात करूंगा मैं पांचवे दिन यानी कि आज की तो साढ़े तीन करोड़ पे ये फिल्म आज भी कर रही है और फिल्म का पांच दिनों का जो टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो छब्बीस करोड़ पचास लाख रुपए इंडिया से नेट हो जाएगा तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में चालीस करोड़ पे कर रही है हालांकि ये भी काबिले तारीफ कलेक्शन नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि मैदान धीरे-धीरे चलेगी लेकिन बहुत ज्यादा टाइम तक चलेगी तो हो सकता है कि ये फिल्म अपना बजट रिकवर कर ले।

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन|Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Box Office Collection