इस चेहरे को तो आप पहचानते ही होंगे। ये है सानंद वर्मा जिन्हें आपने टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में देखा होगा। हाल ही में इन्होंने एक interview दिया और उसमें इन्होंने ये बताया कि तेरह साल की उम्र में एक अमीर आदमी ने इनका शोषण किया था। जी हाँ, इनके साथ हुआ था sexual harassment वो भी तेरह साल की उम्र में सानंद ने बताया कि वो लम्हा याद करके आज भी डर जाते हैं। बचपन में उनके एक व्यक्ति ने गलत हरकत की थी। दरअसल सानंद को cricket खेलने का शौक था। वो हर दिन cricket खेलने जाया करते थे।
वहां एक अमीर आदमी आता था। जिसने उनके साथ sexual harassment करने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद उन्होंने cricket खेलना ही छोड़ दिया। उनका मानना है कि किसी बच्चे के साथ जब भी यौन उत्पीड़न जैसी हरकत की जाती है, तो वो घटना life time के लिए उसके दिमाग में रह जाती है। ऐसी घटना कोई भी जल्दी भूल नहीं पाता है। सानंद ने कहा कि घटना ने उन्हें एक व्यक्ति के तौर पर काफी मजबूत बनाया। सानंद ने एक पुराने interview में कहा था कि काफी struggle करने के बाद मुझे कंपनी में काम मिला लेकिन मैंने वो job एक दिन छोड़ दी। वहां काफी अच्छी salary और luxury लाइफ style थी लेकिन मैंने इसे ये सोचकर छोड़ दिया कि मुझे तो एक्टर बनना है।
मैदान एडवांस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Indian Box Office Collection
और इसके बाद मैं दोबारा घूमकर वहीं आ गया। मैंने एक बड़ा घर खरीदा और मेरी पूरी जमा पूंजी जैसे gratuity और provident fund सब होम लोन में चला गया। मुझे कार भी बेचनी पड़ी क्योंकि ईएमआई भरने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। सानंद ने बताया कि वो audition के लिए पच्चीस किलोमीटर तक मुंबई लोकल से आया-जाया करते थे लेकिन वो luxury lifestyle के आदि थे इसीलिए उन्हें ये पसंद नहीं आया। लंबे समय तक struggle करने के बाद उन्हें भाभी जी घर पर हैं में एक रोल मिला और उनकी किस्मत बदल गई। सानंद ने मर्दानी, रेत, पटाखा और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है।
इसके अलावा वो अपहरण और गेम्स जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। वहीं टीवी में सानंद वर्मा ने लापतागंज गुपचुप और भाभी जी घर पर हैं से लेकर एफआईआर जैसे shows में भी काम किया है। दोस्तों सानंद वर्मा की struggleful लाइफ के बारे में आपको यहाँ इसलिए बताया गया है ताकि अगर आप अपने घर में बैठे ये सोच रहे हो कि टीवी में दिखने वाला हर चेहरा बहुत अच्छी जिंदगी जीता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। अक्सर लोग बहुत सारी मेहनत करके वहां तक पहुंचते हैं और उसके बाद यहाँ टिके रहना काफी मुश्किल होता है।