• Sat. Oct 5th, 2024

क्रुक्स वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | Crooks Web Series Review Hindi

क्रुक्स वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | Crooks Web Series Review Hindiक्रुक्स वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | Crooks Web Series Review Hindi

हम Netflix पर कुछ ऐसी भी series होती है जिन्हें हम बहुत ही मामूली समझ लेते हैं और उन्हें हम skip कर देते हैं लेकिन यही मामूली series अगर आप देखने बैठ जाए तो आपके होश उड़ जाएँगे जी हाँ दोस्तों कुछ ऐसा ही हुआ है आज के इस web series के साथ जी हाँ दोस्तों मैं बात करने जा रहा हूँ Crooks web series के बारे में जिसे finally release कर दी गयी है Netflix पर series Hindi और English दोनों language में release की गयी है

इसे हो सके तो आप अपने family के साथ ना ही देखे तो ठीक है series के total eight episode release किए गए है और हर एक episode लगभग two से लेकर sixty four मिनट तक की है। तो दोस्तों अब जानते हैं थोड़ा बहुत इसकी स्टोरी के बारे में। कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे coin से जो कि बेशकीमती है। ये एक ऐसा Russian coin है जो कि सिर्फ दुनिया में तीन ही बनाए गए थे।

एक मैडम नाम के एक क्रिमिनल के पास है लेकिन पूरा का पूरा बवाल इस series में इसी एक coin को लेकर किया गया है। जिसे जोसेप नाम का एक गैंगस्टर जो कि किसी भी तरह से पाना चाहता है क्योंकि उसके पिताजी का ये अंतिम सपना था कि उस कॉइन को वो किसी भी तरह से हासिल कर ले। जोसफ और चार्ली मिलकर इस कॉइन की चोरी तो लेते है लेकिन एक गड़बड़ी के कारण एक gangster का बेटा मारा जाता है और कहानी की शुरुआत यहीं से होती है

“पैरासाइट: द ग्रे” वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | “Parasite: The Grey” Web Series Review in Hindi

जिस gangster का बेटा मारा जाता है उसके पिता Joseph और Charlie को किसी भी तरह से ढूंढ कर मार देना चाहते है और coin को हासिल कर लेना चाहते है दूसरी तरफ एक और gangster आपको इसमें नजर आने वाला होगा दूसरी तरफ एक और gangster आपको इसमें नजर आने वाला होगा जो कि एक bar चलाता है और वो भी इस coin को किसी भी तरह से हासिल करना चाहता है तो दोस्तों overall इस छोटे से coin को लेकर इस series में आप अच्छा खासा बवाल देखने वाले है

ये coin कितनी सारी जाने लेता है और last तक ये coin किसके हाथों में रहता है ये सारी की सारी चीजें आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है series की story starting से लेकर end तक आपको किसी भी जगह पर bore नहीं होने देगी

हर एक scene आपको इस series की अच्छी लगने वाली होगी series में आप सोच रहे होंगे कि इसके बहुत सारे episodes है और बहुत ज्यादा lengthy भी है हो सकता है कि ये series bore है लेकिन ये बात आपको पूरी तरह से गलत है क्योंकि ये series at least आपको किसी भी जगह पर bore नहीं करने वाली होगी लेकिन दोस्तों इसकी ending देखने से हमें पता चल जाता है कि इसकी second season भी बहुत जल्द release होने वाली है।

क्रुक्स वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | Crooks Web Series Review Hindi

Series के एक episode के बाद दूसरे episode जब आप देखेंगे तो आपका interest और भी ज्यादा बढ़ जाएगा इस series के लिए। क्योंकि series के एक episode देखने के बाद दूसरा episode पे आप जरूर देखेंगे और दूसरा episode देखने के बाद तीसरा episode भी आप जरूर देखने वाले है ये कुछ इस type की series है यानी कि इस series को अगर आप एक बार बैठकर देखना शुरू कर दे तो बिना खत्म किए उठ नहीं पाएँगे।

तो दोस्तों अब बात करते है इस series की rating के बारे में तो दोस्तों ये series रही मेरे लिए काफी हद तक अच्छी और अगर मैं इसे rating दूँ तो मैं इसे rating दूंगा five में three point seven star क्योंकि इसकी स्टोरी मुझे काफी interesting लगी एक छोटा सा coin कितना सारा बवाल कर सकता है और कितने गैंगस्टरों को एक दूसरे से लड़ा सकता है ये सारी चीजें इस series में बखूबी दिखाई गई है।

मैदान एडवांस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Indian Box Office Collection

लालच किस हद तक जा सकती है और कितने लोगों की जान जा सकती है इस लालच की वजह से ये भी इस series में बखूबी दिखाई गई है। अगर आपको चोरी वाले series या movies देखना बहुत ही ज्यादा पसंद है तो आपके लिए भी ये series एकदम ही perfect है क्योंकि इस series में कुछ ऐसी भी है जिसे अंजाम देना सच में नामुमकिन है लेकिन उस नामुमकिन काम को किस तरह मुमकिन करता है चार्ली ये तो आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है,

चार्ली एक ऐसा character है जो कि तिजोरियां खोलने में माहिर रहता है लेकिन अपनी पत्नी की वजह से वो retire हो चुका होता है और अपनी family के साथ एक अच्छा खासा समय spend कर रहा होता है लेकिन अचानक से ही इसी coin की वजह से वो फिर से काम में return आता है। फिर से वो तिजोरी तोड़ता है और तिजोरी तोड़ते ही एक गड़बड़ी होती है और गड़बड़ी होने के बाद चार्ली अपनी family को किस तरह बचाता है,

उन gangster के हाथों से भी अपने आप को chartly किस तरह बजाता है ये सारी की सारी चीजें आपको इस series में देखने के लिए मिल जाएँगे तो दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि series को हम देखेंगे या ना देखेंगे तो दोस्तों अगर आप थोड़ा बहुत action थोड़ा बहुत trailer और कुछ different देखना चाहते हैं तो आपके लिए ये series एकदम ही perfect है तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आज का ये review आपको पसंद आया होगा.

मैदान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक | Maidan Advance Box Office Collection Till Now