• Sat. Oct 5th, 2024

शैतान 26 दिन vs क्रू 5 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 26 days vs crew 5 days box collection

शैतान 26 दिन vs क्रू 5 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 26 days vs crew 5 days box collectionशैतान 26 दिन vs क्रू 5 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 26 days vs crew 5 days box collection

जैसा कि आप सभी जानते होंगे आठ मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान जिसने सिनेमा घरों में पच्चीस दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं और फिल्म को रिलीज हुए आज सिनेमा घरों में छब्बीसवां दिन चल रहा है लेकिन फिल्म की कमाई है कि अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है और दूसरी तरफ जैसा कि आप सभी को पता होगा बीते शुक्रवार यानी कि उन्नतीस मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी

तबू, कृति सेनन और करीना कपूर की फिल्म किरो जिसने सिनेमा घर इतिहास रच रखा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, फिल्म को रिलीज सिनेमा ग्रो में पांचवा दिन चल रहा है। तो फिलहाल इस article में मैं आपके साथ बात करने वाला हूं, क्रू फिल्म अपने पहले चार दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही, वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है

और आज अपने पांचवे दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है? और इसी के साथ-साथ बात करेंगे शैतान फिल्म के पूरे छब्बीस दिनों के वर्ल्ड वाइड बॉक्स collection के बारे में। अगर बात करें फिल्म क्रो की तो ये एक हिंदी language की कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। जो कि राजेश बनी थी जिसको produce किया था एकता कपूर, रेहा कपूर और अनिल कपूर ने फिल्म में हमें तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन, दिलजीत दोसंचा और नजर आए थे

क्रू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन : 26.37 करोड़ | The Crew box office collection 3 days: 26.37 crores

फिल्म का बजट उतना ज्यादा नहीं था लगभग पैंतालीस से पचास करोड़ रुपए के बजट में ये फिल्म बनी थी लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक जिस तरह से परफॉर्म किया है वो वाकई काबिले तारीफ है ये फिल्म इंडिया में भी खूब पैसा कमा रही है और ओवरसीज में भी खूब पैसा कमा रही है और फिल्म ने अपने पाँच दिनों में ही सिनेमाग्रो में इतिहास रच दिया है

आपको बताता चलूँ मैं किरो फिल्म ने जो अपने फर्स्ट डे पर opening ली थी वो एक शानदार opening ली थी दस करोड़ लाख रूपए की और फिल्म का जो वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन था वो बीस करोड़ सात लाख रूपये था। उसके बाद दूसरे दिन सैटरडे को फिल्म ने कमाई दस करोड़ सतासी लाख रूपये और तीसरे दिन संडे को फिल्म का कलेक्शन रहा था ग्यारह करोड़ पैंतालीस लाख रूपये।

शैतान 26 दिन vs क्रू 5 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 26 days vs crew 5 days box collection

और अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर फिल्म किरो बत्तीस करोड़ साठ लाख रूपए इंडिया से नेट कर चुकी थी वहीं फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन अड़तीस करोड़ सत्तर लाख रूपये हो चुका था ओवरसीज से फिल्म ने कमा लिए थे तेईस करोड़ लाख रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई थी तीन दिनों की वो बासठ करोड़ तिरेपन लाख रुपए हो गई थी

जी हाँ आप यहाँ पे देखिए तीन दिनों के वीकेंड पर पूरे वर्ल्ड में बासठ करोड़ तिरपन लाख रुपए फिल्म क्रो कर चुकी थी चौथे दिन यानी कि मंडे को फिल्म ने पाँच करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया और आज पांचवा दिन है फिल्म का तो आज भी ये फिल्म कम से कम साढ़े चार करोड़ रुपए की कमाई आज भी कर रही है और फिल्म पाँच दिनों में बयालीस करोड़ रुपए कम से कम इंडिया से नेट कर लेगी जी हाँ दिनों में बयालीस करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो जाएंगे।

तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में अस्सी करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी जो कि काबिले तारीफ है और फिलहाल तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट चल रही है। चलिए बात करते हैं शैतान फिल्म की तो शैतान फिल्म ने भी बहुत ज्यादा इंप्रेस किया है अभी भी ये फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है और अब शैतान के बाद अजय देवगन की दूसरी फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मैदान जिसकी एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो रही है।

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन: 0.007 करोड़

और आज से मैदान के भी सारे अपडेट आते रहेंगे एक के बाद एक मतलब पूरी तरह से बना रहूँगा मैं आपके साथ मैदान को लेकर भी तो यहाँ पर फिलहाल बात करते है शैतान फिल्म के box office collection की तो वाकई शैतान फिल्म को आज सिनेमा घरों में छब्बीसवाँ दिन चल रहा है और वाकई ये शानदार है क्योंकि शैतान एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म थी सारी दुनिया ने इस फिल्म को पसंद किया इंडिया से भी इस फिल्म ने पैसा कमाया विदेशों से भी कमाया और वाकई अजय देवगन के career की शानदार फिल्मों में शामिल हुई है

ये फिल्म शैतान जो कि एक हिंदी language की horror thriller जिसको direct किया था विकास बेहल ने और फिल्म को produce किया था विकास बहल, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने फिल्म में हमें अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवान और जानकी बोदीवाला नजर आए थे और फिल्म का बजट अस्सी करोड़ रूपए से भी कम का था लेकिन शैतान फिल्म ने अपने पहले दिन यानी कि opening डे पर पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपए की कमाई करने के बाद अपने तीन दिनों के weekend पर पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए इंडिया से नेट कमा लिए थे

तो वहीं फिल्म की जो worldwide total कमाई थी वो अस्सी करोड़ इक्कतीस रुपए थी उसके बाद बात करूँगा मैं फिल्म के पूरे चौबीस दिनों के official बॉक्स ऑफिस collection की यानी कि चार हफ़्तों का जो collection था चौबीसवें दिन अपने फिल्म ने जो फिल्म का चौथा संडे था उसमें कमाए थे दो करोड़ दस लाख रुपए और चौबीस दिनों में फिल्म शैतान एक सौ बयालीस करोड़ छह लाख रुपए इंडिया से नेट कर चुकी थी जी हाँ चौबीस दिनों के official कमाई बता रहा हूँ आपको एक सौ बयालीस करोड़ छह लाख रुपए इंडिया से नेट कर थी

वहीं फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो एक सौ उनहत्तर करोड़ बारह लाख रुपए था। ओवरसीज से फिल्म ने कमा लिए थे बत्तीस करोड़ इकसठ लाख रुपए और कुल मिला के पूरे वर्ल्ड में फिल्म चौबीस दिनों में शैतान दो सौ एक करोड़ तिहत्तर लाख रुपए कर चुकी थी

उसके बाद आता है पच्चीसवां दिन यानी कि चौथा मंडे फिल्म का कलेक्शन रहा एक करोड़ रुपए का और आज छब्बीसवां दिन है यानी कि फिल्म का चौथा ट्यूसडे तो आज भी ये फिल्म कम से कम अस्सी लाख कर रही है और फिल्म की छब्बीस दिनों की टोटल कमाई एक सौ तैंतालीस करोड़ अस्सी लाख रुपए इंडिया से नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में दो सौ चार करोड़ रुपए कर रही है। जो कि काबिले तारीफ है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल तो सुपर हिट हो चुकी है।

शैतान 25 दिन vs क्रू 4 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 25 Days vs Crew 4 Days Box Collection