• Sun. Nov 24th, 2024

शैतान vs योद्धा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शैतान vs योद्धा बॉक्स ऑफिस कलेक्शनशैतान vs योद्धा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा के चौदह दिनों के collection के बारे में अजय देवगन के शैतान के इक्कीस दिनों के total collection के बारे में तो दोस्तों वीर सावरकर और मढ़गांव एक्सप्रेस के भी सात दिनों के box office collection के बारे में साथ ही साथ जानने वाले हैं करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू के first day box office collection और advance booking के बारे में। सबसे पहले अगर बात करें इस हफ्ते release होने जा रही बॉलीवुड की फिल्म crew के बारे में जिस फिल्म में हमें देखने को मिलेगी करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू। फिल्म का trailer सुपर-डुपर हिट था जिसके चलते ही फिल्म के release date जैसे ही नजदीक आई और फिल्म के advance booking को शुरू किया, फिल्म को जो response मिला है वो काफी बढ़िया है, जिसे देखकर साफ पता चलता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बढ़िया opening लेने को तैयार है।

जी हाँ, दोस्तों आपको क्रू फिल्म ने advance बुकिंग में अभी तक चौहत्तर हजार टिकटें भेज दी और फिल्म का advance बुकिंग कलेक्शन ही एक करोड़ पचास लाख रुपए का हो चुका है। वहीं दोस्तों अगर बात करें फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की तो दोस्तों फिल्म अपने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छह से सात करोड़ की ओपनिंग अपने पहले दिन लेने में कामयाब रहेगी। अब अगर फिल्म को रिव्यु अच्छे मिले तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म इस साल की एक बड़ी हिट फिल्म बन सकती है। अब अगर बात करें कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी ड्रामा फिल्म मडगांव एक्सप्रेस के बारे में जिस फिल्म को सिनेमाघरों में आज एक हफ्ता यानी कि सात दिन complete हो चुके हैं। बता दें दोस्तों फिल्म ने पाँच दिनों में all India net collection ग्यारह करोड़ चौंतीस लाख रुपए का किया था। छठे दिन कमाए थे एक करोड़ सत्ताईस लाख रुपए, तो सातवें दिन ये फिल्म एक करोड़ दस लाख रुपए की कमाई कर रही है। इसी के साथ मड़गांव एक्सप्रेस का पहले हफ्ते में यानी कि सात दिनों में इंडिया नेट collection हो चुका है तेरह करोड़ इकहत्तर लाख रुपए। तो इंडिया collection सोलह करोड़ तीस लाख रुपए बता दूँ दोस्तों फिल्म का first week का worldwide box office collection सत्रह करोड़ सत्तर लाख रुपए का हो चूका है।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 दिन:130.89 करोड़

अब कल से नई फिल्म में रिलीज हो जाएगी तो देखते हैं ये फिल्म दूसरे हफ्ते में कैसा perform करती है लेकिन अब अगर बात करें रणदीप हुडा के डायरेक्शन में बनी फिल्म वीर सावरकर के बारे में जिस फिल्म में लीडिंग हीरो भी खुद रणदीप हुडा थे। बताना चाहूँगा दोस्तों इस फिल्म को भी सिनेमाघरों में आज सात दिन यानी कि एक हफ्ता कम्पलीट हो चुका है। इस फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में नौ करोड़ बत्तीस लाख रूपए का इंडिया नेट कलेक्शन किया था। वहीं छठे दिन फिल्म ने एक करोड़ नौ लाख रूपए कमाए थे। वहीं दोस्तों ये फिल्म आज यानी कि अपने सातवें दिन लगभग एक करोड़ रूपए का collection फिर से कर रही है। इसी के साथ दोस्तों वीर सावरकर का शुरुआती सात दिन यानी कि पहले हफ्ते में इंडिया नेट collection हो चूका है ग्यारह करोड़ इकतालीस लाख रूपए। तो इंडिया gross collection तेरह करोड़ सत्तावन लाख रूपए।

शैतान vs योद्धा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म का जो first week का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस collection है वो पंद्रह करोड़ बाईस लाख रुपए हो चुका है। तो इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ठीक-ठाक कमाई की है। अब देखते हैं कि ये फिल्म भी दूसरे हफ्ते में कैसी कमाई कर पाती है। लेकिन अब अगर बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक संपेक फिल्म योद्धा के बारे में जिस फिल्म में उनके साथ हमें राशि खन्ना और दिशा पाटनी देखने को मिले थे। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में आज चौदह दिन यानी कि दो हफ्ते complete कर लिए हैं। बताना चाहूंगा दोस्तों फिल्म ने बारह दिनों में इंडिया नेट collection तैंतीस करोड़ बासठ लाख रुपए का किया था वहीं तेरहवें दिन इस फिल्म का collection एक करोड़ दो लाख रुपए रहा था। हालाँकि ये फिल्म आज लगभग पचासी लाख रुपए की कमाई कर रही है। इसी के साथ दोस्तों योद्धा का शुरुआती चौदह दिन यानी कि दो हफ्तों में इंडिया नेट collection पैंतीस करोड़ उनचास लाख रूपए का हो चूका है। तो इंडिया gross collection बयालीस करोड़ तेरह लाख रूपए।

मडगांव एक्सप्रेस मूवी रिव्यू हिंदी , मिर्जापुर के मुन्ना भ्य्या यन्हा दिखेंगे|Madgaon Express movie review in Hindi

बता दें दोस्तों फिल्म का दो हफ्तों का जो worldwide box office collection है वो चौवन करोड़ पचहत्तर लाख रूपए का हो चूका है। बताना चाहूंगा दोस्तों फिल्म का बजट साठ करोड़ रुपए था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है तो चलिए अब अंत में बात करते हैं बॉलीवुड के मास महाराजा अजय देवगन की फिल्म शैतान के बारे में जिस फिल्म का भी बजट साठ करोड़ रुपए का था और इस फिल्म को सिनेमाघरों में आज इक्कीस दिन यानी कि तीन हफ्ते complete हो चुके हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते में भी अच्छी कमाई की, दूसरे हफ्ते में भी फिल्म के collection बढ़िया रहे और तीसरे हफ्ते में तो फिल्म की screens कम हो चुकी थी उसके बावजूद भी फिल्म ने तीसरे हफ्ते में काफी बढ़िया collection किए हैं। जी हाँ दोस्तों पर शैतान फिल्म ने उन्नीस दिनों के अंदर ही इंडिया नेट collection एक सौ चौतीस करोड़ सत्रह लाख रुपए का किया था। तो बीसवें दिन फिल्म का collection एक करोड़ छियासी लाख रुपए रहा।

वहीं दोस्तों शैतान फिल्म आज यानी कि इक्कीसवें दिन एक करोड़ पचास लाख रुपए कमा रही है। इसी के साथ दोस्तों शैतान का इक्कीस दिनों के अंदर इंडिया नेट collection एक सौ सैंतीस करोड़ तिरपन लाख रुपए का हो चूका है। तो इंडिया gross collection एक सौ तिरेसठ करोड़ पचास लाख रुपए। फिल्म ने market से तीन हफ़्तों में एक सौ छियानबे करोड़ रूपए कमा लिए हैं। जी हाँ दोस्तों, फिल्म दुनिया भर में एक सौ छियानबे करोड़ की कमाई कर चुकी है और आने वाले दो से तीन दिनों के अंदर फिल्म का worldwide box office collection लगभग दो सौ करोड़ रूपए का हो जाएगा। बता दूँ दोस्तों अजय देवगन की शैतान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हो चुकी है और अगर फिल्म चौथे हफ्ते में भी अच्छी खासी कमाई करने में कामयाब रही तो शायद इस फिल्म को blockbuster का tag भी मिल जाएगा।

सैतान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन । Shaitan Advance Box Office Collection Hindi