कमाल की बात बताऊँ जिस पे किसी का ध्यान नहीं गया बॉलीवुड को एक श्राप है जब भी कोई रेस्क्यू मिशन फिल्म बनती है ना वो रिलीज से पहले पिट जाती है. सबूत कई सारे हैं छोटा हीरो या फिर बड़े-बड़े स्टार्स. बॉक्स ऑफिस पे इन फिल्मों की किस्मत गड्ढे में नहीं सीधा पाताल में गिर जाती है. अब साल नया एक्टर नया लेकिन फिल्म वही पुरानी.
क्या बोलती पब्लिक बदल सकती है दो हज़ार चौबीस में बॉलीवुड की कहानी. बात योद्धा की हो रही है बॉस जिसका छोटा सा मिनी टीज़र रिलीज़ हुआ है अभी-अभी थोड़ी देर पहले और झूठ नहीं बोलूँगी जितना सोचा था उससे ज्यादा मिला है. जिस फिल्म के में from the maker Of शेरशाह बड़ा-बड़ा लिखा होगा उसको ignore करने की गलती कोई भी सच्चा सिनेमा लवर नहीं कर सकता।
अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के वे लिए खतरा
और जब चेहरा भी वही है यूनिफार्म भी वही है तो फिर फिल्म से Expectations भी same to same शेरशाह वाली लगाई जाएंगी। टीजर का बेस्ट पार्ट undoubtedly एक्शन है कुछ ऐसे scenes जो थिएटर में एक्स्ट्रा ordinary Experience दे सकते हैं। Specially जब एक्शन जमीन से हजारों फीट ऊपर आसमान में उड़ने वाले प्लेन के अंदर होगा। तो कुछ ऐसा देखने के chances बढ़ जाते हैं जो आज से पहले बॉलीवुड में किसी ने try ना किया हो। ये सिर्फ एक possibility है Guarantee नहीं लेती। लेकिन सबसे बड़ा challenge इस फिल्म के लिए होगा emotions और feelings को Create करना।
क्योंकि जब-जब बात हाईजैक की होगी ना तब-तब दिमाग में न्यूजर जैसी master peace का ख्याल अपने आप भागता हुआ आएगा। बिना किसी एक्शन बिना कोई मारधाड़ से feelings, emotions और writing के दम पर powerful Cinema create करना salute है भाई। योद्धा का action जबरदस्त लग रहा है इस बात में कोई doubt नहीं है लेकिन फिल्म की writing थोड़ा उन्नीस-बीस हुई तो फिर वो श्राप बॉलीवुड का अपना असर जरूर दिखाएगा। सच बोलूं स्टूडेंट ऑफ द ईयर का जब first day first show देखा मैंने अपने आप दिमाग में ख्याल आया था इन तीनों में से ये लड़का सबसे आगे जाएगा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा भाई साहब ये बंदा बना ही एक्शन मूवीज के लिए है। रैम्बो का रीमेक करो इनको लेकर पिक्चर बाजा फाड़ देगी Guaranteed लेकिन किस्मत ऐसी जिद पे अड़ी है कि सारे डायरेक्टर्स की भीड़ इनको बनाने पे जबरदस्ती अड़ी है। टीजर में जो मल्होत्रा साहब के अंदर छुपा बैठा जॉनवीक वाला टैलेंट का छोटा सा सैंपल देखने को मिला है। वो literally योद्धा का बेस्ट पार्ट होने वाला है।
कुछ लोग यहाँ पे शायद मेरी बात से agree करें या फिर Disagree भी कर लेंगे। इस का एक्शन बड़े मियाँ, छोटे मियां वाले पूरे टीजर में एक सेकंड भी फील नहीं हुआ था मुझे जब कि वो बहुत बड़े स्केल की फिल्म है बॉस। अब बस भगवान को प्रसाद ये बोलकर चढ़ाना कि फिल्म में कोई फालतू लव स्टोरी वगैरह ना घुसा दी जाए। लेकिन दिशा पार्टनर जिस कहानी में होंगी उसमें प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है, हर स्क्रिप्ट को डुबाने का बहाना होता है। but राशी खन्ना ये नाम जो लोग पहली बार सुन रहे हैं, वो हॉटस्टार पे जा के अजय देवगन की सीरीज है, रूद्र वो देखना, बंदी की एक्टिंग दीवाना कर देगी।
अच्छी बातें खत्म अब बुरी वाली सुनो क्योंकि ना हुए भी मुझे वो चीज दिखी गई जिससे आजकल public सबसे ज्यादा bore हो चुकी है। इंडिया versus पाकिस्तान का angle जो दस हजार से भी ज्यादा फिल्मों में बार-बार जीरो से शुरू होकर Finish line तक जाता है फिर भी बॉक्स ऑफिस पे last है। fighter जैसी बढ़िया experience वाली फिल्म उसको भी सिर्फ इसी angle की वजह से लोगों ने total ignore मार दिया। योद्धा की कहानी भी उसी तरफ जा रही है sadly, teaser से तो ऐसा ही लगता है, अगर ऐसा हुआ तो कहानी हम पहले से ही जानते हैं, थिएटर जा के क्या करेंगे?
वैसे इन सब बातों में एक Important चीज के बारे में अपनी बात रह गई यार। स्पेशल credit उस बंदे को भी देना पड़ेगा जिसने फिल्म का टीज़र एडिट किया है। एकदम फटाफट तेज स्पीड से एक्शन Scenes का sequence मस्त लग रहा है। एक बार सिर्फ ये एडिट वाला पार्ट हटाकर टीज़र के बारे में सोचोगे तो वही पुरानी कहानी बाकी Ninety nine परसेंट बॉलीवुड फिल्म जैसा feel नहीं हो रहा। देखो साफ-साफ बोल देती हूँ बिना किसी फिल्टर ये पिक्चर चलेगी भी तो सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से और अगर पिटती भी है तो जिम्मेदारी उनको लेनी पड़ेगी।
One man शो वाला सिनेमा होगा जिसमें हीरो सुपर हीरो बनकर सौ दो सौ लोगों की जान बचाता है। अब कहानी दमदार है वो हिट फ्लॉप Decide करेगी आप बता दो जल्दी से योद्धा का teaser ठीक-ठाक गड़बड़ या फिर best and best थिएटर जा के देखोगे या फिर अभी से ओटीटी का इंतजार शुरू no cheating सच बताना.
क्यों जुड़ रही हे आज युवा पीढ़ी रणबीर कपूर के हर किरदार से?