बॉलीवुड का एक नाम रकुल प्रीत सिंह और इस वजह से चर्चा में है क्योंकि उनकी इसी महीने शादी हो रही है लेकिन एक और वजह मिल गई है रकुलप्रीत को चर्चा में आने के लिए और वो वजह जुडी हुई है नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण से जी हाँ सही पहचाना आपने रामायण में रोल करने वाली है रकुलप्रीत सिंह ऐसा कहा जा रहा है लेकिन सीता का नहीं मंदोदरी का भी नहीं बल्कि रावण की बहन शूप्रणखा का और सुनने में आया है कि इसके लिए उन्होंने अपना स्क्रीन टेस्ट दिया है आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म में वीर कपूर राम बने हैं।
साईं पल्लवी सीता बनी है, सनी देओल को हनुमान जी का रोल ऑफर किया गया है। केजीएफ स्टार यश के रावण बनने की खबर है और विजय सेतुपति के बारे में कहा जा रहा है कि वो विभीषण बन सकते हैं और इन सबकी मंडली में अब रकुलप्रीत सिंह भी दिखाई दे सकती हैं, अगर सब कुछ सही रहा और उनका स्ट्रीम टेस्ट अप्रूव हुआ। तो वो शूपनखा का किरदार अदा कर सकती है, वैसे बहुत कम लोगों को ऐसा लगेगा कि रकुलप्रीत सिंह को देखकर शूपनखा का नहीं आता है। बहरहाल ये महीना ऐसा है कि उनकी शादी का जिक्र हर तरफ है इसलिए इस बारे में कोई comment ना करना ही बेहतर होगा फिर भी किरदार तो किरदार होते हैं, शक्ल देखकर offer नहीं होते, अक्सर आपकी कई तरह की suitability उसमें check की जाती है।
अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा
मुझे ऐसा लगता है कि नितेश तिवारी की जो रामायण है ये एक ऐसा प्रोजेक्ट होने वाला है, जो रिलीज के बाद लोगों को एक नई तरह से रामायण से जुड़ने का मौका देगा और इसको कहने की मेरे पास वजह अह ये सबसे है कि आदि पुरुष में जो गलतियां हुई है जाहिर है। नितेश तिवारी बहुत फुक-फुक कर कदम रख रहे होंगे, वो जानते हैं कि उन्होंने किस subject को हाथ लगाया है, इस समय देश में वैसे भी राम नाम की लहर है। वैसे इस देश में राम नाम की लहर कब नहीं रही लेकिन हाँ जब से प्राण प्रतिष्ठा हुई है अयोध्या में हर किसी के मन में एक अलग तरह का भाव है।
और मैं अह इस बात को इस तरह से भी लेता हूँ कि बॉलीवुड अब कहीं ना कहीं अपनी अह सुधार की दिशा भी देख रहा है क्योंकि अह इतना तो अह पिछले कुछ समय के दौरान समझ सकते हैं, जब से आदि पुरुष वाला मामला हुआ या तमाम तरह की जो बॉलीवुड के बारे में बातें कही गई, चाहे वो nepotism को लेकर हो, चाहे वो गैंग सिस्टम को लेकर हो कि अब बॉलीवुड के जो फिल्म मेकर्स हैं, वो फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं, क्योंकि उनको मालूम है, कि ऐसा कुछ नहीं है, कि वो जनता के सामने कुछ भी रख देंगे और वो चल जाएगा। और अगर नहीं चला तो घाटा करोड़ों का होता है।
इस वक्त रणवीर कपूर से उम्मीदें भी काफी हैं। रणवीर कपूर को जब मैंने अह अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उस वक्त भी मैंने ये सवाल उठाया था और अब क्योंकि वो राम बनेंगे इसलिए सवाल और बड़ा हो जाता है कि ये वही रणबीर कपूर है जिन्हें बीफ खाने की वजह से उन्होंने ऐसा स्टेटमेंट दिया था और फिर उन्हें अह उज्जैन में भगवान श्री महाकाल के मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया था लेकिन उसके बाद वो अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी दिखाई देते हैं। फिर वो भगवान राम का किरदार भी अब प्ले करने जा रहे हैं बॉलीवुड की अब तक की fun of the big biggest बजट वाली रामायण फिल्म में तो क्या हमारे दर्शकों की सोच भी बदली है? क्या हम बहुत हमारी जो अह याददाश्त है वो बहुत छोटी रहती है, क्या हम चीजों को बहुत जल्दी भुला देते हैं या हमने आगे बढ़ना सीख लिया है या हमने मौका देना सीख लिया है।