• Sun. Nov 24th, 2024

फाइटर मूवी हुई बेन! जाने क्या है वजह?

फाइटर मूवी हुई बेन! जाने क्या है वजह?

अगर कोई बॉलीवुड फिल्म गल्फ कन्ट्रीज में रिलीज ना हो तो उसे काफी भारी नुकसान झेलना पड़ता है क्योंकि इन गल्फ कन्ट्रीज में बहुत से ऐसे लोग रहते हैं जो हिंदी भाषा समझते हैं, जानते हैं, बोलते हैं जैसे पाकिस्तान के लोग, भारत के लोग श्रीलंका, नेपाल, भूटान के लोग, बांग्लादेश के लोग और अब इस लिस्ट में एक नाम जुड़ गया है, fighter का, आप जानते हैं fighter जो फिल्म है वो anti पाकिस्तान कही जा सकती है और इस वजह से बहुत सारे खाड़ी देश ऐसे हैं, बहुत सारे गल्फ कंट्रीज ऐसे हैं जिन्होंने इस फिल्म को रिलीज ना करने का फैसला लिया है।

सिर्फ यूएई में ही इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। मैं आपको बता दूँ कि खाड़ी सहयोग परिषद यानी जीसीसी gulf Cooperation council में बारेन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई शामिल है इनमें से यूएई को छोड़कर बाकी सभी देशों में Fighter पर ban लग गया है। इस Ban के पीछे की वजह सामने नहीं आई है लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जो फिल्में पाकिस्तान विरोधी होती है उन पर ban यहाँ लग ही जाता है एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये लिखा गया है कि एक सेटबैक है कि fighter को Middle east क्षेत्रों ने Theatrical release के लिए Officially ban कर दिया है सिर्फ यूएई में ही parental guidance Fifteen के certificate के साथ Release किया जाएगा यानी पंद्रह साल से कम उम्र के लोग इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे।

फाइटर एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Fighter advance box office collection 3 days

भारतीय फिल्मों में जैसा मैंने आपको बताया कि एक बहुत बड़ा योगदान होता है खाड़ी देशों का यहाँ काम करने वाले जितने भी लोग हैं वो ज्यादातर हिंदी भाषी हैं कम से कम नहीं है तो समझते तो है और हिंदी फिल्मों के शौकीन है और अगर किसी फिल्म पर यहाँ बैन लगता है तो एक बहुत बड़ा सेट बैक होता है आप जानते ही है कि फाइटर जो है ये वायु सेना के फाइटर पायलट की कहानी है सिद्धार्थ आनंद इससे डायरेक्ट कर रहे है वही सिद्धार्थ आनंद जिन्होंने पिछले साल पठान फिल्म बनाई थी शाहरुख खान को लेकर और अब ये ढाई सौ करोड़ रुपए की जो फिल्म है फाइटर जब पच्चीस तारीख को रिलीज होगी तो कई सारे देश में रहने वाले भारतीय और हिंदी भाषा को समझने वाले लोग इसे नहीं देख पाएंगे एक और बात कही जा रही है इस फिल्म के में कि इस फिल्म का जो ट्रेलर बनाया गया वो बहुत ही जोशीले संवादों से बनाने की कोशिश की गई, कुछ ने कहा कि बड़े सस्ते से Dialogue हैं, लेकिन इतना जरूर था कि इसके trailer को देखकर ये समझ में आ रहा था कि ये फिल्म जो है, वो पाकिस्तान की धज्जियाँ उड़ाने वाली है, लेकिन जिन कुछ लोगों ने इस फिल्म को देख लिया है।

उनका ये कहना है, कि इस फिल्म की release के बाद बहुत सारे लोगों का दिल टूट सकता है क्योंकि इस फिल्म में कुछ ऐसा है, जिसे आज की जनता ज्यादा पसंद नहीं करती है, सेकुलरिज्म का थोड़ा सा dose है इसमें और उस वजह से लग रहा है कि ये फिल्म औंधे मुँह गिर सकती है, वैसे भी बॉलीवुड पर कई तरह के इल्जाम जो लगते हैं, उनमें ये भी लगता है कि बॉलीवुड जो है, वो सेक्युलर सोच को बढ़ाने वाली फिल्में बनाता है, जबकि इस समय देश का माहौल क्या है, बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में fighter का क्या होगा? कहा नहीं जा सकता, ढाई सौ करोड़ का भारी-भरकम बजट UAE के अलावा बाकी खाड़ी देशों में लगा हुआ ban और फिर वाली Dose हो सकता है ये फिल्म उतना मुनाफा दर्ज ना कर पाए जितनी इसकी बनाने वालों ने उम्मीद की है।फिर भी पहली बार ऋतिक और दीपिका को एक साथ में देखने का Excitement तो लोगों को रहेगा।

फाइटर मूवी एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 | Fighter Movie Advance Box Office Collection Day 5