• Mon. Nov 25th, 2024

गुंटूर कारम vs कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन का कितना रहा | Guntur Kaaram VS Captain Miller Box Office Collection Day 2

गुंटूर कारम vs कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन का कितना रहा | Guntur Kaaram VS Captain Miller Box Office Collection Day 2

Guntur Kaaram VS Captain Miller Box Office Collection Day 2: फाइनली जैसा कि आप सभी जानते होंगे कल यानी की 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दो बड़ी फ़िल्में एक साथ रिलीज हुई थी एक तरफ थी तमिल के सुपरस्टार धनुष की फ़िल्म कैप्टन मिलर और जिसने अपने ओपनिंग डे पर ही एक शानदार कलेक्शन करके यह दिखा दिया है कि वाकई ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बनने वाली है फ़िल्म को रिलीज हुये आज सिनेमाघरों में दूसरा दिन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ थी तेलुगु के सुपरस्टार महेश बाबू की फ़िल्म गुंटूर कारम जिसने अपने फर्स्ट डे पर एक बड़ी ओपनिंग लेकर इतिहास नहीं रचा है बल्कि इतिहास बनाया है.

गुंटूर कारम vs कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन का कितना रहा

और वाकई गुंटूर कारम ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन जो कलेक्शन किया और आज अपने दूसरे दिन जो कलेक्शन ये फ़िल्म कर रही है वो वाकई काबिले तारीफ है तो आज हम बात करेंगे गुंटूर कारम अपने पहले दिन इंडिया के अंदर तेलुगू भाषा में टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन रहा और आज अपने दूसरे दिन ये हम कितनी कमाई करने वाली है और साथ ही साथ बात करेंगे तमिल लैंग्वेज की मूवी कैप्टन मिलर जो कि हिंदी तमिल तेलुगु कन्नड़ मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी.

हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन का कितना रहा

कैप्टन मिलर अपने फर्स्ट डे पर इंडिया के अंदर पूरे इंडिया के अंदर कितनी कमाई करने में कामयाब रही वहीं फ़िल्म का दूसरे दिन कितना कलेक्शन रहने वाला है फ़िल्म की दो दिनों की टोटल कितनी कमाई हो रही है ये सब हम जानने वाले हैं तो सबसे पहले बात करेंगे कैप्टन मिलर की जो की एक तमिल लैंग्वेज की ऐक्शन ऐडवेंचर फ़िल्म थी जिसका डायरेक्ट किया था अरुण माथेश्वर ने और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था सैंथिल त्यागराजन ने फ़िल्म में हमें धनुष और शिवा राजकुमार, मोहन अरुण मोहन, अदिति बालन अहम किरदारों में नजर आए थे.

Guntur Kaaram VS Captain Miller Box Office Collection Day 2
Guntur Kaaram VS Captain Miller Box Office Collection Day 2

फ़िल्म के अगर बजट की बात करें तो उतना ज्यादा बजट नहीं था जी हाँ अब ऑफिसियल बजट फ़िल्म का सामने आ चुका है ये फ़िल्म उतनी ज्यादा बजट की नहीं है लगभग 65 करोड़ रूपये कैप्टन मिलर का बजट है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट और सुपरहिट होने के लिए 90 करोड़ रूपये कमाने है लेकिन अगर मैं बात करूँ कैप्टन मिलर के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे मैं आपको बताती चलूं कि फ़िल्म में तमिल, तेलुगू, हिंदी, कनाडा चार भाषाओं में अपने पहले दिन 8 करोड़ 70 लाख रूपये की ओपनिंग ली है.

यानी की तमिल भाषा में फ़िल्म ने जो कलेक्शन किया है वो 8 करोड़ 5 लाख रूपये का किया हिंदी भाषा में फ़िल्म ने 60 लाख रूपये की कमाई की और कन्नड़ लैंग्वेज में फ़िल्म ने 5,00,000 रूपये कमाए तो फ़िल्म का जो पहले दिन का टोटल कलेक्शन रहा पूरे इंडिया से वो 8 करोड़ 70 लाख रूपये का रहा वही फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन रहा वो 10 करोड़ रूपये का रहा ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाये अपने पहले दिन 3 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड कमाई रही अपने पहले दिन की वो 13 करोड़ रूपये रही.

गुप्त 2 टीज़र ट्रेलर न्यूज़, बॉबी देओल, सलमान खान, काजोल देवगन

और बात करूँगी मैं दूसरे दिन की तो कैप्टन मिलर को पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला है जहाँ साउथ में अपने दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में हमें गिरावट देखने को मिलती है तो वहीं कैप्टन मिलर आज अपने दूसरे दिन कम से कम 10 करोड़ रूपये पूरे इंडिया से कमा रही है सभी भाषाओं में तो फ़िल्म की दो दिनों की जो टोटल कमाई है वो 18 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो रही है तो वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 30 करोड़ रूपये के आसपास पहुँच रही है जो कि काबिले तारीफ है और मैं कहूंगी कि अगर इसी तरह से फ़िल्म 8 दिन बॉक्स ऑफिस पर जमी रही.

तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाएगी आइये अब बात कर लेते हैं गुंटूर कारम की तो गुंटूर कारम जैसा कि आप सभी जानते होंगे महेश बाबू एक बड़े सुपरस्टार हैं एक अच्छे सुपर स्टार हैं इनकी बहुत ज्यादा पैन फॉलोइंग है इनकी फिल्मों का बहुत ज्यादा इंतजार करते हैं गुंटूर कारम से पहले सरकारी आरूपाता भी बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी और अगर मैं गुंटूर कारम की बात करूँ तो ये तेलुगू लैंग्वेज के ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म है जिसको सिर्फ तेलुगू लैंग्वेज में ही रिलीज किया गया है.

फ़िल्म के डायरेक्टर है त्रिविक्रम श्रीनिवास फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है अंशु राधा कृष्णा ने और फ़िल्म में हमे महेश बाबू, श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णा, जय राम, प्रकाश राज़ और जगपति बाबू अहम किरदारों में नजर आये फ़िल्म के अगर मैं बजट की बात करूँ तो फ़िल्म का जो ऑफिसियल बजट है वो 150 करोड़ रूपये का है अब अगर बात करें फ़िल्म की कमाई की तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन मैं आपको बता दूँ गुंटूर कारम ने अपने पहले दिन तेलुगू लैंग्वेज में इंडिया के अंदर सिर्फ एक भाषा में 41 करोड़ 30 लाख रूपये की ओपनिंग ली.

भोला 2 मूवी अपडेट, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, तब्बू, अमला पॉल

और कई बॉलीवुड की और साउथ की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा है और अगर मैं वर्ल्डवाइड ओपनिंग की बात करूँ तो गुंटूर कारम अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रोस में 94 करोड़ रूपये कमाने में कामयाब रही जी हाँ आपको याद रहे अपने पहले दिन का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा गुंटूर कारम का वो 94 करोड़ रूपये का रहा और आज अपने दूसरे दिन ये फ़िल्म पूरे इंडिया से यानी की तेलुगु भाषा में 25 करोड़ रूपये कमा रही हैं और फ़िल्म की दो दिनों की टोटल कमाई 66 करोड़ रूपये इंडिया से नेट हो रही है.

तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 150 यानी की 150 करोड़ रूपये का आंकड़ा आज छू लेगी अपने दो दिनों में तो मैं कहूंगी गुंटूर कारम अपने पहले दो दिनों में ही अपना बजट पूरी तरह से रिकवर कर चुकी है और अब आगे जो ये फ़िल्म कमाई करेगी वो सिर्फ और सिर्फ मुनाफा होगा और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होके रहेगी लेकिन कैप्टन मिलर या फिर गुंटूर कारम दोनों में आपको कौन सी फ़िल्म सबसे ज्यादा पसंद आई थी कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.