• Sat. Oct 5th, 2024

Echo वेब सीरीज रिव्यू हिंदी| Echo web series review Hindi

Echo वेब सीरीज रिव्यू हिंदी| Echo web series review Hindi

Marvel की तरफ से एक new series आयी है या TV show कह लो जो marvel spotlight का हिस्सा है ah marvel spotlight यानी इस section में जो series बन रही है वो किसी individual character की कहानी को represent करती है

जहाँ character driven story showcase की जाती है and जो marvel के बाकी films या series से थोड़ी darker side में होती है and ये जो Echo show आया है वो भी बाकी marvel stories से darker side है and even sixteen plus की ratings के साथ हुई है, तो कैसा है ये शो? आइए बात करते हैं। well हेलो, मेरा नाम है योगी और हमारी मुलाकात बार-बार होगी।

साल 2024 में आएंगी ये मुख्य फिल्में, शाहरुख और सलमान नहीं दिखेंगे इस साल

How many episodes are in Echo?

Echo show के है total पांच episodes जहाँ हर एपिसोड का average duration पैंतीस से चालीस मिनट का है। जहाँ हमें माया लोपेज यानी कि एको की कहानी समझाई जाएगी और किंग पिन से उसका रिश्ता क्या था? किंग पिंग की छोटी सी बैक स्टोरी माया की बैक स्टोरी एंड कैसे वो अपने से कनेक्ट करती है? वो सब आप इस सीरीज में देखोगे।

अब जब इसका ट्रेलर आया था तो बड़ी ही से हमारा उल्लू कार्ड दिया गया था कि भाई लोग आपको इसमें Daredevil भी दिखने वाला है उसके अच्छे खासे fight scenes भी होंगे वगैरह-वगैरह लेकिन पहले ही episode में dare devil की झलक दिखाकर खत्म कर दिया गया है even hawked भी आपको देखने को मिलेगा

But उसके लिए आपको हॉकाई सीरीज जो आई थी वो भी देखना जरूरी है क्योंकि first episode या even दूसरा भी connect करता है हॉकाई की स्टोरी से उस series के literally कुछ एक scenes उठाकर as it is इस series में दिखा और बखूबी जोड़े भी गए हैं ताकि दोनों में एक लिंक create हो सके। अब क्योंकि इस शो को sixteen प्लस की ratings मिली है

तो मुझे लगा था कि बस इसमें खून-खराबा वगैरह होगा इसलिए sixteen प्लस है लेकिन फर्स्ट एपिसोड शुरू होते ही कुछ नंगू-पंगू लोग आपके सामने दिखाई देते हैं and जिस तरीके से उन्हें शोकेस किया जा रहा था मैंने डबल चेक किया कि भाई मैं मार्वल का ही शो देख रहा हूँ या गलती से कुछ और लग गया है।

Echo वेब सीरीज रिव्यु हिंदी| Echo web series review Hindi
credit-socialmedia

वो scene through आउट the end of the series काफी अच्छे से किया गया है thank god जहाँ particularly आपको इस series में Maya के ancesters की story दिखाई गयी है जहाँ पाँच generations पहले जाकर story शुरू होती है even पूरे show के अगर हर episode के नाम भी देखोगे तो वो हर नाम Maya के ancesters के main lady का होता है and last episode का नाम खुद Maya है

यानी marvel want to showcase के पीढ़ी दर पीढ़ी जो powers Maya के ancestors के पास थी वो अब Maya के through आगे बढ़ेगी acting wise तो show में हर किसी ने बढ़िया काम है.

Who is the cast of Echo?

Lead characters like King Ping ज़बरदस्त जोकि absolutely टकला है, बंदे ने थैनॉस लेवल विलन की याद दिलाता है जिसमें brutality भी भर-भर के है

and एक emotional angle भी जो अपनों के बारे में सोचता भी है और अपनों को बिना सोचे मार भी सकता है। जब इस series का last episode आया तो मुझे पता नहीं क्यों वो थोड़ा बॉलीवुड style लगने लग गया था कि विलन ने हीरोइन की माँ-बहन को kidnap कर लिया है। अब heroin की मदद करने कुछ ऐसे लोग आएंगे जो emotionally उससे attached लड़ाई

होगी, हीरोइन जीतेगी, विलेन की हार वगैरह-वगैरह लेकिन still एक नॉर्मल शो के तौर पर आप इसे enjoy कर सकते हो। even though आप मार्बल के फैन नहीं भी हो या बहुत ज्यादा कुछ पता नहीं है और बस हॉकाई की series देख रखी है, तो भी आप इस शो को समझ सकते हो।

हालांकि ये मार्बल का कोई बहुत ultimate वर्क नहीं है। it’s just a spotlight show जिसके बारे में जानने या ना जानने से आगे आने वाले फिल्म से या series को समझ नहीं पाओगे, ऐसा नहीं होगा but still क्योंकि मार्बल है भाई, ये हर series या movies phase wise आगे बढ़ती रहती है and हर phase को इनकी movies and series के साथ कहीं ना कहीं किसी ना किसी तरीके से connect किया ही जाता है

तो marvel के बड़े वाले fans हो तो miss नहीं करना बाकी overall series sixteen plus है तो sixteen के अंदर हो तो ना देखे कोई एकदम vulgarity नहीं है इनके family के साथ भी ना देख पाओ देख सकते हो बस बच्चों को दूर रखना overall series one time watch जरूर है.

इस वैलेंटाइन डे पर रोमांस करेंगे शाहिद कपूर और कृति सेनन | Kriti sanon upcoming movie, Kriti sanon new movie