• Sat. Oct 5th, 2024

सोशल मीडिया से हो रहा बॉलीवुड के सितारों का नुकसान

सोशल मीडिया से हो रहा बॉलीवुड के सितारों का नुकसान

अभी तक आपने ये सुना था कि बॉलीवुड फिल्मों को पॉपुलर बनाने के लिए या हिट कराने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत important रोल प्ले करता है। जितने भी actors सोशल मीडिया पर अपने पिक्चर पोस्ट करते हैं, उनके बहुत सारे फॉलोवर बन जाते हैं, फिर वही लोग उनकी फिल्में देखने जाते हैं।

लेकिन दोस्तों अब ये भ्रम टूट रहा है। और उसका एक सबसे बड़ा कारण ये है कि सोशल मीडिया पर जो इमेज बनती है, अक्सर वो फिल्मों में निभाए गए किरदारों से कहीं होती है। इसका सबसे बड़ा खामियाजा उठा रही है जानवी कपूर। जाह्नवी कपूर ने जिस तरह के रोल्स अभी तक फिल्मों में किए हैं वो बहुत ज्यादा हॉट नहीं लगी है लेकिन अगर उनका सोशल मीडिया आप देखें तो वो काफी हॉट लुक के साथ पेश आती है।

किसी ने कहा भी है कि अगर आप चाहते हैं कि आप एक actor हैं और आपकी जो ऑडियंस है वो आपके किरदार में बिलीव करने लगे यानी पर्दे पर जैसा आपको देखे वो मानने लगे कि आप ऐसे ही हैं तो आपको सोशल मीडिया कम से कम दिखना चाहिए।

क्योंकि अगर सोशल मीडिया पर आप ज्यादा दिखने लगे और लोगों की एक इमेज आपकी बनने लगी दिमाग में कि ऐसे हैं और आपने फिर उससे अलग हटकर अगर किरदार किया तो लोग कन्विंस नहीं होते और इस वजह से क्या होता है आपकी फिल्म पीट जाती है लोग कहते हैं अरे इनकी इमेज तो ऐसी नहीं है सोशल मीडिया पर तो कुछ और दिखते हैं।

सालार और डंकी की हुई कॉर्पोरेट बुकिंग | Salar or Dunki ki corporate booking

इसी बारे में एक इंटरव्यू दिया है जानवी कपूर ने उन्होंने कहा है कि मुझे इसका बहुत नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि मैं जिस तरह की पिक्चर्स डालती हूं मीडिया पर और जिस तरह के रोल्स मुझे मिलते हैं उनमें आपस में कोई समानता नहीं है और इसीलिए मुझे लगता है कि सोशल मीडिया अब मेरी राह में रोड़ा है क्योंकि लोगों के दिमाग में एक particular image बन जाती है

और जाहिर है सोशल मीडिया ज्यादा देखा जाता है किसी भी फिल्म के comparison में फिल्म तो साल में दो या तीन बार आती है लेकिन सोशल मीडिया तो दिन में दस बार आता है यानी सोशल मीडिया एक बहुत ही सशक्त माध्यम बन गया है उन public figures के लिए जो कि अपने चेहरे को popular बनाना चाहते हैं साथ ही साथ वो उनके शो या फिल्मों के लिए नुकसान दायक भी साबित हो जाता है

सोशल मीडिया से हो रहा बॉलीवुड के सितारों का नुकसान

क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए उनकी एक खास तरह की इमेज बन जाती है। लेकिन उन्हें जो रोल मिलता है वो उससे अलग होता है और फिर लोग convince नहीं होते हैं। लोगों को लगता है कि भाई सोशल मीडिया पर तो ये करते हैं फिल्मों में ऐसा कर रहे हैं। कुछ conviction नहीं आता।

इस तरह का शिकार बहुत सी फिल्में रही हैं। आप याद कीजिए ट्यूबलाइट सलमान खान की फिल्म इसीलिए फ्लॉप हो गई थी क्योंकि सलमान खान की जो इमेज है ना वो बड़े rough tough tough की है और ट्यूबलाइट में जो वो थे वो किस तरह के किरदार में थे आपने देखा ही।

तो जो एक हीरो एक इमेज होती है आपकी लोगों के बीच जो पहचान बनती है अगर आप उससे मिलते-जुलते रोल करते रहें तब तो लोग accept करते हैं वरना लोग accept नहीं करते जैसे बहुत सारे हीरोज हैं जो कि गुटखे, पान, तंबाकू का एड करते हैं लेकिन जो नुकसान अक्षय कुमार को झेलना पड़ा वो किसी को नहीं झेलना पड़ा क्योंकि अक्षय कुमार ने अपनी इमेज वैसी बनाई है कि वो फिटनेस फ्रीक भाई गुटका तो अजय देवगन भी बेचते हैं और शाहरुख़ खान भी बेचते हैं

लेकिन लोगों का गुस्सा कहाँ उतरा अक्षय कुमार पर क्यों क्योंकि अक्षय कुमार ने वैसी इमेज बनाई थी तो सोशल मीडिया क्योंकि ज्यादा अह सशक्त माध्यम है, ज्यादा मजबूत माध्यम है और ज्यादा बड़ा माध्यम है इसलिए उसके जरिए जो इमेज बन जाती है वो जब फिल्मों में टूटती है तो लोग उसे एक्सेप्ट नहीं करते हैं हाल ही में जानवी कपूर को भी इसका एहसास हुआ है

और मुझे लगता है वाले समय में बहुत सारे बॉलीवुड के चेहरे ऐसे होंगे जो सोशल मीडिया से किनारा कर लेंगे या शायद उन्हीं मौकों पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते दिखेंगे जबकि उनकी कोई फिल्म आ रही हो क्योंकि अगर आप सोशल मीडिया पर पैरेलली एक अपनी इमेज बना लेते हैं तो फिर फिल्मों में उसे तोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है

और जाहिर है कमाई तो फिल्मों से हो रही है सोशल मीडिया तो प्रचार का ही माध्यम है या फिर आपको वहां पे ब्रांड मिल जाते हैं लेकिन ब्रांड भी तभी मिलते हैं जब आपकी फिल्में चलती हैं असली मामला ये है कि आपकी फिल्म चलनी चाहिए और फिल्म नहीं चलेगी तो फिर लोग इसी तरह आपको अस्वीकार करेंगे और फिर आपका career जो है वो डामाडोल हो जाएगा।

अमेरिका जा के अनुपमा कर रही है कौन सा काम? | Amerika ja ke Anupama kar rahee hai kaun sa kaam?