• Sun. Nov 24th, 2024

सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Salaar box office collection 4 days

सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Salaar box office collection 4 daysसालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Salaar box office collection 4 days

फिलहाल अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं तो वो है प्रभास यानी कि डायनासोर की फिल्म सलार की सलार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ इतिहास रचा नहीं बल्कि इतिहास बनाया है फिल्म को रिलीज हुआ आज सिनेमा घरों में चौथा दिन चल रहा है सलार फिल्म का जो तीन दिनों का वीकेंड था फ्राइडे, सैटरडे और संडे इसमें जो फिल्म ने कलेक्शन किया वो वाकई

रिकॉर्ड तोड़ और ऐतिहासिक किया लेकिन आज चौथा दिन है और ऐसा नहीं है कि आज working डे है आज पूरी तरह से holiday है क्योंकि आज क्रिसमस है और यहाँ आज अपने चौथे दिन भी ये फिल्म पूरी दुनिया से एक अच्छा खासा कलेक्शन करती हुई हमें नजर आ रही है। तो फिलहाल मैं आपसे बात करूंगा की फिल्म Salaar अपने पहले तीन दिनों में इंडिया के अंदर

टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही officially और फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने चौथे दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म का चार दिनों का टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा। अगर बात करें फिल्म सलार की तो सलार की मैं जितनी तारीफें करूं कम है क्योंकि सलार फिल्म

को लेकर फैंस पहले से ही बहुत ज्यादा crazy थे और अब से नहीं सालों से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब जब ये इंतजार खत्म हुआ है तो कुछ इस तरह खत्म हुआ है कि सलार ने बॉक्स ऑफिस पर जो इतिहास रचा जो रिकॉर्ड बना है शायद वो कभी किसी ने सोचे भी नहीं थे। जहाँ पहले ही दिन ये फिल्म तीसरी से बड़ी opener थी आपको बताता चलूँ कि एसएस राजा

मौली की फिल्म ने दो सौ तेईस करोड़ रुपए की opening करके सबसे पहला नंबर हासिल कर रखा है उसके बाद बाहुबली टू का नाम आता है और फिर तीसरे नंबर पर आती है प्रभास की सलाह और ये सिर्फ ओपनिंग की बात मैं कर रहा हूँ लेकिन उसके बाद दूसरे दिन का जो कलेक्शन रहा वो भी शानदार रहा और तीसरे दिन तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है

और आज चौथे दिन भी ये फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। आपको बताता चलूँ मैं कि प्रभास की फिल्म सलार जिसके डायरेक्टर थे प्रशांतिल वो डायरेक्टर है जिन्होंने केजीएफ चैप्टर वन, केजीएफ चैप्टर टू भी बनाए हैं। तो यहाँ पे अगर मैं फिल्म सलार की बात करूँ तो सलार फिल्म की जो स्टार कास्ट थी वो भी काफी बड़ी थी फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हसन जगापति

बाबू और पृथ्वीराज अहम किरदारों में नजर आए थे और फिल्म का बजट भी कोई कम नहीं था अच्छे खासे बजट में ये फिल्म बनी थी 425 करोड़ पे बजट है फिल्म का लेकिन 425 करोड़ दोनों पार्टों का है क्योंकि अभी आपने एक ही पार्ट देखा है अभी इस फिल्म का दूसरा पार्ट आना है लेकिन फ़िलहाल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो कहर बरपा रखा है वो वाकई काबिले तारीफ है।

क्योंकि मैं आपको बताता चलूँ कि नॉर्थ इंडिया में भी जहाँ शाहरुख खान की फिल्म डंक की सिनेमाघरों में खूब चल रही है। तो नॉर्थ इंडिया यानी कि हिंदी भाषा में भी ये फिल्म कलेक्शन करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं है। तो अगर मैं फिल्म के सालार के अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूँ तो अपने पहले दिन फिल्म का जो इंडिया में नेट कलेक्शन था वो 96 करोड़ रूपए था।

और वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में अपने पहले दिन one seven eight यानी कि 178 करोड़ सत्तर लाख रुपए की कमाई अपने पहले दिन ये फिल्म पूरे वर्ल्ड में कर चुकी थी फिर दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छे नंबर दर्ज किए और इंडिया में फिल्म का कलेक्शन रहा 56 करोड़ 35 लाख रुपए तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में जीरो करोड़ कर चुकी थी यानी कि 295 करोड़ सत्तर लाख रुपए की कमाई फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में कर ली थी

तीसरे दिन का जो collection रहा वो भी ऐतिहासिक रहा पूरे इंडिया से फिल्म ने 62 करोड़ रुपए की कमाई, तीसरे दिन, ये तीसरे दिन संडे का collection मैं आपको बता रहा हूँ तो अभी यहाँ पे आपको ध्यान देने की जरूरत है। फिल्म का जो इंडिया में नेट कलेक्शन है तीन दिनों का वो 214 करोड़ रुपए हो चुका है। तेलुगु भाषा में फिल्म ने कमा लिए हैं 141 करोड़ रुपए।

तमिल भाषा में फिल्म ने कमा लिए हैं 10 करोड़ रुपए। मलयालम भाषा में फिल्म ने कमा लिए हैं 6 करोड़ 85 लाख रुपए। और कनाडा लैंग्वेज में फिल्म ने कमा लिए हैं 3 करोड़ 5 लाख रुपए और हिंदी भाषा में फिल्म ने कमाए हैं 53 करोड़ 20 लाख रुपए।

तीन दिनों में तिरेपन करोड़ बीस लाख रुपए सिर्फ हिंदी भाषा यानी कि नॉर्थ इंडिया से कमाए हैं। सिर्फ तेलुगु ही नहीं बल्कि आप all over इंडिया यानी कि पैन इंडिया सुपरस्टार अगर किसी को कहा जाता है तो वो फिर Prabhas है। अब अगर मैं फिल्म के तीन दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूं तो 214 करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो चुके हैं।

वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में 415 कर चुकी है। जी हाँ ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड मैं आपको बता रहा हूँ सिर्फ तीन दिनों में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है फिल्म प्रभास की सलाह और ये अपने आप में बहुत बड़े नंबर है और बात करूंगा मैं चौथे दिन यानी कि आज की तो आज क्रिसमस का दिन है पूरी तरह से फिल्म ने हाउसफुल तो नहीं किए हैं लेकिन यहाँ पे फिर भी आज अपने चौथे दिन ये फिल्म 40 करोड़ रुपए की कमाई पूरे इंडिया से कर रही है

फिल्म की जो चार दिनों की टोटल कमाई है वो 254 करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो रही है तो वहीं फिल्म वर्ल्ड में लगभग 490 करोड़ रुपए कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले चार दिनों में ही सुपर हिट हो चुकी है लेकिन प्रभास की सलार यहाँ पे नहीं रुकने वाली अभी फिल्म को और कमाई करनी है

फिल्म अपने लाइफ टाइम में साल दो हजार तेईस में बॉलीवुड की और साउथ की तमाम बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़कर कम से कम बारह सौ, बारह सौ से तेरह सौ करोड़ पूरे लाइफ टाइम में ये फिल्म करने वाली है।

Salaar Box Office Collection 4 Days

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Friday]₹ 90.7 Cr [Te: 66.75 Cr ; Mal: 3.55; Ta: 3.75; Ka: 0.9; Hi: 15.75]
Day 2 [1st Saturday]₹ 56.35 Cr [Te: 34.25 Cr ; Mal: 1.75; Ta: 3.05; Ka: 0.95; Hi: 16.35]-37.87%
Day 3 [1st Sunday]₹ 62.05 Cr [Te: 35 Cr ; Mal: 1.55; Ta: 3.2; Ka: 1.2; Hi: 21.1]10.12%
Day 4 [1st Monday]₹ 31.84 Cr **
Total₹ 240.94 Cr

सालार 3 दिन vs डंकी vs एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। Salaar 3 Days vs Donkey vs Animal Box Office Collection

ये है डंकी की असली कहानी | ye hai Dunki ki asalee kahani