• Thu. Nov 21st, 2024

सालार 3 दिन vs डंकी vs एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। Salaar 3 Days vs Donkey vs Animal Box Office Collection

सालार 3 दिन vs डंकी vs एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। Salaar 3 Days vs Donkey vs Animal Box Office Collection

पिछले एक महीने से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही सुपरस्टार रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनीमाल आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे वीकेंड में भी रुकने का नाम नहीं ली और  इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज अपने चौबीस दिनों में कितने करोड़ की कमाई कर ली है,  

यहाँ पर सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म डंकी के चार दिनों के इंडियन और वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections के बारे में और करने वाले हैं  ribbon star Prabhas की film Salaar के तीन दिनों के box office collections के बारे में और जानने वाले हैं कि इन तीनों ही फिल्मों में आज Indian box office की बाज़ी कौन मार रहा है Animal क्या box office पर

सारे records को तोड़ेगी या नहीं  सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं Animal के ही box office collections के बारे में जैसे कि Indian box office पर A दिसंबर को release किया गया था और  इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर historical opening ली थी और बॉलीवुड इतिहास के दूसरी सबसे बड़ी opener

बनी अपने पहले ही दिन इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ और दुनिया भर में 117 करोड़ रूपए की historical opening लेने वाली animal ने तीन ही दिनों में 200 करोड़ रूपए के आंकड़े को इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर पार किया तो वहीं  दुनिया भर में ये फिल्म 300 करोड़ रूपए सिर्फ तीन ही दिनों में कमा चुकी थी audience की तरफ से मिलने वाले

शानदार की वजह से  इस फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में 337 करोड़ 58 लाख इंडिया से कमाए और दुनिया भर से 563 करोड़ रुपए कमाए। दूसरे हफ्ते भी  इस फिल्म के collections Gadar 2 जवान और पठान से ज्यादा रहे और इस फिल्म ने 140 करोड़ अपने दूसरे हफ्ते में कमाए। तो वहीं  अपने तीसरे हफ्ते के भी collections इस फिल्म के काफी अच्छे रहे और इस फिल्म ने 54 करोड़ 45 लाख रुपए कमाए।

इन 54 करोड़ 45 लाख रुपए के साथ ही ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 525 करोड़ के आंकड़ों को पार करके Gadar 2 के lifestyle collection को पीछे कर चुकी थी तो वहीं  अपने 22 दिन box office पर Salaar और डंकी से मिल रहे competition के बावजूद भी इस फिल्म ने कमाए 1 करोड़ 15 लाख रूपए अपने तेईसवें दिन 2 करोड़ रूपए कमाए तो वही  ये film आज अपने चौबीसवें दिन भी box office पर 2.5 करोड़ रूपए की कमाई कर रही है

ऐसे में इस film का जो total collection वो Indian net box office पर जहाँ 537 करोड़ रूपए का हो चूका होगा और  ये film अब मात्र 600 करोड़ रूपए और ये फिल्म पठान के भी ऑल इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे कर चुकी होगी. वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर  ये फिल्म 8 सौ 80 करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी है और उम्मीदें है  कि इस फिल्म का लाइफ टाइम 900 करोड़ रुपए के आंकड़ों को आसानी से पार कर देगा.

बताते चलें  आपको कि एनीमल इंडियन सिनेमा की वन ऑफ द बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और इस फिल्म ने बजरंगी भाईजान पीके गादर 2 और जवान जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ा है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म डंकी के बॉक्स ऑफ के बारे में जो कि  इस हफ्ते रिलीज होने वाली एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है और  इस फिल्म के लीड में आपको सुपरस्टार शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आए हैं

जी हाँ  आप सभी को बताते चलें कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनने वाली डंकी जो कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग साढ़े चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी इस फिल्म ने  इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी ड्रामा फिल्मों में एक बेस्ट ओपनिंग ली और लगभग 29 करोड़ 20 लाख रुपए कमाए वहीं  अपने दूसरे दिन भी इस फिल्म के collections में काफी अच्छा hold देखने को मिला और इस फिल्म ने 20 करोड़ 12 लाख रुपए कमाए।

Salaar जैसी बड़ी फिल्म से मिल रहे competition के बावजूद भी इस फिल्म के जो collections थे वो बीस करोड़ से नीचे नहीं आए और इस फिल्म ने अपने तीसरे दिन एक बार फिर से 26 percent की growth दिखाते हुए 26 करोड़ रुपए कमाए। तो वहीं  ये फिल्म आज अपने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा trend कर रही है

और आज के collections के साथ ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शामिल हो रही है। जी हाँ  सभी को बताते चलें कि सुपरस्टार शाहरुख खान की इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छे रिवीज़ मिलते हुए नजर आ रहे हैं क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को अच्छी रेटिंग्स दी है यही वजह है कि इस फिल्म के आज अपने चौथे दिन के collections 30 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करते हुए नजर आ रहे हैं

और ये फिल्म चार ही दिनों में 104 करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी होगी तो वहीं  वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections की बात की जाए तो  world wide box office पर ये फिल्म आज 210 करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर रही है यह फिल्म  मात्र 85 से 100 करोड़ के बजट के साथ बनाई गई थी ऐसे में  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट फिल्म बन चुकी है

लेकिन अगर बात की जाए यहां पर फिल्म Salaar के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो  जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सालार जो कि एक एक्शन थ्रीलर फिल्म में है और  इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से धमाकेदार रिस्पांस मिलता हुआ नजर आया है इस फिल्म का डायरेक्शन किया है प्रशांत निल ने सुपर स्टार प्रभात जो कि इस फिल्म में violence अवतार में नजर आए हैं

और  डायनासोर की तरह वो भी इस फिल्म में विलेंस मारते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के box office की तो  लगभग 4 हजार screens पर release होने वाली सलाह ने भी अपने पहले ही दिन दुनिया भर के box office पर historical 178 करोड़ रुपए कमाए और सभी की बोलती बंद कर दी जो कि बोल रहे थे कि ये फिल्म box office पर कुछ भी खास कमाई नहीं कर पाएगी

लेकिन  इस फिल्म के अपने पहले दिन के जो collections थे वो सभी hatters का मुँह बंद करने में कामयाब रहे अपने दूसरे दिन भी  इस फिल्म ने box office पर काफी अच्छा trend किया और इस फिल्म के दूसरे के भी collections 117 करोड़ रुपए के आंकड़ों को touch करने में कामयाब रहे और सिर्फ दो ही दिनों में ये film 296 करोड़ रूपए कमा चुकी थी

लेकिन  अपने आज तीसरे दिन के भी collections box office पर काफी शानदार आ रहे है और  ये film आज अपने तीसरे दिन भी दुनिया भर के box office पर 100 करोड़ रुपए के आंकड़ों को आसानी से touch कर रही है और आज 120 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है ऐसे में  इस film का तीन ही दिनों का जो collection है

वो 400 करोड़ रुपए के आंकड़ों को आसानी से पार कर होगा और लगभग 416 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ही सुपरस्टार प्रभास की ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी होगी  बताते चले आपको कि प्रभास की फिल्म सलार को हिंदी में भी काफी अच्छा response मिलता हुआ नजर आ रहा है

हिंदी netbox office पर इस फिल्म ने अपने पहले दिन जहाँ 16 करोड़ रुपए की opening ली वो भी मात्र 1600 स्क्रीन्स पर तो वहीं  अपने दूसरे दिन इस फिल्म के collections 19 करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करने में कामयाब रहे अपने तीसरे दिन यानी कि भी इस film के collections में काफी अच्छा trend देखने को मिल रहा है

और  ये film आज Hindi net box office पर 24 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है और लगभग तीन ही दिनों में 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी होगी Shah Rukh Khan की film Dunki से मिल रहे competition के बावजूद भी  अगर 200 करोड़ रुपए के club में Hindi box office पर शामिल हो जाती है तो ये confirm हो जाएगा कि ये film 1000 करोड़ के club में दुनिया भर में भी शामिल हो जाएगी |

Dunki-4-days-vs-salaar-3-days-box-office-collection

ये है डंकी की असली कहानी | ye hai Dunki ki asalee kahani