इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई कर रही फिल्म सलार के दो दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शनस अपडेट होकर आ चुके हैं और ये फिल्म आज अपने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करती हुई नजर आ रही है लेकिन क्या ये फिल्म अपने शुरुआती दो दिनों में केजीएफ चैप्टर टू के वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर पाई है या नहीं इस
फिल्म का comparison करने वाले हैं हम लोग यहाँ पर प्रशांत निल की ही फिल्म केजीएफ chapter two के दो दिनों worldwide box office से और जानेंगे कि इन दोनों ही फिल्मों में किस फिल्म ने box office की बाजी मारी है सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते है Indian cinema की one of the biggest grocer फिल्मों में से एक KGF chapter two
के box office collections के बारे में जिससे की Indian box office पर last year ही release किया गया था और इस film के lead में आप रॉकिंग स्टार यश के साथ बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त, श्री निधि शेट्टी और रवीना टंडन नजर आई थी प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म दो चैप्टर में बनने वाली फिल्म थी जिसके सेकंड पार्ट को इंडियन बॉक्स ऑफिस
पर लगभग नौ हजार स्क्रीन्स मिली थी और इन नौ हजार स्क्रीन्स पर इस फिल्म ने जहाँ अपने पहले ही दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तो हिस्टोरिकल ओपनिंग ली ही थी साथ ही साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कन्नाड़ा सिनेमा की सबसे बड़ी opener साबित हुई अगर बात की जाए बॉक्स ऑफिस तो बताते चलें आपको कि मात्र 100 करोड़ रुपए के bought से बनने वाली KGF
2 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले ही दिन 167 करोड़ रुपए की हिस्टोरिकल ओपनिंग ली जो कि एक तरह से इंडियन सिनेमा की थर्ड बिगेस्ट ओपनर थी और ट्रिपल और बाहुबली टू के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड केजीएफ चिप्टर टू के पास ही था इस फिल्म ने अपने पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी 54 करोड़ रुपए कमाए थे जो कि एक तरह से
उस वक्त तक बॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनिंग थी लेकिन अब इनके collections की बात की जाए तो audience की तरफ से मिलने वाले शानदार reviews और जिस तरह का high और craze KGF चिप्टर two का था उसकी वजह से ये फिल्म अपने दूसरे दिन भी दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करने में कामयाब रही और इस फिल्म के अपने दूसरे दिन के
भी collections 128 करोड़ पचास लाख रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे ऐसे में ये फिल्म दो ही दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 290 करोड़ रुपए कमा चुकी थी अगर बात की जाए हिंदी की तो अपने दूसरे दिन इस फिल्म ने हिंदी में 47 करोड़ रुपए कमाए और अपने दो ही दिनों में ये फिल्म हिंदी में भी 100 करोड़ रुपए कमा चुकी थी बता दें आपको
कि केजीएफ चैप्टर टू कनाडा सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म बनी थी जिसने कि अपने सिर्फ दो ही दिनों में 290 करोड़ रुपए के आंकड़े को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पार किया और केजीएफ चैप्टर वन के लाइफटाइम कलेक्शन को ये फिल्म सिर्फ दो ही दिनों में पीछे कर चुकी थी लेकिन अगर बात की जाए तीसरे दिन की तो केजीएफ ने अपने तीसरे दिन भी Indian
box office के साथ साथ दुनियाभर के box office पर कई सारे records को तोड़ा इस film ने Hindi में जहाँ अपने तीसरे दिन 43 करोड़ रूपए की कमाई की तो वही दुनिया भर से ये film 117 करोड़ रूपए कमाने में कामयाब रही और एक सौ सत्रह करोड़ के साथ ही इस film का तीन दिनों का worldwide box office पर collection 407 करोड़ रूपए का हो चूका था
और इसी के साथ ये film Indian cinema की सबसे fast चार सौ करोड़ के club में शामिल होने वाली दूसरी बड़ी film बन चुकी थी लेकिन अगर बात की जाए लाइफ टाइम की तो केजीएफ चैप्टर टू को ऑडियंस की तरफ से खूब पसंद किया गया. इस फिल्म का एक्शन विजुवल्स और डायलॉग्स को ऑडियंस एन्जॉय कर रही थी यही वजह है कि इस फिल्म ने अपने तीन दिनों में
407 करोड़ रुपए कमाए और लाइफ टाइम में 1250 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म सलार के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जैसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसी हफ्ते रिलीज किया गया है और इस फिल्म का क्रैश डंकी जैसी बड़ी फिल्म हुआ है लेकिन प्रशांत नियल और सुपरस्टार प्रभास की ये फिल्म इंडियन
बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ध्रिवर के बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है और अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के भी बॉक्स ऑफिस collections की तो बताते चले आपको कि इस फिल्म के लीड में आपको सुपरस्टार प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन और जगपति बाबू नजर आए हैं इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए का है
वहीं all over इंडिया में इस फिल्म को मात्र साढ़े चार हजार स्क्रीन्स ही दी गई यानी कि KGF chapter two से लगभग चार हज़ार screens इस film को India में कम मिली है बात की जाए इस film की अगर box office की तो अपने पहले ही दिन इस film ने दुनिया भर के box office पर तो historical opening ली और KGF chapter two के 167 करोड़ रुपए के
records को तोड़ते हुए इस film ने कमाए एक सौ अठहत्तर करोड़ सत्तर लाख रुपए जो कि एक तरह से one of the biggest opening है और triple और Baahubali के बाद इस film ने तीसरा स्थान पा लिया था लेकिन अगर बात की जाए Hindi की हिंदी में इस फिल्म के collections 16 करोड़ के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे जो कि केजीएफ चिप्टर two
के first डे collections से काफी कम है लेकिन अगर बात की जाए दूसरे दिन की तो अपने दूसरे दिन भी इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जहाँ बीस करोड़ रुपए के आंकड़ों को छुआ है तो वहीं worldwide box office ऑफिस पर ये फिल्म 117 करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करने में कामयाब रही है इसी के साथ इस फिल्म के दो दिनों के worldwide box office
ऑफिस पर जो collections अपडेट होकर आए हैं वो रहे हैं 295 करोड़ लाख रुपए के और ये फिल्म केजीएफ चैप्टर टू के दो दिनों के 290 करोड़ रुपए कलेक्शन से लगभग 5 करोड़ ज्यादा है बताते चले आपको कि सालार को all over इंडिया में अपने पहले दिन तो काफी बड़ी opening मिली लेकिन अपने दूसरे दिन केजीएफ चैप्टर two ने एक सौ अठाईस करोड़ कमाए थे
और सालार ने कमाए हैं 117 करोड़ रुपए अब बात की जाए इस फिल्म के तीसरे दिन की तो ये फिल्म आज अपने तीसरे दिन भी दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को आसानी से टच रही है जिसमें इस फिल्म के हिंदी से collections 25 करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच कर रहे हैं। तेलगु से इस फिल्म के collections लगभग 48 करोड़ रुपए
के आ रहे हैं। तो वहीं दुनिया भर में ये फिल्म 115 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है। ऐसे में इस फिल्म के तीन दिनों के जो वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर collections थे वो भी 410 करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच कर चुके होंगे। तो वहीं के भी जो तीन
दिनों के collections थे वो 407 सात करोड़ रुपए के थे। ऐसे में अभी तो चैप्टर टू के तीन दिनों के कलेक्शन से आगे है लेकिन अब लाइफ टाइम में देखना यही है कि क्या केजीएफ चैप्टर टू को पीछे करते हुए सालार इंडियन सिनेमा की बिगेस्ट ग्रोसर बन पाती है या नहीं आपको क्या लगता है.
ये है डंकी की असली कहानी | ye hai Dunki ki asalee kahani
अमेरिका जा के अनुपमा कर रही है कौन सा काम? | Amerika ja ke Anupama kar rahee hai kaun sa kaam?