• Sat. Oct 5th, 2024

12वीं फेल से रंग दे बसंती तक! मनोरंजन और प्रेरणा से भरपूर हैं ये फिल्में

12वीं फेल से रंग दे बसंती तक! मनोरंजन और प्रेरणा से भरपूर हैं ये फिल्में

12 जनवरी को मनाया जा रहा है यूथ डे ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ साथ मोटिवेशन दिया एजुकेट किया, आज कल फ़िल्में और सीरीज आम आदमी के लाइफ का एक नाम हिस्सा बन चुकी है पॉलिटिक्स हो या फिर कॉमेडी या फिर हिंदी फिल्मों के जरिये थिएटर्स में जा रहे दर्शकों को एजुकेट करना हर तरह की मूवी इंडियन सिनेमा में बनती आई है फिल्मों में बच्चों से लेकर यूथ और बुजुर्गों हर किसी पर डीप असर छोड़ा है 12 जनवरी को हर साल यूथ डे मनाया जाता है.

Gadar 2 के बाद अब Sunny Deol ने इस फिल्म के लिए की तौयारी शुरू होगा बड़ा धमाल

ऐसे में बॉलीवुड में भी कई फ़िल्में हैं जो सिर्फ पैसा कमाने के मोटिव के साथ नहीं बनती है बल्कि ये फ़िल्में अपनी कहानी से उन्हें एजुकेट करते हुए उनको एक सही डायरेक्शन देने की तरफ भी बढ़ती है बनाई जाती है ऐसे में आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने समाज में कुछ पॉज़िटिव योगदान दिया है.

From 12th Fail to Rang De Basanti ! These films are full of entertainment and motivation
From 12th Fail to Rang De Basanti ! These films are full of entertainment and motivation

रंग दे बसंती

आमिर खान और शरमन जोशी और फ़िल्म रंग दे बसंती हिंदी सिनेमा की यादगार फ़िल्मों में से एक रही है राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस फ़िल्म से लोगों को एंटरटेन किया लेकिन इसके साथ ही वो इस फ़िल्म के हाथ लोगों को एजुकेट भी करने का काम कर चुके हैं.

12वीं फेल

विक्रांत मेसी की फ़िल्म 12वीं फेल का नाम हर किसी की जुबान पर है इस फ़िल्म के जरिए विधु विनोद चोपड़ा ने लोगों को आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की सच्ची कहानी दिखाई थी अक्सर अपने सपनों को छोड़कर हार मानकर बैठ जाने वाले यूथ के लिए बारे में फेल एक बहुत बड़ा मैसेज है जो क्लियरली ये दिखाता है की अगर लाइफ में कुछ करने का जज्बा है तो उसके आगे स्ट्रगल जैसी चीज़ बहुत ही छोटी है.

हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन का कितना रहा

छिछोरे

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर छिछोरे भी यादगार फिल्मों में से एक रही है ये फ़िल्म भी स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे स्टडी के प्रेशर में आकर सु*साइड जैसे बड़े फैसले बिना सोचे समझे ले लेते हैं ये फ़िल्म उसी के प्रति दर्शकों को एजुकेट करती है सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर सवारा छिछोरे आज के यूथ को ये मैसेज सीधे तौर पर देती है कि फेल होने से जिंदगी खत्म कर लेना कोई समझदारी का काम नहीं है.

थ्री इडियट्स

राजकुमार हिरानी की फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत यही रही है कि उनकी फ़िल्में दर्शकों को सिर्फ एंटरटेन नहीं बल्कि एजुकेट भी करती हैं चाहे फिर वो पीके हो या फिर थ्री इडियट्स हो थ्री इडियट्स यूथ को ये बात भी सिखाती है कि डर आपके हौसलों का सबसे बड़ा दुश्मन होता है.

रा वन 2 की आधिकारिक घोषणा, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण

धक धक

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फ़िल्म धक धक को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था इस फ़िल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दिया मिर्जा और संजना सांघी ने मेन लीड निभाई थी इस फ़िल्म ने भी दर्शकों को खूब मोटिवेट करने का बीड़ा उठाया.

फिलहाल आप क्या कहेंगे इन फिल्मों पर हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें