• Sun. Nov 24th, 2024

गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन का कितना रहा | Guntur Kaaram Box Office Collection Day 4

गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन का कितना रहा | Guntur Kaaram Box Office Collection Day 4

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 4: सुपरस्टार महेश बाबू के गुंटूर कारम को बॉक्स ऑफिस पर लगे हुए एक व 4 दिन पूरे हो रहे हैं और ये फ़िल्म अपने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर डाली है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म गुंटूर कारम के चार दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो गुंटूर कारम एक तेलुगू फ़िल्म है और इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है त्रिविक्रम श्रीनिवास ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहा है सुपरस्टार महेश बाबू, श्रीलीला.

बाप मूवी टीजर नया अपडेट, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, सनी देओल

और इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज हो चुके हैं 4 दिन और फ़िल्म ने चार दिनों में अच्छी खासी कमाई कर ली है जी हाँ सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि गुंटूर कारम ने इस साल की इंडियन फिल्मों की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था लेकिन फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में ड्रॉप आया तीसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में हल्की सी ग्रोथ आई लेकिन चौथे दिन संक्रांति की छुट्टी होने के बावजूद भी इस फ़िल्म के कलेक्शन चौथे दिन थोड़े कम हो चुके है.

Don 3 | Interesting Facts | Ranveer Singh | Boman Irani| Kiara | Farhan Akhtar

जी हाँ अगर बात करें यहाँ पर गुंटूर कारम के चार दिनों के डिटेल कलेक्शन के बारे में तो इस फ़िल्म ने अपने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन 53 करोड़ का किया था वहीं दूसरे दिन 19 करोड़ 30 लाख रूपये का तीसरे दिन संडे था और फ़िल्म ने तीसरे दिन इंडिया से नेट कलेक्शन 21 करोड़ 80 लाख रूपये का किया हालांकि आज फ़िल्म को जो की ओक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले काफी ज्यादा ड्रॉप हो चुकी है वहीं आफ्टरनून इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग भी एक तरह से ठीक ठाक है.

Guntur Kaaram Box Office Collection Day 4
Guntur Kaaram Box Office Collection Day 4

तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक गुंटूर कारम फ़िल्म अपने चौथे दिल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है 13 करोड़ 50 लाख रूपये का और इसी के साथ गुंटूर करम का चार दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 107 करोड़ 60 लाख रूपये का हो चुका है वहीं इंडिया ग्रोस कलेक्शन 128 करोड़ 25 लाख रूपये बताना चाहूंगी फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट से 42 करोड़ 85 लाख रूपये की कमाई की है और इसी के साथ गुंटूर कारम का चार दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 171 करोड़ 10 लाख रूपये का हो चुका है.

गुंटूर कारम vs कैप्टन मिलर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन का कितना रहा

जी हाँ फ़िल्म चार दिनों में दुनिया भर में 170 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं बताना चाहूंगी गुंटूर कारम फ़िल्म का जो बजट है वो है 150 करोड़ रूपये का यानी की फ़िल्म बजट से ज्यादा कमाई चार दिनों के अंदर कर चुकी है अब देखते है कि ये फ़िल्म आने वाले समय में और कितना कलेक्शन करती है वैसे ये फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.